किश्तवाड़ हिंसा की न्यायिक जाँच: उमर अब्दुल्ला

कार्रवाई करती पुलिस
इमेज कैप्शन, किश्तवाड़ में दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई थी

जम्मू कश्मीर की सरकार ने ईद के दिन जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में हुई हिंसा की घटनाओं की न्यायिक जाँच कराने का फैसला किया है.

राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर बताया कि सरकार इस घटना की न्यायिक जाँच कराएगी.

उन्होंने बताया कि घटना की जाँच हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जज से कराई जाएगी. मुख्यमंत्री के मुताबिक़ घटना की जाँच रिपोर्ट को उनकी सरकार सार्वजनिक करेगी.

किश्तवाड़ में ईद के दिन दो समुदायों के बीच हुई झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे. इसके बाद वहाँ प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया था.

'पूर्वनियोजित हिंसा'

इस घटना के विरोध में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 48 घंटे के बंद का आयोजन किया था. इस दौरान जम्मू में प्रदर्शनकारियों ने हिंसा की. इसके बाद जम्मू में भी कर्फ्यू लगा दिया गया.

किश्तवाड़ की हिंसा के बाद जम्मू संभाग के कुछ अन्य शहरों में भी कर्फ्यू लगा हुआ है.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि किश्तवाड़ की हिंसा पूर्व नियोजित थी. विपक्षी दलों पर उन्होंने किश्तवाड़ की हिंसा पर राजनीति करने का आरोप लगाया था.

उन्होंने कहा था कि राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए राज्य में 2008 जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>