भारतीय गोलीबारी में दो सैनिक घायल: पाकिस्तान

पुंछ एलओसी पर भारतीय जवान

पाकिस्तान ने दावा किया है कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की फायरिंग में उसके दो सैनिक ज़ख़्मी हुए हैं.

पाकिस्तान का ये बयान ऐसे समय में आया है जब नियंत्रण रेखा पर हुए हमले में पांच भारतीय सैनिकों की मौत पर भारत में बेहद नाराज़गी है.

पाकिस्तान के एक सैनिक अधिकारी ने बताया है कि दोनों देशों की सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा पर तनाव को लेकर हॉटलाइन पर बात की है.

अधिकारी ने पाकिस्तानी सैनिकों के घायल होने के लिए ‘बगैर किसी उकसावे के' भारत की ओर से की गई फायरिंग को ज़िम्मेदार ठहराया है.

पढ़िए : <link type="page"><caption> गोलीबारी में पांच भारतीय सैनिकों की मौत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/08/130806_poonch_firing_tb.shtml" platform="highweb"/></link>

हॉटलाइन पर बात

श्रीनगर से बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर के मुताबिक़ भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया है कि बुधवार को कमालकोट उरी में राजा चौकी, पाथेर चौकी और बुचर चौकी में पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया.

सूत्रों के मुताबिक़ 'भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग की. गोलीबारी में जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है'.

गोलीबारी की ताज़ा घटना से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है.

भारत का कहना है कि मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से ‘आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना की पोशाक पहने लोगों के हमले’ में उसके पांच सैनिक मारे गए.

पाकिस्तान ने ऐसी किसी कार्रवाई में शामिल होने से इनकार किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>