हिंदू हूँ, राष्ट्रवादी हूँ, राष्ट्रवादी हिंदू हूँ: दिग्विजय

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि वो हिंदू राष्ट्रवादी नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी हिंदू हैं. बीबीसी हिंदी के फेसबुक पन्ने पर लाइव चैट के दौरान उन्होंने ये बात कही.
कुछ दिनों पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा का था, "मैं हिंदू हूँ, राष्ट्रवादी हूँ और हिंदू राष्ट्रवादी हूँ."
शनिवार को बीबीसी हिंदी के पाठकों ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से फेसबुक के माध्यम से सीधे सवाल किए.
<link type="page"><caption> दिग्विजय के ट्वीट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/07/130711_mp_digvijay_tweet_sk.shtml" platform="highweb"/></link>
दिग्विजय सिंह से चैट के दौरान पूछा गया कि क्या वो अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे तो उन्होंने कहा, "राम कण कण में व्याप्त हैं और मैं टीकमगढ़ में राम के कनक मंदिर में जाता रहा हूँ. ईश्वर सब जगह है उसे एक स्थान पर सीमित करना ठीक नहीं है."
सोच समझ कर बोलता हूँ
राजन कुमार सिंह ने पूछा कि क्या कांग्रेस के पास गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने कि लिए गुजरात के दंगे ही इकलौता मुद्दा है?
इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा, "विकास की ही बात करें तो कोई ऐसा सूचकांक नहीं है जिसके अनुसार गुजरात नंबर वन हो. बात विदेशी निवेश की हो, या मानव संसाधन विकास की. सामाजिक क्षेत्र में किए जाने वाले सरकारी खर्च में भी वो पीछे हैं. मोदी के आने के बाद गरीबी बढ़ी है, घटी नहीं है."
कुमार संदीप ने पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी ने दिग्विजय सिंह को लोगों को लड़ाने के लिए छोड़ा हुआ है? उनकी बात से बात बन जाए तो ठीक वरना ये उनकी निजी राय कह दी जाती है.
जवाब में दिग्विजय सिंह कहते हैं, "मेरा कोई बयान कांग्रेस की विचारधारा और नीति के खिलाफ नहीं होता है. मैं जो कहता हूँ कि बिना सोचे समझे नहीं कहता हूँ."
<link type="page"><caption> दिग्विजय के 'तीर'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/05/130513_digvijay_court_dp.shtml" platform="highweb"/></link>
शैलेश शर्मा ने सवाल किया, "दिग्विजय जी, 'बच्चा बच्चा राम का, राघवजी के नाम का', क्या ये न्यायोचित है."
इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा, "मैं राघवगढ़ का रहना वाला हूँ और राघवजी मेरे इष्टदेव हैं. हमारे गांव में जय राघवजी की कहते हैं. विकृत मानसिकता के लोगों ने राघवजी का नाम मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री के साथ जोड़ दिया है. मेरा ट्वीट ईष्टदेव राघजवी के लिए था, न कि राघवजी वित्त मंत्री."
अगला प्रधानमंत्री कौन

दीपक के मित्रा ने पूछा, "कांग्रेस इतने घोटाले करने के बावजूद क्या 2014 में चुनाव जीतने की उम्मीद करती है?"
दिग्विजय सिंह ने जवाब दिया, "कौन सी सरकार है जिसके राज में घोटाले नहीं हुए लेकिन इस सरकार ने घोटाले करने वालों पर कार्रवाई की है. चाहे मंत्री हो, सांसद हो या कोई अधिकारी हो. सबके खिलाफ कार्रवाई हुई है."
ठाकुर दिलीप सिंह ने पूछा, "कांग्रेस की तरफ से अगला प्रधानमंत्री कौन होगा."
कांग्रेस नेता ने कहा, "हम पहले से किसी की घोषणा नहीं करते हैं. प्रजातांत्रिक प्रणाली में प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री पहले से घोषित नहीं होता है. इसका फैसला बहुमत मिलने पर नवनिर्वाचित सांसदों और विधायकों पर छोड़ा जाता है."
सैयद सूफियान ने पूछा, "कांग्रेस पूर्ण बहुमत से क्यों नहीं जीतती है, क्या पार्टी में मजबूत नेताओं की कमी है."
दिग्विजय ने कहा, "साल 2009 के बाद जितने भी हमने चुनाव लड़े हैं, दो राज्यों को छोड़ कर सब जगह हमारा वोट प्रतिशत और सीटें बढ़ी हैं."
लेकिन ऐसा क्यों है कि मोदी हर किसी मामले में आगे हैं और राहुल पीछे नजर आते हैं. अब बात चाहे सोशल मीडिया की हो या फिर मीडिया की.
दिग्विजय कहते हैं, "ये मीडिया के पहलवान हैं, सोशल मीडिया के पहलवान है. जमीनी पहलवान नहीं हैं. अगर वो जमीनी पहलवान होते तो गुजरात के बाहर नतीजों पर वो हावी होते, जो वो नहीं हैं."
प्रेम जायसवाल ने पूछा कि अगर भाजपा मोदी को और कांग्रेस राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए उतारती है तो क्या उनके बीच लाइव डिबेट होगी.
दिग्विजय सिंह ने कहा, "कांग्रेस के पास हम लोग हैं ना. मैं हूँ, शीला दीक्षित हैं, तरुण गोगोई हैं. पहले हमसे बहस करें. नरेंद्र मोदी जहां जहां, जिस विषय पर चाहें, दिग्विजय उनसे बहस करने को तैयार है."
रैपिड फायर
इस लंबी लाइव चैट के आखिर में दिग्विजय सिंह के साथ रैपिड फायर राउंड किया गया जो इस तरह रहा.
बीबीसी: क्या आप हिंदू हैं?
दिग्विजय सिंह: निश्चित.
बीबीसी: क्या आप राष्ट्रवादी हैं?
दिग्विजय सिंह: निश्चित
बीबीसी: क्या आप हिंदू राष्ट्रवादी हैं?
दिग्विजय सिंह: मैं राष्ट्रवादी हिंदू हूँ. मैं राष्ट्रवादी भारतीय हूँ.
बीबीसी: हिंदू राष्ट्रवाद से क्या समस्या है?
<link type="page"><caption> दिग्विजय सिंहं के बयान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/01/130122_digvijay_hafeez_pp.shtml" platform="highweb"/></link>
दिग्विजय सिंहः अगर आप कहेंगे हिंदू राष्ट्रवादी, तो मुसलमान कहेगा मैं मुसलमान राष्ट्रवादी हूँ, सिख कहेगा मैं सिख राष्ट्रवादी हूँ, कोई कहेगा मैं ईसाई राष्ट्रवादी. इसलिए धर्म को राष्ट्रवादिता के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
बीबीसी: क्या आप अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे?
दिग्विजय सिंह: मैं भगवान राम को हर जगह पाता हूँ. राम के अनेक मंदिर हैं और कनक मंदिर सबसे बेहतर मंदिर है जो टीकमगढ रियासत का है. वहां मैं कई बार जा चुका हूँ. राम कण कण में है उसे एक स्थान पर सीमित करना ठीक नहीं है.
बीबीसी: भारत के प्रधानमंत्री कब तक बन पाएंगे?
दिग्विजय सिंह: मैं भारत का प्रधानमंत्री बन ही नहीं सकता हूँ. मैं जानता हूँ कि मेरी काबलियत कितनी है और मैं खुद को उसी दायरे में रखता हूँ.
बीबीसी: अगर आप नरेंद्र मोदी से अचानक टकरा जाएं तो उनसे आप क्या कहेंगे?
दिग्विजय सिंहः नमस्कार
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












