बिना फ़ोटो पहचान पत्र के 'नहीं मिलेगा तेज़ाब'

acid attack
इमेज कैप्शन, तेज़ाब से हमलों पर सुप्रीम कोर्ट की सख़्ती के बाद केंद्र सरकार हरकत में आई.

महिलाओं पर तेज़ाब से हो रहे हमलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने खुले बाज़ार में तेज़ाब की बिक्री के नियम सख़्त करने का प्रस्ताव रखा है.

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में नियमों का जो मसौदा रखा है, उसमें बताया गया है फ़ोटो पहचान पत्र और निवास प्रमाण के बिना तेज़ाब नहीं ख़रीदा जा सकेगा. यही नहीं, तेज़ाब की बिक्री के लिए दुकानदार को भी लाइसेंस लेना होगा.

केंद्र सरकार ने अपने प्रस्ताव में यह भी कहा है कि अब <link type="page"><caption> तेज़ाब को ज़हर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130308_acid_attack_main_va.shtml" platform="highweb"/></link> की श्रेणी में रखा जाएगा.

सरकार ने खुले बाज़ार में <link type="page"><caption> तेज़ाब की बिक्री</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130308_acid_availabiltiy_va.shtml" platform="highweb"/></link> को नियंत्रित करने के उपायों पर एक हलफ़नामा और इसकी ख़रीद-बिक्री को लेकर नियमों का मसौदा मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल किया.

अगली सुनवाई 18 को

नौ जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को फटकार लगाई थी कि वे खुले बाज़ार में तेज़ाब की बिक्री रोकने के लिए <link type="page"><caption> कुछ नहीं कर रही</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130308_acid_attack_victim_sonali_va.shtml" platform="highweb"/></link> हैं जबकि रोज़ ही <link type="page"><caption> तेज़ाब से हमलों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/pakistan/2012/04/120420_pak_acid_psa.shtml" platform="highweb"/></link> के मामले सामने आ रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी थी कि अगर सरकार 16 जुलाई (मंगलवार) तक इस सिलसिले में की जा रही कार्रवाई के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं देती तो कोर्ट ख़ुद ही खुले बाज़ार में तेज़ाब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा देगा.

केंद्र सरकार ने एसिड हमलों की पीड़ितों के पुनर्वास का एक मसौदा भी अदालत के सामने रखा. इस मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी जिसमें सुप्रीम कोर्ट नियमों और पुनर्वास से मसौदे पर विचार करेगा.

इससे पहले 16 अप्रैल को अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर चिंता ज़ाहिर की थी कि देश भर में तेज़ाब से हमले के मामले बढ़ रहे हैं. और इसका एक कारण यह है कि देश में आसानी से तेज़ाब खरीदा जा सकता है.

पीड़ित की मांग

एसिड अटैक
इमेज कैप्शन, एसिड हमले के खिलाफ़ सख़्त कानून बनाने की मांग लंबे अरसे से हो रही है

सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में 2006 में तेज़ाब के हमले में घायल नाबालिग़ लक्ष्मी की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है. तेज़ाब के इस हमले में लक्ष्मी के हाथ, चेहरा और शरीर के दूसरे हिस्से झुलस गए थे.

इस याचिका में लक्ष्मी ने नया क़ानून बनाने या फिर भारतीय दंड संहिता, साक्ष्य कानून और अपराध प्रक्रिया संहिता में ही उचित संशोधन करके ऐसे हमलों से निपटने का प्रावधान करने और पीड़ितों के लिए मुआवज़े की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था.

आरोप है कि लक्ष्मी पर तुगलक रोड के पास तीन युवकों ने तेज़ाब फेंक दिया था क्योंकि उसने इनमें से एक से शादी करने से इनकार कर दिया था.

इस मामले में अभियुक्तों पर हत्या के आरोप में मुक़दमा चल रहा है और इनमें से दो व्यक्ति इस समय ज़मानत पर हैं.

अदालत ने पिछले साल 29 अप्रैल को गृह मंत्रालय से कहा था कि इस मामले में उचित नीति तैयार करने के इरादे से राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ तालमेल किया जाए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>