झारखंड: हेमंत सोरेन मु्ख्यमंत्री बने

झारखंड से राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन राज्य के नौवें मुख्यमंत्री बन गए हैं.
हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन के पुत्र हैं.
हेमंत सोरेन को राज्यपाल सैयद अहमद ने राजभवन परिसर में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
हेमंत सोरेन के साथ साथ राज्य में कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह और राष्ट्रीय जनता दल की नेता अन्नपूर्णा देवी ने भी मंत्री के तौर पर शपथ ली.
इससे पहले, राज्यपाल ने राज्य मे राष्ट्रपति शासन को हटाए जाने की अनुशंसा की थी और इसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी थी.
पांचवे आदिवासी मुख्यमंत्री
झारखंड के राज्यपाल सैयद अहमद ने झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन को राज्य में वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए बुलाया.
झामुमो विधायक दल के नेता सोरेन ने कांग्रेस, राजद, छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने के लिए 9 जुलाई को दावा किया था.
झारखंड में छह माह पहले 18 जनवरी को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था जो 18 जुलाई को खत्म होना था.
झामुमो ने के नेतृत्व में भाजपा के नेतृ़त्व वाली सरकार से 8 जनवरी को समर्थन वापस ले लिया था जिसके बाद 18 जनवरी को झारखंड में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था.
झारखंड राज्य बनने के बाद 13 साल से भी कम समय में नौवें मंत्रिमंडल की अगुवाई कर रहे हेमंत सोरेन पांचवे आदिवासी मुख्यमंत्री हैं.
राज्य बनने के बाद इसकी कमान चार आदिवासी नेता बाबूलाल मरांडी (एक बार), अर्जुन मुंडा (तीन बार), शिबू सोरेन (तीन बार) और मधु कोड़ा (एक बार) संभाल चुके हैं.












