यौन शोषण मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री गिरफ्तार

अपने एक पुरुष सहयोगी का कथित यौन शोषण करने के मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
उन्हें भोपाल में गिरफ्तार किया गया है. राघवजी पर उनके सहयोगी राजकुमार दांगी ने <link type="page"><caption> यौन शोषण</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130703_women_exploiting_males_aj.shtml" platform="highweb"/></link> करने का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्होने इस्तीफ़ा दिया था.
भोपाल रेंज के पुलिस महानिदेशक उपेंद्र जैन ने बताया, "राजकुमार दांगी की शिकायत दर्ज होने के बाद से ही पुलिस राघवजी को तलाश रही थी. उनकी सूचना हासिल करने के लिए ख़बरियों और दूसरे ज़िलों की मदद भी ली जा रही थी."
उन्होंने बताया, "पिछले 24 घंटे में हमने ये तलाश बहुत ज़ोर-शोर से की और आज सुबह क़रीब 12 बजे हमें उनके एक फ़्लैट में छिपे होने की जानकारी मिली. बाहर से ताला लगा हुआ था. पुलिस ने ताला तोड़ कर उन्हें अंदर जाकर गिरफ़्तार कर लिया.’’
मामला
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है, ‘‘राघवजी के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने जो भी किया वो अपराध है. इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.’’
राजकुमार की शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले में तेज़ी दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था.
कथित तौर पर राघवजी की सीडी भी बनाई गई है और ये सीडी तैयार करने की ज़िम्मेदारी पार्टी के ही एक नेता शिवशंकर पटेरिया ने ली है. भाजपा पटेरिया की प्राथमिक सदस्यता तो पहले ही निलंबित कर चुकी है.
राजकुमार दांगी की शिकायत के बाद भोपाल की हबीबगंज पुलिस ने पूर्व मंत्री के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की अप्राकृतिक कृत्य, धमकाने और दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया था.
(<bold>बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं</bold>)












