झारखंड में 'माओवादी हमला', एसपी समेत पाँच की मौत

मारे गए एसपी अमरजीत बलिहार के परिजन

झारखंड में हुए 'माओवादी हमले' में पाँच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.

इस हमले में पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार भी मारे गए हैं.

झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बीबीसी को बताया, "अमरजीत बलिहार दुमका के डीआईजी के साथ बैठक करने के बाद वापस लौट रहे थे. तभी गोपीकांदर और काठीकुंड के बीच माओवादियों ने घात लगाकर उनके वाहन पर हमला किया, जिसमें तीन जवान मारे गए."

एसपी अमरजीत बलिहार की भी मौक़े पर ही मौत हो गई. इस हमले में उनका ड्राइवर भी मारा गया है.

राजीव कुमार ने ये भी बताया कि माओवादियों ने पुलिस की दो गाड़ियों पर हमला किया.

छत्तीसगढ़ हमला

बस्तर हमला

इस साल मई में छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान नक्सलियों ने जीरम घाटी के क़रीब कांग्रेस नेताओं पर हमला कर दिया था.

इस हमले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, कांग्रेस नेता और सलवा जुडूम से जुड़े रहे महेंद्र कर्मा और विधायक उदय मुदलियार समेत 28 लोगों की मौत हो गई थी.

इस हमले में घायल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल को गुडगाँव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उनकी भी मौत हो गई थी.

<bold>(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक पन्ने</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>