आपदा पीड़ितों के लिए गूगल का 'पर्सन फाइंडर'

गूगल के एप्लीकेशन 'पर्सन फाइंडर' की मदद से लोगों को उम्मीद है कि वे अपने परिजनों से जल्द मिल सकेंगे.
इमेज कैप्शन, गूगल के एप्लीकेशन 'पर्सन फाइंडर' की मदद से लोगों को उम्मीद है कि वे अपने परिजनों से जल्द मिल सकेंगे.

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने <link type="page"><caption> उत्तराखंड के बाढ़</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130619_uttarakhand_natural_calamity_rns.shtml" platform="highweb"/></link> प्रभावित इलाकों में लापता लोगों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ‘पर्सन फाइंडर’ ऐप्लिकेशन की पेशकश की है.

<link type="page"><caption> गूगल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130617_google_balloon_internet_ns.shtml" platform="highweb"/></link> का पर्सन फाइंडर वेब आधारित ऐप्लिकेशन है, जिसकी मदद से लोग अपने मित्रों और संबंधियों के <link type="page"><caption> गुम होने की जानकारी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130619_uttarakhand_natural_calamity_rns.shtml" platform="highweb"/></link> दे सकते हैं या उनके बारे में सर्च कर सकते हैं.

गूगल के वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक जयंत मैसूर ने बताया, “उत्तराखंड भारी बाढ़ से प्रभावित हुआ है चूंकि आपसी संवाद के नज़रिए से राज्य में ज्यादातर इलाके बेहद दुर्गम हैं, इसलिए गूगल आपदा दल आपके लिए पर्सन फाइंडर लाया है.”

<link type="page"><caption> गूगल पर्सन फाइंडर की सेवाओं के लिए यहां क्लिक करें. </caption><url href="http://google.org/personfinder/global/home.html" platform="highweb"/></link>

हिन्दी में जानकारी

गूगल के इस ऐप्लिकेशन ने 2011 में जापान में आई सुनामी के दौरान लोगों को खोजने में काफी मदद की थी.

एक अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में आई इस आपदा में अब भी 50,000 से अधिक लोग विभिन्न इलाकों में फँसे हुए हैं.

सरकार ने पीड़ित लोगों की मदद या उनके संबंधियों को उनके बारे में जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

एक अनुमान के मुताबिक अभी भी करीब 50,000 लोग उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानो पर फंसे हुए हैं.
इमेज कैप्शन, एक अनुमान के मुताबिक अभी भी करीब 50,000 लोग उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानो पर फंसे हुए हैं.

गूगल की यह सेवा <link type="page"><caption> सरकारी इंतजामों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130621_uttrakhand_rescue_nitin_ra.shtml" platform="highweb"/></link> के अलावा है. यह टूल हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है.

गूगल पर्सन फाइंडर को भेजे गए आंकड़े कोई भी इंटरनेट के जरिए देख सकता है.

कैसे इस्तेमाल करें

कोई भी व्यक्ति सर्च बॉक्स में जाकर अपने परिचित व्यक्ति का नाम लिखकर उसे खोज सकता है.

इस टूल के जरिए संबंधित व्यक्ति का नाम, उसकी रूपरेखा, घर का पता और उसकी मौजूदा स्थिति के बारे में जाना जा सकता है.

यदि किसी का परिचित न मिल रहा हो तो वह उसकी गुमशुदगी की जानकारी पर्सन फाइंडर पर पोस्ट कर सकता है.

यह टूल प्रेस एजेंसियों, गैर-सरकारी संगठनों और अन्य लोगों को भी अपना डाटाबेस साझा करने का विकल्प देता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकतें हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>