उत्तराखंड: ज़िंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश

प्रकृति की मार झेलने वाले उत्तराखंड के लोग धीरे-धीरे अपनी ज़िंदगी वापस पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं.

उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, चमोली ज़िले के नारायणबगर में खतरनाक और मुश्किल रास्तों से निकलते गांववाले. (तस्वीरें: स्थानीय पत्रकार अरविंद मौदगिल)
उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, चमोली ज़िले के गौचर के नज़दीक स्थित नेशनल हाइवे की को देखकर ही इसकी तबाही का अंदाजा हो जाता है. (तस्वीरें: स्थानीय पत्रकार अरविंद मौदगिल)
उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, ये पेड़ नदी के साथ बहता हुआ रूद्रप्रयाग के इस होटल की दीवार तोड़ता हुआ कमरे में घुस गया. (तस्वीरें: स्थानीय पत्रकार अरविंद मौदगिल)
उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, इस इलाके का नाम नारायणबगर का है जहां नदी किनारे बसे इस घर पर खतरा मंडरा रहा है. (तस्वीरें: स्थानीय पत्रकार अरविंद मौदगिल)
उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, कांखरा बाखल सड़क के नजदीक मुश्किल रास्तों से बचकर निकलते तीर्थयात्री. यहां अब उत्तराखंड से बाहर जाने के लिए लोगों के लिए यही रास्ता है. (तस्वीरें: स्थानीय पत्रकार अरविंद मौदगिल)
उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, केदरनाथ से इस परिवार को बचाकर रुद्रप्रयाग लाया गया है. (तस्वीरें: स्थानीय पत्रकार अरविंद मौदगिल)
उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, नरायन बगार इलाके में बाढ़ में सड़क बहने के बाद, रस्सियों के सहारे पहाड़ी रास्ते को पार करते लोग. (तस्वीरें: स्थानीय पत्रकार अरविंद मौदगिल)
उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के अनुसार राज्य में आई प्राकृतिक आपदा में मारे जाने वालों की संख्या बढ़कर 556 हो गई है. (तस्वीरें: स्थानीय पत्रकार अरविंद मौदगिल)
उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, कई इलाके ऐसे हैं जहां बाढ़ के पानी ने रास्ते में आई हर चीज़ को पाट दिया है. (तस्वीरें: स्थानीय पत्रकार अरविंद मौदगिल)
उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, कई लोगों के शव हरिद्वार में गंगा नदी से मिलने की पुष्टि हुई है. (तस्वीरें: स्थानीय पत्रकार अरविंद मौदगिल)
उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, उत्तराखंड में बाढ़ के पानी के साथ बहकर आई इन गाड़ियों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सैलाब किसी जलजले की तरह पूरी ताकत के साथ आया होगा. दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़े गए हैं. तस्वीर-रॉयटर्स
उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, भारी बारिश के बाद बाढ़ का पानी बहता हुआ और इसके साथ लगा हुआ यह आवासीय परिसर.
उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, रुद्रप्रयाग में बाढ़ के बाद नष्ट हो गए रास्ते के विकल्प के तौर पर तीर्थयात्री किसी तरह से अपने लिए रास्ता बनाते हुए.
उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, राहत कार्य में जुटे सैनिक. बाढ़ में फँसे लोगों को मदद पहुँचाने की कोशिशें जारी हैं. हालांकि इससे हुए नुकसान का पूरा अंदाजा लगाया जाना मुश्किल होगा.
उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, एक बाढ़ पीड़ित बच्ची को मदद पहुँचाते हुए एक बचाव कर्ता. इस जगह पर सेना के लोग पहुँच गए हैं.
उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने भेजी है. वायुसेना के एमआई-17 हैलिकॉप्टर के साथ राहत कार्य में जुटे जवान.
उत्तराखंड बाढ़
इमेज कैप्शन, सेना दूर दराज के क्षेत्रों में पहुँचने के लिए हैलिकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रही है. सुदूर गाँवों में अभी भी बहुत से लोग राहत कार्य का इंतजार कर रहे हैं और खराब मौसम की वजह से बचाव कार्य में बाधा पहुँच रही है.