नक्सली कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला : सोनिया

छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है.
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में इस हमले की निंदा की और कहा कि ये लोकतंत्र पर हमला है.
उन्होंने कहा कि निर्दोष और राजनीतिक लोगों पर हमला कायरतापूर्ण कार्रवाई है.
वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात की है और राज्य सरकार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात की है और हमले की निंदा की है.
कैबिनेट की आपात बैठक
इस बीच छत्तीसगढ़ में कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई जबकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह रविवार को छत्तीसगढ़ जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य मंत्री और परिवर्तन यात्रा में शामिल रहे अजित जोगी ने राज्य सरकार पर परिवर्तन यात्रा को पर्याप्त सुरक्षा न मुहैया कराने का आरोप लगाया है.
अजित जोगी ने राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है और रविवार 26 मई को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है.
इस बीच खबर है कि राज्य में चल रही भाजपा की विकास यात्रा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है.












