स्टैचू ऑफ़ लिबर्टी से दोगुनी होगी पटेल की मूर्ति: मोदी

<link type="page"><caption> गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/04/130409_modi_kolkata_vk.shtml" platform="highweb"/></link> ने कहा है कि स्टैचू ऑफ़ लिबर्टी से भी दो गुना बड़ी सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा गुजरात में लगाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर काम हो रहा है और पटेल की इस प्रतिमा को 'स्टैचू ऑफ़ यूनिटी' के नाम से जाना जाएगा.
<link type="page"><caption> नरेंद्र मोदी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/04/130411_prakash_modi_pk.shtml" platform="highweb"/></link> ने सोमवार सुबह अमरीका के 18 शहरों में अनिवासी भारतीयों को एक साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. उन्होंने अपना पूरा भाषण हिंदी में दिया.
इन समारोहों का आयोजन 53वें गुजरात दिवस के उपलक्ष्य में किया गया था.
तारीफ़ के पुल
हमेशा की तरह ही उनका पूरा भाषण मैं और मेरे गुजरात पर ही केंद्रित रहा.
<link type="page"><caption> गुजरात के विकास</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/04/130408_modi_ficci_speech_vd.shtml " platform="highweb"/></link> की तारीफ करते हुए मोदी ने इसे समावेशी और व्यापक बताया. उन्होंने कहा कि अगर आप पिछले 12 साल और उसके पहले के 40 सालों की तुलना करें तो आपको लगेगा कि गुजरात में हमने विकास को एक नई ऊंचाई दी है.
अपने भाषण में <link type="page"><caption> नरेंद्र मोदी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/04/130404_modi_india_debt_pp.shtml" platform="highweb"/></link> ने अपनी सरकार के कामों की जमकर तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले भी गुजरात में संभी संसाधन मौज़ूद थे. लेकिन उनकी ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया था.
उन्होंने कहा कि उनके पहले गुजरात में पर्यटन उद्योग नहीं था. लेकिन आज अभिनेता अमिताभ बच्चन उसके ब्रांड अंबेसडर हैं. हर जगह से लोग गुजरात को देखने आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पहले लोग गिर के शेरों के बारे में नहीं जानते थे.लेकिन अब जानते हैं.उन्होंने कहा कि आज ताजमहल देखने जाने वाले लोग सोचते हैं कि अगर कच्छ का रण नहीं देखा, तो कुछ नहीं देखा.
यूपीए की आलोचना
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हर कोई गुजरात की तारीफ़ कर रहा है.
केंद्र में सत्तारूढ़ यूपीए सरकार की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि दुनिया को भारत से बहुत सी उम्मीदें हैं. लेकिन केंद्र में सत्तारूढ़ एक कमजोर सरकार चिंता का विषय है.
मोदी ने जम्मू कश्मीर में भारत-चीन सीमा पर पैदा हुए तनाव से निपटने के भारत सरकार के तरीके पर आपत्ती जताते हुए कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर चिंतित हूं कि हम मुश्किल समय की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसा केवल एक कमजोर सरकार की वजह से हो रहा है.’’
उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार में भ्रष्टाचार की वजह से लोगों का विश्वास टूटा है. हमें इसे फिर से स्थापित करना होगा.












