मुकेश अंबानी को ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा

मुंबई में आलीशान घर 'एंतिला' के मालिक मुकेश अंबानी ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई पुलिस से धमकी भरा पत्र मिलने की शिकायत की थी.
इमेज कैप्शन, मुंबई में आलीशान घर 'एंतिला' के मालिक मुकेश अंबानी ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई पुलिस से धमकी भरा पत्र मिलने की शिकायत की थी.

रिलायंस समूह के मालिक और <link type="page"><caption> भारत के सबसे अमीर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/business/2012/06/120608_ambani_invest_fma.shtml" platform="highweb"/></link>आदमी मुकेश अंबानी को भारत सरकार ने ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फ़ैसला किया है.

इसके साथ ही मुकेश अंबानी ऐसे विशिष्ट लोगों की कतार में शामिल हो गए हैं जिनकी सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने कमांडो दस्ता देने की मंजूरी दे दी है. जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ लड़ने में कुशल सेंट्रल रिजर्व पुलिस फ़ोर्स (सीआरपीएफ) को गृह मंत्रालय ने अंबानी की सुरक्षा में लगाया है. .जेड श्रेणी की सुरक्षा के तहत मुकेश <link type="page"><caption> अंबानी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/04/130402_ambani_brothers_together_aa.shtml" platform="highweb"/></link> को देशभर में कहीं भी 24 घंटे सुरक्षा प्राप्त होगी.

( <link type="page"><caption> सबसे कीमती अंबानी आवास</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/05/120518_ambani_antilia_sm.shtml" platform="highweb"/></link>)

केंद्र सरकार किसी को सुरक्षा देने का निर्णय अपनी खुफ़िया संस्थाओं की अनुशंसा के बाद करती हैं. किसी को भी सुरक्षा प्रदान करने के पहले खुफ़िया संस्थाएं यह पता लगाती हैं कि संबंधित व्यक्ति की जान को ख़तरा कितना गंभीर है.

धमकी भरा पत्र

दुनिया के <link type="page"><caption> सबसे महंगे घर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2011/10/111019_ambani_house_skj.shtml" platform="highweb"/></link> के मालिक <link type="page"><caption> मुकेश अंबानी </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/01/120103_reliance_tv18_rn.shtml" platform="highweb"/></link>ने कुछ दिनों पहले ही में मुंबई पुलिस से उन्हें मिले धमकी भरे पत्र की शिकायत की थी. यह पत्र उन्हें कथित रूप से भारत के चरमपंथी संगठन इंडियन मुजाहिदीन द्वारा भेजा गए था.

ख़बरों के अनुसार अंबानी को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनके निकट संबंधों के चलते निशाना बनाने की बात कही गई थी.

एक लाख करोड़ की संपत्ति के मालिक मुकेश दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं.

शहर की पुलिस अंबानी के मुंबई स्थित आलीशान बहुमंज़िला घर पर भी कड़ी सुरक्षा उपलब्ध कराने की योजना बना रही है.