आज की बीजेपी मेरे विचारों पर खरी नहीं उतरती: आडवाणी

भाजपा का स्थापना दिवस
इमेज कैप्शन, लाल कृष्ण आडवाणी आज की बीजेपी से खुश नहीं हैं.

बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा है कि केंद्र में अगली सरकार <link type="page"><caption> लालकृष्ण आडवाणी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2011/10/111010_advani_vk.shtml" platform="highweb"/></link> के नेतृत्व में बनेगी.

पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में विजय गोयल ने कहा, "केंद्र में अगली सरकार किसी और के नेतृत्व में नहीं बल्कि लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में बनेगी."

दिल्ली में आयोजित हुए समारोह में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी शामिल थे.

विजय गोयल का ये बयान ऐसे समय आया है जब पार्टी का एक धड़ा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम के सबसे मजबूत दावेदार के रूप मे पेश करने की कोशिश कर रहा है.

दिल्ली प्रदेश प्रमुख के बयान ने पार्टी के भीतर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी को लेकर जारी कथिय संघर्ष में नई अटकलों को जन्म दे दिया है. हालांकि विजय गोयल ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि उनका आशय था कि अगली सरकार आडवाणी के मार्गदर्शन में बनेगी.

'मेरे विचारों की बीजेपी'

वहीं समारोह में आडवाणी ने बयान दिया है कि 'आज की बीजेपी उनके विचारों से अलग है.' अपने भाषण में उन्होंने कहा पार्टी को अयोध्या आंदोलन में अपनी भूमिका के बारे में किसी तरह का ‘अफसोस’ महसूस नहीं करना चाहिए. आडवाणी ने कहा, "बल्कि इस मुद्दे पर तो हमें गर्व महसूस करना चाहिए." उन्होंने कहा, “आज की बीजेपी मेरे विचारों की पार्टी नहीं है.” उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासन और भ्रष्टाचार के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए.

वे बोले, “आजकल पार्टी के भीतर मुझे जो सुनने-देखने को मिलता है वह मेरे विचारों से मेल नहीं खाता. मैंने आज जानबूझ कर यह मुद्दा उठाया है. मुझे अपनी पार्टी भाजपा पर भरोसा है कि यह देश को फायदा पहुंचा सकती है. मगर यह सब केवल राज्य चुनाव जीतने से नहीं होगा.”