मोदी और उमर के बीच ट्विटर पर तीर

भारतीय राजनीति में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को तकनीक के इस्तेमाल में अगुआ माना जाता है.

मंगलवार को गुजरात सरकार की ओर से जारी किए गए प्रेस वक्तव्य के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा था कि नरेंद्र मोदी 21 मार्च को गूगल की 'बिग टेंट एक्टिवेट समिट 2013' में हिस्सा लेंगे.

यहां तक तो सब ठीक था. लेकिन इसी बयान में ये भी कहा गया कि इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में नरेंद्र मोदी इकलौते भारतीय मुख्यमंत्री है जिन्हें बुलावा मिला है.

इसके बाद नरेद्र मोदी सोशल नेटवर्किंग साइट पर छा गए और उनके समर्थन में ज़ोरदार ट्वीट होने लगे.

उमर का ट्वीट वार

इसी बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री <link type="page"><caption> उमर अबदुल्ला</caption><url href="https://twitter.com/abdullah_omar" platform="highweb"/></link> ने ट्वीट किया, “क्या मज़ाक है, कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी इकलौते मुख्यमंत्री हैं जिन्हें गूगल समिट में बुलाया गया है. उन्होंने मुझे भी न्योता भेजा है.”

उमर अबदुल्ला ही नहीं हैं जिन्होंने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया में बहुत से लोग है जो नरेंद्र मोदी के न्यौते पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

<link type="page"><caption> चंद्रिका द्विवेदी</caption><url href="https://twitter.com/DeathNDreams" platform="highweb"/></link> ट्वीट करती हैं, “ये बड़ा ही डरावना है कि गूगल ने नरेंद्र मोदी को ग्लोबल समिट को संबोधित करने के लिए बुलाया है.”

वहीं <link type="page"><caption> मिथिलेष कुमार</caption><url href="https://twitter.com/talkmithilesh" platform="highweb"/></link> ट्वीट करते हैं, “ अगर आप अपने आयोजन की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो मोदी को बुला लें. हर कोई यही कर रहा है.अबकी बार न्योता गूगल की तरफ से आया है.”

इस सम्मेलन में शिरकत के अलावा नेरेंद्र मोदी गूगल प्लस के सहारे गूगल इंक के चेयरमैन एरिक स्मिथ से भी बातचीत करेंगे.

‘टेकनोलॉजी इन पोलिटिक्स’ विषय पर हो रहे इस सम्मेलन में ब्रितानी अखबार गार्डियन के मुख्य संपादक एलन रासब्रिजर और 2008 और 2012 में बराक ओबामा के चुनाव अभियान के उप-निदेशक रही स्टेफिनी कटर भी हिस्सा लेंगी.