पेट्रोल सस्ता, डीजल पर कोई राहत नहीं

petrol
इमेज कैप्शन, फरवरी से ही पेट्रोल की कीमत दो बार बढ़ाई जा चुकी थीं

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमत गिरने से भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत दो रुपए प्रति लीटर कम करने का फ़ैसला किया है.

हालांकि <link type="page"> <caption> डीजल</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/01/130117_diesel_price_da.shtml" platform="highweb"/> </link> में अभी कोई राहत नहीं दी गई है. घटी हुई कीमतें शुक्रवार रात से ही लागू हो गई हैं.

इंडियन ऑयल के मुताबिक नई दरें लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 68.34 रुपए प्रति लीटर मिलेगा.

मुंबई में इसकी कीमत 75.14 रुपए, चेन्नई में 71.41 रुपए और कोलकाता में 75.84 रुपए प्रति लीटर होगी.

हाल के महीनों में पेट्रोल की कीमतों में ये सबसे बड़ी कटौती है.

फरवरी से तेल की कीमतें <link type="page"> <caption> दो बार बढ़ाई</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130302_petrol_hike_vk.shtml" platform="highweb"/> </link> जा चुकी थीं.

16 फरवरी को पेट्रोल की कीमत में 1.50 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया गया था जबकि दो मार्च को इसमें 1.40 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी.

लेकिन पिछले एक पखवाड़े के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमत में तीन डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है जिसका फायदा भारतीय उपभोक्ताओं को भी मिला है.