पूर्व एयर होस्टस गीतिका की मां ने आत्महत्या की

गीतिका ने 2012 में खुदकुशी की थी
इमेज कैप्शन, गीतिका ने 2012 में खुदकुशी की थी

पूर्व एयर होस्टेस गीतिका शर्मा की मां अनुराधा शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि अभी तक उनकी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

बीबीसी से बातचीत में अशोक विहार क्षेत्र में भरत नगर थाने में हेड कॉस्टेबल जगबीर सिंह ने गीतिका की मां अनुराधा शर्मा के आत्महत्या करने की पुष्टि की है लेकिन कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

इस घटना के बाद गीतिका <link type="page"> <caption> खुदकुशी कांड</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/08/120818_kanda_surrender_sm.shtml" platform="highweb"/> </link> में एक नया मोड़ आ गया है.

खबरों के मुताबिक अनुराधा शर्मा की उम्र पचास साल से अधिक बताई जा रही है और उन्होंने शुक्रवार की शाम अशोक विहार में स्थित अपने मकान में पंखे से लटक कर जान दे दी.

सुसाइड नोट

गीतिका ने पांच अगस्त 2012 को खुदकुशी की थी. उनका शव भी अशोक विहार स्थित आवास पर पंखे से लटका हुआ पाया गया था. सुसाइड नोट में गीतिका ने गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा का नाम लिया था.

हरियाण के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा इस मामले में अब भी जेल में हैं.

खबरों में अनुराधा के परिजनों के हवाले से कहा गया है कि वे गीतिका की मौत के बाद से ही डिप्रेशन में थी.

गोपाल कांडा के खिलाफ गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.

कांडा एमडीएलआर एयरलाइंस के मालिक थे, जहां गीतिका बतौर एयर होस्टेस काम करती थीं.