लड़कियों को ऑनलाइन धमकाने के लिए तीन गिरफ्तार

भारत प्रशासित कश्मीर में लड़कियों के बैंड प्रगाश को धमकाने वाले पोस्ट ऑनलाइन डालने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
श्रीनगर में बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर ने बताया कि तीनों को आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में रमीज़ शाह, आमिर अहमद और तारिक अहमद शामिल हैं जबकि एक अन्य फरार है. इन तीनों अभियुक्तों ने अलग अलग नामों से 40 फेसबुक अकाउंट चला रखे थे.
गौरतलब है कि हाल में कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती बशीरुद्दीन अहमद और कुछ संगठनों ने लड़कियों के इस बैंड के प्रदर्शनों का विरोध करते हुए उनके खिलाफ़ फ़तवा जारी किया था.
जहाँ भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध किया गया है वहीं लड़कियों ने बैंड को भंग करने की घोषणा की थी.
उमर का टवीट्
गुरुवार को जम्मू कश्मीर के मुख्य मंत्री उमर अबदुल्ला ने टवीट् किया, ''मुझे खुशी है कि लड़कियों को इंटरनेट पर धमकाने के लिए कश्मीर में पुलिस ने दो लोगों की शिनाख्त कर ली है और उन्हें गिरफ्तार किया है.''
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे बताया गया है कि कुछ और गिरफ्तारियां संभव हैं.''
इन लड़कियों ने कश्मीरियों की भावनाओं का आदर करते हुए बैंड भंग करने के फैसले पर कायम रहने की बात कही थी और साथ ही उन्होंने कुछ अहम सवाल भी उठाए थे.
इन लड़कियों ने सवाल किया था कि उनकी आलोचना क्यों हो रही है जबकि पुरुष बैंड पर ऐसी कोई पाबंदी नहीं है.












