आवारा कुत्तों ने 31 काले हिरणों को मार डाला

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में चिड़ियाघर प्रशासन की लापरवाही की वजह से 31 काले हिरणों की जान चली गई है.
खबर के मुताबिक शनिवार की रात आवारा कुत्तों ने चिड़ियाघर में घुसकर इन हिरणों को मार डाला.
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना को गंभीरता से लेते हुए चिड़ियाघर के निदेशक समेत छह कर्मचारियों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
इस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने कानपुर के जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया है.
जांच के आदेश
मुख्यमंत्री ने इस बात की जाँच के आदेश भी दिए हैं कि आखिर ये कुत्ते हिरणों के बाड़े में कैसे घुस आए.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो और इसके लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं.
चिड़ियाघर अधिकारियों का कहना है कि सुबह जब चिड़ियाघर का मुआयना हो रहा था तो उस समय कुत्ते मरे हुए हिरणों को खा रहे थे.
ख़बर के मुताबिक चिड़ियाघर में हिरणों के बाड़े में कुल 38 काले हिरण थे, इनमें से सिर्फ 7 बचे हैं.












