एग्ज़िट पोल: मोदी की वापसी की भविष्यवाणी

गुजरात विधान सभा चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद टेलीविजन चैनलों पर दिखाए गए एग्ज़िट पोल के मुताबिक गुजरात में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सत्ता में आ रही है.
जबकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को भाजपा की तुलना में बढ़त में दिखाया गया है.
सी-वोटर और टाइम्स नाउ का आकलन है कि गुजरात में विधान सभा की कुल 182 सीटों में से भाजपा को 119 से 129 के बीच में सीटें हासिल होंगी.
आकलन के अनुसार कांग्रेस को 49 से 59 सीटों के बीच संतोष करना पड़ सकता है.
न्यूज़ 24 और चाणक्य एजेंसी के मुताबिक बीजेपी गुजरात में 140 तक सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ चालीस सीटें मिलेंगी.
वहीं हेडलाइंस टुडे के मुताबिक बीजेपी 118 से 128 तक सीटें जीत सकती है.
इस पोल में कांग्रेस के लिए 50 से 56 तक सीटों का आकलन किया गया है.
एबीपी न्यूज के मुताबिक गुजरात में बीजेपी के हिस्से में 116 सीटें और कांग्रेस के हिस्से में साठ सीटें आ सकती हैं.
सी-वोटर के आकलन की बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को 30-38 सीटें और बीजेपी को 27-35 सीटें मिल सकती हैं.
चाणक्य ने हिमाचल में कांग्रेस के लिए 40 सीटों की संभावना जताई है.












