शिवसेना बाल ठाकरे स्मारक हटाने को राज़ी

सरकार के दबाव में आख़िर शिवसेना को झुकना पड़ा और अब उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि बाल ठाकरे स्मारक को शिवाजी पार्क के किनारे ले जाया जाएगा.
शिवसेना के मुखपत्र के नए संपादक उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को संपादकीय में लिखा है, "शिवसैनिक अपने हाथों से स्मारक को थोड़ा स्थानांतरित करेंगे. "
मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की अंत्येष्ठि की गई थी. इसके बाद शिवसेना अड़ी हुई थी कि शिवाजी पार्क में ही बाल ठाकरे का स्मारक बनेगा.
प्रशासन का कहना था कि शिवाजी पार्क में सिर्फ़ अंत्येष्ठि की अनुमति दी गई थी और स्मारक को हर हाल में वहाँ से हटाना पड़ेगा.
अभी ये पता नहीं है कि समाधि को पार्क के किनारे स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर सरकार की क्या प्रतिक्रिया है.
नोटिस के बाद
उद्धव ठाकरे ने कहा है, "वर्तमान समाधि स्थल को थोड़ा सा हटाकर शक्ति तीर्थ के रूप में स्थाई समाधि स्थल बनाया जाएगा."
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शिवसेना के रुख में ये नरमी बृहनमुंबई नगर पालिका की नोटिस के बाद आई है.
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने कहा था कि मुंबई के मध्य में स्थित खुले मैदान को सिर्फ़ अंत्येष्ठि के लिए शिवसेना को दिया गया था और अब उसे खाली कर दिया जाना चाहिए.
पिछले महीने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का निधन हो गया था.












