गुजरात और हिमाचल में चुनावी रणभेरी

गुजरात में विधानसभा चुनाव 13 दिसंबर और 17 दिसंबर को होंगे जबकि हिमाचल प्रदेश में चार नवंबर को चुनाव कराए जाएंगे. दोनों ही राज्यों में 20 दिसंबर को मतगणना होगी.
दोनों राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी गई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने दिल्ली में बुधवार को इस बारे में ऐलान करते हुए कहा कि हिमाचल में अधिसूचना 10 अक्तूबर को जारी की जाएगी.
उन्होंने कहा कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर होगी. नामांकन पत्र की जांच 18 अक्तूबर को होगी जबकि 20 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
मतगणना
चुनाव चार नवंबर को होंगे जबकि 20 दिसंबर को मतगणना होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि गुजरात में मतदान दो चरणों में होगा. इसकि लिए अधिसूचना 17 नवंबर और 23 नवंबर को होगी.
नामांकन भरने की अंतिम तिथि 24 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 30 नवंबर होगी. नामांकन पत्र की जांच 26 नवंबर और एक दिसंबर को होगी जबकि 28 नवंबर और तीन दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
राज्य में पहले चरण के मतदान 13 दिसंबर को जबकि 17 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान होंगे. 20 दिसंबर को दोनों चरणों की मतगणना होगी.
गुजरात में कुल 34,496 मतदान केंद्र हैं जबकि वहां 3.78 करोड़ वोटर हैं. गुजरात में कुल 182 सीटें हैं.
68 सीटों वाले राज्य हिमाचल प्रदेश में 7,252 पोलिंग स्टेशन हैं और वहां 45 लाख मतदाता हैं.












