ब्लू स्टार की अगुवाई करने वाले जनरल पर हमला

 बरार
इमेज कैप्शन, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में छिपे चरमपंथियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार का बरार ने नेतृत्व किया था.

ऑपरेशन ब्लू स्टार की अगुवाई करने वाले रिटायर्ड लेफ़्टिनेंट जनरल के एस बरार पर लंदन में हमला किया गया है.

लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने बीबीसी संवाददाता अपूर्व कृष्ण को बताया है कि लंदन में के एस बरार पर हमला हुआ है.

लंदन पुलिस ने बगैर नाम बताए हुए हमले की पुष्टि की है और कहा है कि लंदन में रविवार रात को 70 साल से अधिक उम्र के एक व्यक्ति पर छुरे से हमला हुआ.

लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बीबीसी को बताया कि रविवार 30 सितंबर को रात दस बजकर 40 मिनट पर ओल्ड क्यूबेक स्ट्रीट में एक व्यक्ति पर हमला हुआ जिसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारी और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुँच गई.

पुलिस ने घायल व्यक्ति का नाम नहीं बताया और केवल इतना कहा कि इस व्यक्ति की उम्र 70-80 के बीच है और ऐसा लग रहा है कि उसे चोट छुरे से लगी.

भारतीय उच्चायोग ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि जनरल बरार पर चार लोगों ने हमला किया. मगर उन्होंने कहा कि अभी ये पता नहीं है कि हमला किसने किया और इसके पीछे क्या उद्देश्य था.

खतरे से बाहर

पुलिस ने ये भी बताया कि इस सिलसिले में अभी किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है और घटना की जाँच की जा रही है.

उच्चायोग ने बताया कि जनरल बरार एक निजी दौरे पर लंदन आए थे और प्रारंभिक चिकित्सा के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में छिपे चरमपंथियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार का बरार ने नेतृत्व किया था.

जरनैल सिंह भिंडरावाला के नेतृत्व में चरमपंथी सिखों के लिए एक अलग राज्य खालिस्तान की मांग कर रहे थे. इस अभियान में भिंडरवाला मारा गया था.