हैदराबाद में तूफानी बारिश, नौ की मौत

- Author, उमर फ़ारूक़
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, हैदराबाद
हैदराबाद में शुक्रवार से जारी तूफानी बारिश की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक कुछ पुरानी और कमजोर इमारतें ढह गईं जिनके नीचे दबने से लोगों की मौत हो गई.
शहर में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम अधिकारियों ने बताया की शुक्रवार से नगर में 12 सेंटीमीटर बारिश हुई है जो एक रिकार्ड है.
बारिश शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे शुरू हुई और रात भर चलती रही जिससे शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. इसके अलावा कई मुख्य मार्गों पर भी पानी जमा होने से यातायात बाधित है.
नगरपालिका के कर्मचारी इलाकों से पानी की निकासी की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक इसमें बहुत कामयाबी हासिल नहीं हुई है.
बंगाल की खाड़ी
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि बालनगर के इलाके में एक फैक्ट्री की दीवार गिर जाने से पांच मजदूरों की मौत हो गई. मृत्कों में से तीन मध्य प्रदेश से आए थे.
हफीजपेट क्षेत्र में भी एक घर की दीवार गिर गई जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. मारे जाने वालों में एक औरत और तीन बच्चे हैं.
मौसम विभाग का कहना है की यह बारिश बंगाल की खाड़ी में हवा के दबाव में कमी के प्रभाव से हो रही है.
विभाग का कहना है कि तमिलनाडू से लेकर ओडिशा तक घने बदल छाए हुए हैं और वर्षा अगले तीन दिन तक जारी रहेगी. हैदराबाद के अलावा तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई इलाकों में तेज़ बारिश हो रही है.
विशाखापट्नम जिले में भी गत चौबीस घंटे में 10 सेंटीमीटर बारिश हुई है.












