नरेंद्र मोदी नहीं बन सकेंगे प्रधानमंत्री: ब्रजेश मिश्र

ब्रजेश मिश्रा
इमेज कैप्शन, ब्रजेश मिश्रा ने कहा है कि आगामी संसदीय चुनावों में बीजेपी का बहुमत हासिल करना नामुमकिन है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी और भारत के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रह चुके ब्रजेश मिश्रा ने कहा है कि गुजरात में हुए दंगों के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन सकेंगे.

समाचार चैनेल सीएनएन-आईबीएन को दिए गए एक इंटरव्यू में ब्रजेश मिश्रा ने ये बात दोहराते हुए एक तरह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन कर डाला है.

नीतीश कुमार ने हाल-फिलहाल में ही कहा था कि भारतीय जनता पार्टी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी ने गुजरात दंगों के बाद नरेंद्र मोदी को हटाने पर कथित रूप से विचार किया था.

इस इंटरव्यू में ब्रजेश मिश्रा ने उस बात को सही ठहराते हुए बताया है कि, "अटल बिहारी चाहते थे कि नरेंद्र मोदी को उनके पद से हटाया जाए और इसीलिए उन्होंने उस समय 'राजधर्म' अपनाने की बात कही थी."

'मोदी अटल नहीं'

एनडीए के सत्ता में रहते समय ब्रजेश मिश्रा प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रमुख सचिव के पद पर भी आसीन रह चुके हैं.

सीएनएन-आईबीएन से बातचीत में उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि नरेंद्र मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी में कभी भी तुलना नहीं की जा सकती.

उन्होंने कहा, "एनडीए में वाजपेयी के कद का कोई नेता नहीं है. मोदी प्रधानमंत्री तभी बन सकते हैं जब भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिले, क्योंकि सहयोगी दल उनके नाम पर सहमत नहीं होंगे."

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से नरेंद्र मोदी पर तीखी टिप्पणी करने के बाद खुद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मोदी का बचाव किया था.

आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने नीतीश कुमार के बयान पर कहा था कि इतने दिनों बाद उन्हें अब गुजरात की याद क्यों आई है?

साथ ही भागवत ने ये भी कहा था कि नीतीश कुमार अपने वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं.

विवादों को सिरे से खारिज करते हुए भागवत ने नरेंद्र मोदी को एनडीए के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होने को भी समर्थन दिया है .