जालंधर:इमारत गिरी, दो की मौत

इमेज स्रोत, AP
पंजाब के जालंधर शहर में एक चार मंजिला इमारत के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है.
इमारत में अब भी कई लोग फंसे हैं जबकि 55 लोगों को बाहर निकाला गया है. बाहर निकाले गए मजदूरों में से एक की हालत गंभीर है.
घायल मजदूरों को सिविल अस्पताल के भर्ती कराया गया है. इमारत का जो हिस्सा ढहा वहां कंबल और दरी बनाने वाली शीतल फैब्रिक फैक्ट्री थी.
बीबीसी से बातचीत में डिप्टी कमीश्नर प्रियंक भारती ने कहा, “हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. इसमें सेना के जवान, फायर बिग्रेड के कर्मचारी, सीआरपीएफ और आपदा प्रबंधन विभाग के लोग शामिल हैं.”
अवैध फैक्ट्री?
भारती ने बताया कि, “फैक्ट्री के मालिक ने बताया है कि जिस समय इमारत गिरी उस समय 65-75 लोग फैक्टी में काम कर रह थे, जबकि मजदूरों का कहना है कि संख्या इससे अधिक हो सकती है. वैसे इसकी पक्की जानकारी नहीं है कि फैक्ट्री के भीतर वास्वव में कितने लोग और फंसे हैं”.
डिप्टी कमीश्नर के मुताबिक, इमारत रविवार की रात लगभग 11.30 बजे गिरी और एक-डेढ़ घंटे के भीतर 25 लोगों को बाहर निकाल लिया गया.
हालांकि अभी इमारत के गिरने की वजह के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक ये फैक्ट्री अवैध तरीके से काम कर रही थी.
लेकिन जब यही सवाल डिप्टी कमीश्नर प्रियंक भारती से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह बात कंसर्न एजेंसी बता सकते हैं, अभी हमारी प्राथमिकता फंसे हुए दबे हुए लोगों को बचाना है.”












