विपक्ष पर ईडी और सीबीआई के छापे क्या बीजेपी की चुनावी रणनीति से जुड़े? - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, ANI
आम आदमी पार्टी से लेकर राजद समेत दूसरे विपक्षी दलों के नेताओं के ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की कार्रवाइयां बीजेपी की चुनावी महत्वाकांक्षा से जुड़ी हो सकती हैं.
अंग्रेजी अख़बार द टेलीग्राफ़ में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, बीजेपी से जुड़े सूत्र मानते हैं कि ये कार्रवाइयां आगामी आम चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों से जुड़ी हो सकती हैं.
भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़, बीजेपी साल 2024 में चार सौ से ज़्यादा सीटें जीतना चाहती है जिसके लिए उसे विपक्ष को छिन्न-भिन्न और ख़ारिज करना होगा.
सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर न सिर्फ़ भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहते हैं, बल्कि जीत के अंतर के लिहाज़ से उनसे आगे निकलना चाहते हैं.
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अगले आम चुनाव के लिए "अबकी बार चार सौ पार" का नारा दिया है जो उसके पिछले प्रदर्शन की तुलना में काफ़ी महत्वाकांक्षी लक्ष्य है.

इमेज स्रोत, ANI
साल 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने 543 सीटों में 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, उसके घटक दलों ने 50 सीटें जीती थीं.
अख़बार से बात करते हुए एक बीजेपी नेता ने बताया, "साल 1962 में नेहरू ने 494 सीटों वाली लोकसभा में 361 सीटें जीती थीं. हमारा लक्ष्य इससे आगे निकलने का है."
हालांकि, बीजेपी के चुनावी रणनीतिकार मानते हैं कि आगामी चुनाव में चार सौ सीटें हासिल करना तो दूर पिछला प्रदर्शन सुधारना ही चुनौती भरा काम होगा.
बीजेपी के आंतरिक आकलन के मुताबिक़, पिछले आम चुनावों के बाद से पीएम मोदी की लोकप्रियता और साख़ में बढ़त हुई है. लेकिन पार्टी मानती है कि जीत के अंतर को पहले से बढ़ाने के लिए इतना काफ़ी नहीं होगा.
बीजेपी के पास सहयोगियों के नाम पर अब बड़े नाम नहीं हैं. जनता दल यूनाइटेड और अकाली दल उनसे पहले ही किनारा कर चुके हैं. और शिवसेना दो धड़ों में बंट चुकी है.

इमेज स्रोत, ANI
बीजेपी के एक नेता ने अख़बार को बताया है कि पिछली बार से ज़्यादा सीटें जीतने के लिए विपक्ष को पूरी तरह खंडित, अव्यवस्थित और अपमानित करना होगा.
बीजेपी नेता ने बताया, "इस देश की जनता समझती है कि कांग्रेस और ज़्यादातर क्षेत्रीय दल भ्रष्ट हैं. मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जंग छेड़ने का एलान किया था और अब इस दिशा में क़दम उठाए जा रहे हैं."
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बीते रविवार बिहार के मुख्यमंत्री का नाम लेते हुए कहा, "नीतीश कुमार जी, क्या आपने नहीं कहा था कि लालू यादव, तेजस्वी यादव, और राबड़ी देवी के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के गंभीर मामले हैं और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए."
नीतीश कुमार ने कुछ समय पहले बीजेपी से नाता तोड़कर राजद से हाथ मिला लिया है. लेकिन अपने पुराने रुख़ को ध्यान में रखते हुए उन्होंने राजद नेताओं के ख़िलाफ़ हुई कार्रवाइयों पर बयान नहीं दिया है.
वहीं, एक राजद नेता ने अख़बार से बात करते हुए कहा है, "बीजेपी न सिर्फ़ विपक्ष को विभाजित करना चाहती है, बल्कि अपने विपक्षियों को आर्थिक रूप से पंगु बनाना चाहती है. सभी को पता है कि चुनाव जीतने के लिए काफ़ी पैसे की ज़रूरत होती है."
ये भी पढ़ें -
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पटना में रिकॉर्ड हुआ था तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई वाला वीडियो
बिहार पुलिस ने कुछ दिनों पहले वायरल हुए बिहारी मजदूरों की तमिलनाडु में पिटाई से जुड़े फेक वीडियो को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली है.
अंग्रेजी अख़बार द हिंदू में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, इस मामले की जांच में सामने आया है कि इस वीडियो को पटना में रिकॉर्ड किया गया था.
वीडियो वायरल होने के बाद बिहार पुलिस की एक चार सदस्यीय टीम इस मामले की जांच करने के लिए तमिलनाडु गयी थी.
इस टीम ने बीती 11 मार्च को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय में सौंप दी है. वीडियो वायरल होने की वजह से तमिलनाडु में रहने और काम करने वाले बिहारी मजदूरों के बीच अफ़रातफ़री की स्थिति पैदा हो गयी थी.
इस मामले में अमन कुमार, राकेश तिवारी, युवराज सिंह राजपूत के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज की गयी है. पुलिस के मुताबिक़, इस मामले का मास्टरमाइंड मनीष कश्यप था.

इमेज स्रोत, ANI
भारत ख़रीद सकता है 200 ब्रह्मोस मिसाइलें
केंद्रीय रक्षा मंत्रालय भारतीय नौसेना के लिए 200 ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइलें ख़रीदने के सौदे को अंतिम रूप दे रहा है.
अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली डीएसी यानी रक्षा अधिग्रहण परिषद इस सौदे से जुड़ी चीज़ों पर विचार करेगी.
इसके बाद ये प्रस्ताव पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी के समक्ष भेजा जाएगा जहां इस पर अंतिम फ़ैसला लिया जाएगा.
इन मिसाइलों को भारतीय नौसेना के तमाम दूसरे युद्धक जहाजों के साथ-साथ मुख्य रूप से प्रोजेक्ट 15बी डिस्ट्रॉयर श्रेणी के युद्धक जहाज़ों के लिए लाया जा रहा है.
इनमें दो आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस मरमुगाओ शामिल हैं. इसके साथ ही इन्हें सात प्रोजेक्ट 17ए श्रेणी के जहाज़ों पर भी तैनात किया जाएगा जिनमें से पांच जहाज़ पानी में उतारे जा चुके हैं.
अख़बार से एक सूत्र ने बताया है कि इस सौदे की असली क़ीमत ब्रह्मोस मिसाइलों की कुल संख्या और इनके कॉनफ़िगरेशन पर टिकी हुई है, लेकिन ये क़ीमत 15000 करोड़ से ज़्यादा होगी.

योगी सरकार ने दिए घूस वाले वायरल वीडियो की जांच के निर्देश
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते रविवार वाराणसी पुलिस कमिश्नर को उस वायरल वीडियो की जांच करने के निर्देश दिए हैं जिनमें आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह कथित रूप से 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगते दिख रहे हैं.
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, आईपीएस अनिरुद्ध सिंह के साथ-साथ उनकी पत्नी आरती सिंह के ख़िलाफ़ भी जांच शुरू की गयी है.
आरती सिंह इस समय वाराणसी में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात हैं.
अनिरुद्ध सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को भेजे बयान में अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि ये एक पुराना वीडियो है जिसमें वह बलात्कार के मामले की जांच को प्रभावित करने वाले अभियुक्त को फंसाने की कोशिश कर रहे थे.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस वीडियो में दिख रहे आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार इस समय मेरठ में एसपी (ग्रामीण) के पद पर तैनात हैं.
ये भी पढ़ें -
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














