कांग्रेस महाधिवेशन: राहुल गांधी-खड़गे के मोदी सरकार पर तीखे हमले, बीजेपी क्या बोली

इमेज स्रोत, ALOK PRAKASH PUTUL
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में हुए पार्टी के 85वें महाधिवेशन में रविवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला.
महाधिवेशन के तीसरे दिन राहुल गांधी 'भारत जोड़ो' यात्रा का ज़िक्र करते हुए कुछ मौकों पर भावुक हुए. उन्होंने कारोबारी गौतम अदानी को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछे. उन्होंने 'चीन नीति' को लेकर भी सरकार की आलोचना की.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर 'लोकतांत्रिक परंपराओं को कमज़ोर करने' का आरोप लगाया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विपक्षी एकजुट की अहमियत पर ज़ोर देते हुए कहा कि जिन लोगों को लगता है कि देश की राजनीति में ग़लत हो रहा है, कांग्रेस उन्हें मंच देगी.
महाधिवेशन के अंतिम दिन कांग्रेस नेताओं ने बताया कि महाधिवेशन में 'भारत जोड़ो यात्रा- 2' को लेकर भी चर्चा हुई.
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के तमाम आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस चाहे जितना नकारात्मक राजनीति का प्रयास करे, लेकिन आज विश्व जानता है कि भारत की क्षमता क्या है. पार्टी ने ये आरोप भी लगाया कि 'गांधी परिवार बिना ज़िम्मेदारी के सत्ता चाहता है.'
कांग्रेस महाधिवेशन में शनिवार को पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बतौर अध्यक्ष अपने कार्यकाल का ज़िक्र किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 'भारत जोड़ो यात्रा' का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि चार महीने की यात्रा से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला.
राहुल गांधी ने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब लोगों से मिलता था तो लोगों से हाथ पकड़ते-गले मिलते ही उनका दुख मैं समझ जाता था. मेरे बिना कुछ कहे वो मेरा कहा समझ जाते थे."
गांधी बीच में भावुक भी हुए. उन्होंने चुनाव के समय सरकारी घर को छोड़ने का किस्सा साझा किया
राहुल गांधी ने कहा, "52 साल हो गए, मेरे पास घर नहीं है, आज तक घर नहीं है. हमारे परिवार का जो घर है, वह इलाहाबाद में है, वो भी मेरा घर नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा के समय मेरे आगे-पीछे की जो खाली जगह थी, उसे मैंने घर की तरह देखा और एक घर मेरे साथ चल रहा था."

इमेज स्रोत, ANI
कश्मीर पर क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के कश्मीर से जुड़े संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि संसद में प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने भी जा कर लाल चौक पर तिरंगा फहराया था.
राहुल गांधी ने कहा, "मैंने सोचा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को बात समझ में नहीं आई. प्रधानमंत्री को फर्क समझ में नहीं आया. नरेंद्र मोदी जी ने बीजेपी के 15-20 लोगों के साथ जा कर लाल चौक पर तिरंगा फहराया, भारत जोड़ो यात्रा ने, लाखों कश्मीरी युवाओं के हाथ से तिरंगा फहराया. हमने हिंदुस्तान की भावना, इस झंडे की भावना जम्मू-कश्मीर के युवाओं के अंदर डाल दी. आपने इस झंडे की भावना जम्मू -कश्मीर के युवाओं से छीन ली. ये फर्क है, आपमें और हममें."
राहुल गांधी ने सरकार की चीन नीति को लेकर सवाल उठाए
उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले इंटरव्यू में एक मंत्री (विदेश मंत्री एस जयशंकर) ने कहा कि चाइना की इकॉनामी, हिंदुस्तान की इकॉनामी से बड़ी है, तो हम उनसे कैसे लड़ सकते हैं? जब अंग्रेज़ हम पर राज करते थे तो क्या उनकी इकॉनामी हमारी इकॉनामी से छोटी थी? इसका मतलब जो आपसे शक्तिमान है, उससे आप लड़ो ही मत. जो आपसे कमज़ोर है, उसी से लड़ो. इसको कायरता कहा जाता है."
राहुल गांधी ने इसे 'सावरकर की विचारधारा' बताते हुए कहा, "अगर जो आपके सामने आपसे तगड़ा है, मज़बूत है, तो उसके सामने अपना सिर झुका दो, अपना मत्था टेक दो."
राहुल गांधी ने आक्रामक तरीके से कहा, "क्या इसको नेशनलिज़्म कहते हैं? इसको देशभक्ति कहते हैं क्या? ये कौन सी देशभक्ति है? जो आपसे कमज़ोर है, उसे मारो, और आपसे मज़बूत है, उसके सामने आप झुक जाओ."

इमेज स्रोत, ALOK PRAKASH PUTUL
'सत्याग्रही बनाम सत्ताग्रही'
राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के सत्याग्रह का उल्लेख करते हुए कहा, "महात्मा गांधी सत्याग्रह की बात करते थे. सत्याग्रह का मतलब सत्य के रास्ते को कभी मत छोड़ो. इनके लिए एक नया शब्द है, आरएसएस बीजेपी वालों के लिए. हम हैं सत्याग्रही, वो हैं सत्ताग्रही. ये सत्ता के लिए कुछ भी कर लेंगे. ये किसी से भी मिल जाएंगे. किसी के सामने झुक जाएंगे सत्ता के लिए."
राहुल गांधी ने 'आदानी समूह' को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश की.
उन्होंने कहा, "संसद में मैंने पूछा कि 609 नंबर से दूसरे नंबर पर कैसे पहुंचे? मैंने नरेंद्र मोदी जी से पूछा कि आपका अदानी जी से रिश्ता क्या है?"
राहुल गांधी ने कहा, "पूरी की पूरी सरकार, सारे के सारे मंत्री अदानी जी की रक्षा करने लग गए. कहते हैं कि जो अदानी जी पर आक्रमण करता है, वो देशद्रोही है. मतलब अदानी जी देश के सबसे बड़े देशभक्त बन गए हैं. बीजेपी और आरएसएस इस व्यक्ति की रक्षा कर रही है. सवाल ये उठता है कि रक्षा क्यों कर रही है? क्या है इस अदानी में?"
राहुल गांधी ने अदानी समूह की कथित शेल कंपनियों को लेकर सवाल उठाया, "आखिर इनकी जांच क्यों नहीं की जा रही है, इसकी जेपीसी से जांच क्यों नहीं हो रही है?"
राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी कह सकते थे कि अदानी से कोई रिश्ता नहीं है. मगर रिश्ता है."
राहुल गांधी ने कहा, "अदानी जी और मोदी जी एक हैं. और देश का पूरा का पूरा धन एक व्यक्ति के हाथ में जा रहा है. एयरपोर्ट, पोर्ट्स, डिफेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रीकल्चर स्टोरेज, हिमाचल प्रदेश में सेब, कश्मीर में सेब, पूरा का पूरा धन एक व्यक्ति के हाथ में जा रहा है."
राहुल गांधी ने कहा, "आज़ादी की लड़ाई भी ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ हुई थी. वो भी एक कंपनी थी. उस कंपनी ने भी हिंदुस्तान का सारा धन, सारा इंफ्रास्ट्रक्चर, पोर्ट्स, सारा का सारा उठा लिया था. इतिहास दुहराया जा रहा है. ये देश के ख़िलाफ़ काम हो रहा है और देश के ख़िलाफ़ काम होगा तो कांग्रेस पार्टी खड़ी हो जाएगी, लड़ जाएगी."

इमेज स्रोत, ANI
खड़गे ने क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर लोकतांत्रिक परंपराओं को कमज़ोर करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, " आज केंद्र में लोकतांत्रिक सरकार नहीं है."
खड़गे ने आरोप लगाया, " हमें (संसद) सदन में गरीबों की, महिलाओं की और अनुसूचित जाति-जनजाति की बात रखने की आजादी नहीं है."
उन्होंने कहा, " राज्यसभा में मेरा भाषण और लोकसभा में राहुल जी का भाषण हटा दिया गया. हमने कोई गलत शब्द नहीं बोला, हमने सिर्फ अडानी पर सवाल पूछा."

इमेज स्रोत, TWITTER/PRIYANKAGANDHI
प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस का काम ऐसे लोगों को मंच देना है, जो देश की राजनीति को देखकर समझ रहे हैं कि कुछ गलत हो रहा है.
प्रियंका गांधी ने पार्टी और विपक्ष के एकजुट होने पर ज़ोर भी दिया.
प्रियंका गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने लोगों को हिम्मत दी है. उन्होंने कहा, "कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं ने मुझे बताया कि तीन सालों से उनकी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं थी, इस यात्रा ने हिम्मत दी और हम बाहर आए. ये हिम्मत दिलाना कांग्रेस का काम है."
उन्होंने कहा, "जो देश की राजनीति को देखकर समझ रहे हैं कि जो हो रहा है ठीक नहीं हैं, उन्हें एक प्लेटफॉर्म देना, उनकी आवाज़ को बुलंद करना हमारा काम है, जो नहीं समझ रहे हैं उनके पास भी जाना और समझाना हमारा काम है. हमें अपने गिले-शिकवे अलग करने होंगे और एकजुट होकर लड़ना होगा."
प्रियंका ने पार्टी और विपक्ष की एकजुटता पर भी ज़ोर दिया. उन्होंने कहा, "हमसे एकजुट होने की उम्मीद हैं. जितनी भी पार्टियां हैं, दल हैं, लोग हैं जिनकी विचारधारा इनसे विपरीत है वो एक साथ आएं और एकजुट होकर लड़ें. सभी से उम्मीद है लेकिन सबसे ज़्यादा उम्मीद आज कांग्रेस पार्टी से है."

इमेज स्रोत, ANI
बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस के अधिवेशन में एक के बाद एक नेता दावा करते रहे कि भारत बर्बाद हो गया है लेकिन आज दुनिया भारत की क्षमता देख रही है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, "गांधी परिवार बिना ज़िम्मेदारी के सत्ता चाहता है, वो ज़िम्मेदारी लेंगे नहीं लेकिन सत्ता चाहिए. कहने को तो खड़गे जी अध्यक्ष है लेकिन पूरा का पूरा सत्र गांधी परिवार के इर्द-गिर्द ही चल सका."
राहुल गांधी को जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा, "हिंदुस्तान आज के उभरता हुआ सितारा है, आप कितनी भी नकारात्मक राजनीति का प्रयास करें लेकिन आज विश्व जानता है कि भारत की क्षमता क्या है. इसलिए आपको भारत की चिंता नहीं करनी चाहिए, आपको भारत क्या है ये और जानने का प्रयास करना चाहिए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















