नब किशोर दास: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री की इलाज के दौरान मौत, पुलिसकर्मी ने मारी थी गोली

नब किशोर दास

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, सुब्रत कुमार पति
    • पदनाम, भुवनेश्वर से बीबीसी हिंदी के लिए

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास का रविवार को निधन हो गया. एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जाते समय रविवार दोपहर उन्हें एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने गोली मारी थी.

ये घटना दोपहर एक बजे के क़रीब झारसुगुड़ा ज़िले में ब्रजराजनगर के नज़दीक गांधी चौक पर हुई थी.

गोली लगने के बाद उन्हें एयरलिफ़्ट करके इलाज के लिए भुवनेश्वर लाया गया था, जहां उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था.

अधिकारियों के मुताबिक अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने का काफ़ी प्रयास किया लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

पीएम मोदी और सीएम पटनायक ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नब किशोर दास के निधन पर शोक जताया है.

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "ओडिशा सरकार में मंत्री श्री नब किशोर दास जी के असमय निधन से स्तब्ध हूं. इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं. ओम शांति."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री के निधन पर शोक ज़ाहिर किया है. हमले के बाद मुख्यमंत्री पटनायक ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है.

शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते मुख्यमंत्री पटनायक

इमेज स्रोत, CMO ODISHA

इमेज कैप्शन, शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते मुख्यमंत्री पटनायक

घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, "डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया न जा सका."

मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, "नब दास सरकार और पार्टी दोनों के लिए एक संपत्ति थे. उन्होंने लोगों के लाभ के लिए स्वास्थ्य विभाग में कई अहम पहल कीं और उन्हें सफलता दिलाई. एक नेता के रूप में, उन्होंने बीजू जनता दल को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका निधन ओडिशा राज्य के लिए एक बड़ी क्षति है."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

नब किशोर दास को जब इलाज के लिए भुवनेश्वर के निजी अस्पताल लाया गया तब उस समय मुख्यमंत्री पटनायक भी वहां मौजूद थे.

'एएसआई ने किया था हमला'

झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर के एसडीपीओ सर्बेस्वर भोई ने घटना के बाद बताया था, " ये हमला एक पुलिस एएसआई ने किया है. उस पुलिस अधिकारी से पूछताछ की जा रही है."

वहीं विपक्ष ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधा है और इस घटना को क़ानून-व्यवस्था की नाकामी का उदाहरण बताया है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक सुरेश राउतरॉय ने कहा कि राज्य में 'क़ानून-व्यवस्था बिगड़ रही है और इस घटना की ज़िम्मेदारी नवीन पटनायक लें.'

गृह विभाग ख़ुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास है, इस वजह से विपक्ष उन पर अधिक हमलावर है.

नब किशोर दास झारसुगुड़ा से विधायक थे

इमेज स्रोत, @nabadasjsg

इमेज कैप्शन, नब किशोर दास झारसुगुड़ा से विधायक थे

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया?

एएनआई से हुई बातचीत में एक प्रत्यक्षदर्शी और पेशे से वकील राम मोहन राव ने बताया, ''जब आए थे तो भीड़ उन्हें लेने गई, उसमें कुछ सुरक्षाकर्मी भी थे. उसी दौरान एक आवाज़ आई और भीड़ में से पुलिस ऑफिसर दौड़ कर भागा. भागने के क्रम में भी उसने फायरिंग की. हमें लगा कि जिसने मारा, उसके लिए उसने फायरिंग की है. गोली सीने में लगी है.''

इस हमले के बाद इलाक़े में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. बीजू जनता दल के सीनियर नेता दास झारसुगुड़ा विधानसभा सीट से 2009 से विधायक थे.

नब किशोर दास ने अपनी राजनीति की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी. 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले ये कांग्रेस छोड़कर बीजेडी में शामिल हो गए थे और इनको पहली बार कैबिनेट मिनिस्टर बनाया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)