You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
BBC Hindi: बीते हफ़्ते की वो ख़बरें, जो शायद आप मिस कर गए
नमस्ते. उम्मीद है कि आप अच्छे होंगे, खुश होंगे और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहे होंगे.
हम जानते हैं कि रोज़मर्रा की आपा-धापी के बीच आपके लिए देश-दुनिया की हर ख़बर पर नज़र रखना मुश्किल रहता होगा.
ऐसे में हम लाए हैं बीते सप्ताह की कुछ दिलचस्प और अहम ख़बरें, जिन पर शायद आपकी नज़र ना गई हो.
ये पाँच ख़बरें आपने पढ़ लीं तो ये समझिए कि आप पूरी तरह से अपडेटेड हो गए.
अरुणाचल में झड़प: कितनी कारगर है पीएम मोदी की चीन नीति
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ये वो तीन बड़ी घटनाएं हैं जब भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने थे. इन घटनाओं ने हर बार पीएम नरेंद्र मोदी की चीन नीति को कटघरे में खड़ा किया है.
इस बार ताजा मामला अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर का है.
बीते शुक्रवार तवांग सेक्टर के यांग्त्से में हिंसक झड़प हुई, जिसमें कुछ भारतीय सैनिकों को चोटें आई हैं. घटना के चार दिन बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में इस हिंसक झड़प पर अपनी चुप्पी तोड़ी.
न सिर्फ रक्षा मंत्री बल्कि हमलावर विपक्ष को घेरने के लिए गृह मंत्री अमित शाह तक को मीडिया के सामने आना पड़ा. उन्होंने भी देश को आश्वस्त करने की कोशिश की और कहा, "जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में है तब तक कोई भारत की एक इंच ज़मीन नहीं कब्जा सकता."
वहीं विपक्षी पार्टियां मांग कर रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने आकर इस पर सफाई देनी चाहिए और सदन में इस घटना पर चर्चा होनी चाहिए.
यहां सवाल सबसे बड़ा यह है कि आखिर कुछ समय के अंतराल पर चीन, भारत में घुसपैठ करने की कोशिश क्यों करता है? क्यों भारत और चीन के सैनिकों के बीच सरहद पर हिंसक झड़पें हो रही हैं? आखिर पीएम नरेंद्र मोदी की चीन नीति है क्या? और क्या अब वह असरदार नहीं रही है? पूरी ख़बर यहां पढ़ें.
बेयरनार आर्नो, जो एलन मस्क को पीछे छोड़ बने दुनिया के सबसे अमीर शख़्स
टेस्ला और स्पेसएक्स के दम पर दुनिया के सबसे अमीर शख़्स बनने वाले अमेरिकी व्यवसायी एलन मस्क को माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ख़रीदने के बाद एक बड़ा झटका लगा है.
एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर शख़्स नहीं हैं. और उनकी जगह एक ऐसे शख़्स ने ली है जिनके बारे में लोग बहुत ज़्यादा नहीं जानते हैं.
फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग के मुताबिक़, फ्रांसीसी व्यापारी बेयरनार आर्नो अपनी 171 अरब डॉलर की संपत्ति के दम पर दुनिया के सबसे अमीर शख़्स बन गए हैं.
इस समय एलन मस्क की संपत्ति 164 अरब डॉलर है.
तीसरे नंबर पर भारतीय व्यवसायी गौतम अदानी है जिनकी संपत्ति 125 अरब डॉलर है. वहीं, चौथे और पांचवे स्थान पर जेफ़ बेजोस और बिल गेट्स हैं.
लेकिन बेयरनार आर्नो कौन हैं और उन्होंने इतनी धन-दौलत कैसे कमाई? पूरी ख़बर यहां पढ़ें.
ईशान किशन का डबल धमाल क्या शिखर धवन का खेल ख़त्म कर देगा
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एक दिवसीय सिरीज़ भारत ने गँवा दी और इस सिरीज़ में भारत की ख़राब बैटिंग की ख़ूब चर्चा हुई.
कई टॉप बल्लेबाज़ नाकाम रहे और एक समय तो बांग्लादेश ने तीन मैचों की सिरीज़ में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली थी.
ऐसा लग रहा था कि जिस तरह भारतीय टीम क्रिकेट खेल रही है, कहीं बांग्लादेश ये सिरीज़ क्लीन स्वीप न कर ले.
लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसके पीछे एक बड़ी वजह थी ईशान किशन की बल्लेबाज़ी.
ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा की ग़ैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई और वनडे में दुनिया का सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. पूरी ख़बर यहां पढ़ें.
दुनिया की सबसे महंगी दवा हेमजेनिक्स, जिसकी क़ीमत सुन दंग रह जाएंगे
हाल ही में अमेरिका के फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफ़डीए) ने हेमजेनिक्स नाम की दवा को देश में बिक्री की अनुमति दे दी है.
यह एक जीन थेरेपी है जो 'हीमोफ़ीलिया बी' बीमारी के इलाज़ के लिए दी जाती है.
'हीमोफ़ीलिया बी' बहुत अनजान लेकिन बहुत ख़तरनाक बीमारी है जो खून के जमने को मुश्किल बना देती है.
इसे बनाने वाली कंपनी सीएसएल बेहरिंग ने अमेरिका में इसकी एक डोज़ की क़ीमत 35 लाख डॉलर (क़रीब 28.84 करोड़ रुपये) तय की है.
इसकी वजह से यह दुनिया की सबसे महंगी दवा बन गई है. पूरी ख़बर यहां पढ़ें.
दिलीप कुमार के 100वें जन्मदिन पर देखी फ़िल्म और बोले फैन्स...
दिलीप कुमार के सौवें जन्म दिवस के मौके पर पीवीआर और आईनॉक्स सिनेमा ने फ़िल्म हेरिटेज फाउंडेशन के साथ मिलकर भारत के अलग अलग शहरों में उनकी चार फ़िल्मों का प्रदर्शन किया.
ये चार फ़िल्में हैं 'देवदास', 'आन', 'राम और श्याम' और 'शक्ति'. ये फ़िल्में शनिवार और रविवार को दिखाई गईं.
इन फ़िल्मों को देखने के लिए बड़े बुजुर्ग से लेकर युवा पीढ़ी के दर्शक भी पहुंचे. कुछ शहरों में हमने दिलीप कुमार के इन फैन्स से बात की और उन्होंने अपने प्रिय अभिनेता की अदाकारी के अलग-अलग पहलुओं पर बात की. पूरी ख़बर यहां पढ़ें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)