You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
महाकाल के दर्शन नहीं कर सके रणबीर और आलिया, हंगामा क्यों बरपा
- Author, शुरैह नियाज़ी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, भोपाल से
फ़िल्म ब्रह्मास्त्र के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर के दर्शन और पूजा करने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को हिंदूवादी संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा. इसके चलते दोनों महाकाल के दर्शन नहीं कर सकें और उन्हें लौटना पड़ा.
मंगलवार को ये बॉलीवुड कपल इंदौर हवाई अड्डे पर उतर कर सीधे महाकाल के दर्शन को पहुंचे थे. दोनों वहां संध्या आरती में शामिल होने वाले थे लेकिन विरोध-प्रदर्शन के कारण दोनों ने दर्शन करने की अपनी योजना टाल दी और मुंबई वापस लौट गए.
रणबीर और आलिया की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र इसी शुक्रवार (9 सितंबर) को रिलीज़ हो रही है. रणबीर और आलिया इस फ़िल्म की सफलता के लिए पूजा करने उज्जैन आए थे.
इन दोनों के आने की ख़बर पाते ही हिंदूवादी संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंदिर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया और रणबीर और आलिया को अंदर जाने से रोक दिया.
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने दावा किया कि उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन के बीच दोनों के दर्शन की व्यवस्था की लेकिन वो बग़ैर महाकाल के दर्शन किए लौट गए.
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर कहा कि, "प्रदर्शन करना अलग विषय है. दर्शन करने के लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर दी थी. लेकिन वो नहीं गए."
हालांकि साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, "लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले शब्दों का प्रयोग कलाकारों को नहीं करना चाहिए."
विरोध कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी दावा किया कि रणबीर ख़ुद ये बता चुके हैं कि वो बीफ़ खाते हैं और ये विरोध प्रदर्शन उसी की वजह से किया जा रहा है.
बजरंग दल के नेता ने साथ ही प्रशासन की ओर से किए गए इंतज़ाम पर भी सवाल खड़े किए.
बजरंग दल के नेता अंकित चौबे ने कहा, "बीफ़ खाने वाले व्यक्ति को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा है. इसका जवाब प्रशासन को देना चाहिए."
क्या हुआ जब ये दर्शन के लिए मंदिर में पहुंचे?
कई फ़िल्म कलाकार अपनी नई मूवी आने से पहले उसकी सफलता के लिए पूजा अर्चना करने और महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचते हैं.
मंगलवार को जब रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और फ़िल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी मंदिर परिसर पहुंचे और जब वहां उन्हें हंगामे और विरोध का सामना करना पड़ा तो वो उज्जैन के कलेक्टर के घर चले गए.
हिंदूवादी संगठन के लोग उन्हें काला झंडा दिखाना चाह रहे थे.
इस दौरान पुलिस को इन कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए बल का प्रयोग भी करना पड़ा.
पुलिस व्यवस्था के बीच फ़िल्म निर्देशक अयान मुखर्जी ने बाद में मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की. हालांकि उन्हें हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी दिखाए.
इससे पहले मंगलवार की शाम को ये लोग इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उज्जैन के लिए रवाना हुए थे. एक वीडियो जारी कर के इन्होंने बताया था कि वो उज्जैन पहुंच रहे हैं.
इस वीडियो में आलिया भट्ट ने कहा कि वो इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी एक्साइटेड हैं और उज्जैन के रास्ते में हैं. उन्होंने लोगों से फ़िल्म देखने की अपील भी की.
बजरंग दल के कार्यकर्ता ने क्या कहा?
उधर बजरंग दल के नेता अंकित चौबे अपने कार्यकर्ताओं के साथ महाकाल पहुंचे. उन्होंने बताया कि वो रणबीर कपूर के गोमाता को लेकर दिए गए बयान का विरोध करने गए थे.
उन्होंने बीबीसी को बताया, "हम किसी भी तरह ऐसे व्यक्ति को महाकाल के दर्शन नहीं करने देना चाहते जिसने गोमाता के बारे में ग़लत बातें कही हों. हम तो उन्हें काले झंडे दिखाने आए थे लेकिन प्रशासन ने हमारे कार्यकर्ताओं को ही निशाना बनाया."
उन्होंने आगे कहा कि हमारा विरोध किसी भी तरह से हिंसक नहीं था फिर भी हमारे कार्यकर्ता को बेरहमी से पीटा गया.
उन्होंने कहा, "पूरे देश में इस फ़िल्म को नहीं देखने की मांग की जा रही है. इसकी वजह इनके बयान ही हैं."
उधर महाकाल परिसर में हुई धक्का मुक्की के दौरान विरोध कर रहे एक कार्यकर्ता ने नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) और टीआई का कालर पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस उसे पकड़ कर ले गई जिसके बाद काफ़ी हंगामा हुआ. पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया और उस पर शासकीय कार्यों में बाधा का मामला दर्ज किया है.
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और उस कार्यकर्ता को पीटने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया, "इन मामले में महाकाल थाने के एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा कोई अप्रिय स्थिति पैदान नहीं हुई."
साथ ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बारे में जानकारी दी गई कि वो मंगलवार की देर रात मुंबई वापस लौट गए हैं.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)