हरियाणा में डीएसपी सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचला, एक गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Twitter
हरियाणा पुलिस ने कहा है कि मेवात के पास एक गांव के पास तावडू के डिप्टी सुपरिंटेन्डेंट ऑफ़ पुलिस सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर डंपर चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी गई है.
घटना गुरुग्राम से सटे नूंह जिले के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव की है.
डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना को मिली थी, जिसके बाद सुरेंद्र सिंह मंगलवार को दिन में 11.50 बजे दो पुलिसकर्मी, एक ड्राइवर और एक गनमैन के साथ वहां गए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरेंद्र सिंह डंपर ड्राइवर के दस्तावेज़ों की जांच कर रहे थे.
पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के पुलिस ने कहा है कि "मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
वहीं एएनआई ने जानकारी दी है कि हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा है कि है कि " आरोपी के पैर में गोली लगी है. बाकी अभियुक्तों को भी गिरफ़्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है, उन्हें भी जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इससे पहले मामले की जांच कर रहे साउथ रेंज के आईजीपी, एडीजी रवि किरण ने कहा है "सुरेंद्र सिंह सर्पाइज़ इंस्पेक्शन पर गए थे, उनके पास साथ में और पुलिसकर्मियों को लेकर आने का वक्त नहीं रहा होगा. घटना में किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
क्या हुआ था?
रोहतक से बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सत सिंह ने बताया है कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना को मिली थी.
उन्होंने एक संदिग्ध डंपर को रुकने के लिए कहा और उससे पेपर मांगे, लेकिन ड्राइवर ने डंपर की स्पीड बढ़ा दी.
ड्राइवर और गनमैन दोनों जान बचाने के लिए गाड़ी से कूद गए लेकिन ड्राइवर ने सुरेंद्र सिंह पर गाड़ी चढ़ा दी. डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौक़े पर ही मौत हो गई.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नूंह पुलिस का कहना है कि पुलिस ने कहा है कि इस मामले में दोषियों की तलाश की जा रही है.
हरियाणा पुलिस ने ट्वीट कर कहा है "अपना काम पूरा करते हुए डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने अपनी जान दे दी. हरियाणा पुलिस की संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. दोषियों को सज़ा दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी."
हरियाणा पुलिस के इस ट्वीट को प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने रीट्वीट किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
इस मामले में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि सुरेंद्र सिंह अवैध खनन कहां हो रहा है इसकी जानकारी ले रहे हैं, दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि "दोषियों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा, मैंने उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. भले ही हमें जितनी भी पुलिस लगाने पड़े हम पूरी कार्रवाई करेंगे और किसी नहीं बख़्शेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
कांग्रेस नेता भूपेंद्प हुडा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि या दुख़द और दर्दवनाक घटना है.
उन्होंने लिखा, "ये घटना बताती है कि राज्य में क़ानून व्यवस्था की स्थिति किया है. हर व्यक्ति यहां असुरक्षित महसूस कर रहा है. सरकार को कड़े कदम उठाने की ज़रूरत है ताकि वो लोगों का भरोसा जीत सके."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
पुदुचेरी की पूर्व गवर्नर रही किरण बेदी ने ट्वीट कर लिखा है, "हरियाणा में अवैध खनन के संगठित अपराध ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर गाड़ी ने नीचे कुचल दिया. इस इलाक़े में नियमित तौर पर ड्रोन से निगरानी की जाने की ज़रूरत है, साथ ही भारी गाड़ियों पर इंनटनेट कनेक्टेड कैमरे लगाए जाने चाहिए जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जा सके."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं
इससे पहले साल 2015 में मध्य प्रदेश के नूराबाद में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को अवैध रेत लेकर जा रहे एक डंपर के ड्राइवर ने हत्या कर दी थी.
एक सूचना के आधार पर पुलिस कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र चौहान लूट में शामिल कुछ लोगों को पकड़ने के लिए जा रहा थे, रोड के किनारे डंपर लगा देख उन्होंने उसकी जांच करने की कोशिश की. ड्राइवर तेज़ी से गाड़ी चलाकर वहां से भागने की कोशिश की और इसी कोशिश में गाड़ी गड्ढ़े में गिर गई, और पुलिस कॉन्स्टेबल गाड़ी के नीचे दब गए.
साल 2012 में मध्य प्रदेश के मुरैना में एक आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार ने अवैध खदान से पत्थर लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने की कीशिश की थी.
लेकिन ट्रैक्टृर ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय उन्हीं पर चढ़ी दी. नरेंद्र कुमार को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















