प्रशांत किशोर का कांग्रेस पर बयान- ‘ख़ुद तो डूब ही रही है, हमको भी डुबो देगी’ - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने बिहार में अपनी 'जन स्वराज यात्रा' के दौरान कांग्रेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
अंग्रेज़ी अख़बार 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक़, वैशाली ज़िले में आरजेडी के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के घर पर उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को लेकर कह दिया कि कांग्रेस 'ख़ुद तो डूब ही रही है, हमको भी डुबो देगी.'
प्रशांत किशोर ने इस दौरान कहा कि चुनावी रणनीतिकार के रूप में उन्होंने 10 साल में 11 चुनावों की योजनाएं बनाईं लेकिन वो सिर्फ़ उत्तर प्रदेश में हारे जहां पर वो कांग्रेस के साथ थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा, "2015 में बिहार गठबंधन का चुनाव कराया, 2017 में पंजाब का चुनाव जीते, 2019 में जगनमोहन रेड्डी के साथ आंध्र प्रदेश का चुनाव जीता, 2020 में केजरीवाल के साथ दिल्ली जीते, 2021 में तमिलनाडु और बंगाल जीते. 2017 में सिर्फ़ एक चुनाव यूपी का हार गए क्योंकि कांग्रेस के साथ थे इसीलिए तय कर लिया कि कांग्रेस के साथ काम नहीं करेंगे."
प्रशांत किशोर ने कहा कि 'कांग्रेस के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है लेकिन कांग्रेस की जो वर्तमान व्यवस्था है वो ऐसी है कि ख़ुद तो डूब रहा है और हमको भी डुबो देगा. 2011 से 2021 के बीच 11 चुनाव से जुड़ा रहा हूं सिर्फ़ एक ही चुनाव हारे जो यूपी में कांग्रेस के साथ था. इसके बाद तय किया कि इन लोगों के साथ काम कभी नहीं करेंगे क्योंकि यह मेरा ट्रैक रिकॉर्ड ख़राब करता है."

इमेज स्रोत, Getty Images
श्रीलंका की तरह बांग्लादेश ने भी इस मुद्दे पर ली भारत से सलाह
श्रीलंका के बाद बांग्लादेश ने अब सस्ते रूसी तेल को ख़रीदने के लिए इच्छा जताई है और किसी भी प्रतिबंध से बचने के लिए उसने भारत की सलाह मांगी है.
अंग्रेज़ी अख़बार 'इकोनॉमिक टाइम्स' के मुताबिक़ बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन ने सोमवार को भारत से सलाह मांगी कि वो रूस से किस तरह से तेल ख़रीद पा रहा है. उन्होंने साथ ही यह भी माना कि ऊर्जा का मुद्दा बांग्लादेश के लिए एक चुनौती बन चुका है.
हाल ही में भारत के दौरे से लौटने वाले मोमिन ने ढाका में पत्रकारों से बात की है. उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मुलाक़ात के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने साथ में एक कार्यक्रम में भाग लिया और रूस से बांग्लादेश के तेल ख़रीदने के मुद्दे को सुलझाने को लेकर एक बैठक की.
मोमिन ने कहा कि रूस ने बांग्लादेश को तेल और गेहूं दोनों का प्रस्ताव दिया है. यहां यह भी बता देना ज़रूरी है कि रूस बांग्लादेश में एक परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थापित कर रहा है जिसमें भारत एक तकनीकी भूमिका अदा कर रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका का नाम लिए बिना मोमिन ने कहा, "आप देख रहे हैं कि वो हमें सलाह दे रहे हैं और आप (पत्रकार) भी उन्हें प्रेरित कर रहे हैं. हर दिन वो एक नए मुद्दे के साथ आते हैं. हम उन्हें विकास सहयोगी कहना पसंद करते हैं. वो विकास के लिए कुछ देते नहीं हैं बस सलाह देते रहते हैं."
मोमिन ने यह भी कहा कि उन्होंने जयशंकर से बात की है कि किस तरह से क्षेत्रीय संगठनों को और मज़बूत किया जाए ताकि मुद्दों को क्षेत्रीय स्तर पर ही सुलझा लिया जाए और स्थिरत और सुरक्षा बनी रहे. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश नहीं चाहता है कि बहुपक्षवाद कमज़ोर हो.
हाल ही में श्रीलंका भारी तेल संकट से जूझ रहा था और उसने देश की तेल रिफ़ाइनरियों को शुरू करने के लिए रूसी तेल आयात किया था. श्रीलंका ने 7.3 करोड़ डॉलर का तेल रूस से लिया है और वो अतिरिक्त कच्चा तेल, गैस और कोयले के लिए रूस से बात कर रहा है.
दूसरी ओर पश्चिम के दबाव के बावजूद भारत रूसी तेल ख़रीद रहा है. फ़रवरी से अब तक भारत रूस से 3.4 करोड़ बैरल कच्चा तेल सस्ते दाम पर ले चुका है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बीजेपी में शामिल होंगे हार्दिक पटेल
गुजरात के चर्चित पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 2 जून को बीजेपी में शामिल होंगे.
दैनिक भास्कर के मुताबिक़ अहमदाबाद के बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल हार्दिक को पार्टी जॉइन कराएंगे. बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में 15 हज़ार कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.
लंबे समय से कांग्रेस के ख़िलाफ़ नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हार्दिक ने 17 मई को ट्विटर पर इस्तीफे का ऐलान किया था. इस्तीफे के बाद से वह लगातार बीजेपी के कामों की तारीफ कर रहे थे और खुद को हिंदुत्व का समर्थक भी बता रहे थे. तभी से ही इसकी संभावना व्यक्त की जा रही थी कि वो भाजपा में शामिल होंगे.
कांग्रेस छोड़ने के बाद हार्दिक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राम मंदिर, CAA, NRC की भी तारीफ की थी. इस बारे में उनका कहना था कि युवा देश के लिए सक्षम और मज़बूत नेतृत्व चाहते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस का एक ही काम है- केंद्र सरकार का विरोध करना.
योगी रखेंगे श्रीरामलला के गर्भगृह की आधारशिला
अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर में श्रीरामलला के गर्भगृह के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी.
अमर उजाला अख़बार के मुताबिक़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की सुबह अभिजीत मुहूर्त, मृगशिरा नक्षत्र व आनंद योग में गर्भगृह के लिए पहली शिला पूजा-अर्चना के बाद रखेंगे.
इस अवसर पर परिसर में ट्रस्ट, संघ के पदाधिकारी, मंदिर आंदोलन से जुड़े लोग और संतों सहित प्रशासनिक व राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहेंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीन पीढ़ी राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रही हैं. उनके गुरू अवैद्यनाथ का मंदिर आंदोलन में अहम योगदान रहा तो सीएम योगी की भी मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
पांच अगस्त को जहां पीएम मोदी ने भूमि-पूजन कर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी तो वहीं सीएम योगी रामलला के घर निर्माण की आधारशिला रखेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















