You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राजस्थान: मंत्री के शादीशुदा बेटे पर मीडियाकर्मी ने लगाए रेप के आरोप
- Author, दिलनवाज़ पाशा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
राजस्थान के जल संसाधन मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के ख़िलाफ़ बलात्कार के आरोप में दिल्ली में ज़ीरो एफ़आईआर दर्ज की गई है.
ये मामला राजस्थान के एक स्थानीय न्यूज़ चैनल में कार्यरत रही महिलाकर्मी ने दर्ज करवाया है.
बीबीसी से बात करते हुए मुक़दमा दर्ज करने वाली 23 वर्षीय युवती ने कहा, "राजस्थान में मुझे पुलिस पर भरोसा नहीं था क्योंकि अभियुक्त मंत्री का बेटा है और उसने मुझे भंवरी देवी जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. इसलिए मैंने दिल्ली में एफ़आईआर दर्ज करवाई है ताकि मामले की जांच हो सके."
इस युवती का आरोप है कि अभियुक्त ने उससे दोस्ती की और फिर उसका रेप किया. युवती ने वीडियो बनाए जाने और उसके आधार पर ब्लैकमेल किए जाने के आरोप भी लगाए हैं.
दिल्ली पुलिस ने बीबीसी से ज़ीरो एफ़आईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है. हालांकि राजस्थान पुलिस का कहना है कि उसे अभी एफ़आईआर नहीं मिली है.
दिल्ली में दर्ज हुई ज़ीरो एफआईआर को सवाई माधोपुर ट्रांसफर करने के बाद सवाई माधोपुर पुलिस ने क्या कार्रवाई की है या आगे क्या कार्रवाई की जाएगी? बीबीसी के इस सवाल पर सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील कुमार बिश्नोई फ़ोन पर हुई बातचीत में कहते हैं, "हमें मीडिया के ज़रिए ही यह जानकारी मिली है. लेकिन, अभी तक हमारे पास एफ़आईआर नहीं आई है."
बीबीसी के सहयोगी पत्रकार मोहर सिंह मीणा ने इस संबंध में अभियुक्त और उनके परिजनों का पक्ष जानने की कोशिश की. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेश जोशी ने बीबीसी से कहा, "मुझे बस उतना ही पता है जो मीडिया और सोशल मीडिया में चल रहा है. मेरा पूरा जीवन निष्पक्ष और सच्चाई के साथ रहा है. जो भी इसमें जांच होगी, मैं हमेशा न्याय के साथ हूँ."
बीबीसी ने इस बारे में रोहित जोशी से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
वहीं सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी से जुड़े एक स्थानीय नेता ने अपना नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर बीबीसी को बताया है कि 'लड़का और लड़की लिव-इन रिलेशनशिप में थे.'
पीड़ित युवती के आरोप
उन्होंने बीबीसी से कहा, "लड़की राजस्थान के एक न्यूज़ चैनल में काम करती थी. दिल्ली में दर्ज होने के बाद एफ़आईआर सवाई माधोपुर ट्रांसफ़र हुई है."
उन्होंने कहा, "राजस्थान पुलिस इस मामले की जांच करेगी और जो भी सत्य होगा वो जाँच में सामने आ जाएगा और क़ानून संगत कार्रवाई की जाएगी."
वहीं बीबीसी से बात करते हुए बलात्कार के आरोप लगाने वाली युवती ने बताया, "हमारी जान-पहचान फ़ेसबुक के ज़रिए हुई थी. इसके बाद हमारी अच्छी दोस्ती हो गई. जनवरी 2021 में रोहित मुझे सवाई माधोपुर ले गए थे. जहाँ नशीला पदार्थ देकर मेरा रेप किया गया और मेरे अश्लील वीडियो भी बना लिए गए."
युवती का कहना है कि अभियुक्त ने जयपुर और दिल्ली के होटलों में कई बार उसका रेप किया. युवती ने बीबीसी को बताया, "आख़िरी बार 17 अप्रैल को दिल्ली के एक होटल में मेरे साथ जबर्दस्ती सेक्स संबंध बनाए गए. मुझे अप्राकृतिक संबंध बनाने पर मजबूर किया गया. मना करने पर मेरे हाथ बांध दिए गए."
युवती का दावा है कि अभियुक्त ने लगातार उसे वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल किया और उसका रेप किया.
'जबरन इक़रारनामा'
बीबीसी से बात करते हुए युवती ने कहा, "मैं अवसाद में आ गई थी और किसी भी तरह इस ज़बर्दस्ती के रिश्ते से निजात पाना चाहती थी. मैंने उससे कई बार मुझे छोड़ देने की गुहार लगाई, लेकिन वो नहीं माना."
युवती कहती है, "वो मुझसे बार-बार ये कहता था कि मैं अपनी पत्नी को तलाक़ देकर तुमसे शादी कर लूंगा. लेकिन जब मैं इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उसने मेरे साथ मारपीट की. कई बार उसने मुझे बुरी तरह पीटा."
युवती ने राजस्थान पुलिस पर भी दबाव बनाने और झूठे केस में फंसाने के आरोप लगाए हैं.
बीबीसी से फ़ोन पर बात करते हुए युवती ने कहा, "अपने रसूख का इस्तेमाल करके उसने राजस्थान पुलिस से मुझ पर दबाव बनवाया और मुझे झूठे मामले में गिरफ़्तार करने की धमकी भी दी गई."
युवती का कहना है कि अभियुक्त ने दबाव बनाकर उससे एक इक़रारनामा भी लिखवाया था जिसमें भविष्य में क़ानूनी कार्रवाई न करने का भरोसा दिया गया है.
इस इक़रारनामे में युवती की तरफ़ से लिखा गया है, "यदि रोहित जोशी व मेरे बीच संबंध ख़राब होते हैं, हमारे विचार नहीं मिलते हैं जिसके कारण यदि हम दोनों में से कोई भी अलग होना चाहे तो वो पूर्ण रूप से स्वतंत्र रहेगा एवं दूसरा पक्ष इस संबंध में कोई भी क़ानूनी कार्रवाई करने का अधिकारी नहीं होगा."
इस इक़रारनामे में युवती की तरफ़ से ये भी लिखा गया है कि 'वो बिना किसी शादी के झांसे या शर्त के रोहित जोशी के साथ अच्छी तरह से रह रही है.'
इस इक़रारनामे के संबंध में जब बीबीसी ने युवती से सवाल किया तो उसका कहना था कि उसे ब्लैकमेल करके इस पर दस्तख़त करवाए गए. युवती का ये भी आरोप है कि उससे कोरे काग़ज़ पर भी दस्तख़त करवाए गए हैं.
अपनी जान को ख़तरा ज़ाहिर करते हुए पीड़ित युवती ने कहा, "मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है. रोहित ने मुझसे कहा है कि वो मुझे ग़ायब करवा देगा और किसी को पता भी नहीं चलेगा. मेरा परिवार जयपुर में रहता है जिसकी सुरक्षा को ख़तरा है, मैं सरकार से सुरक्षा की मांग करती हूं."
राजनीतिक हलकों में ख़ामोशी
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर बलात्कार के गंभीर आरोप में एफ़आईआर दर्ज होने के बाद से ही सरकार और विपक्ष पूरी तरह ख़ामोश है.मामला सामने आने के बाद सत्ता पक्ष या विपक्ष के किसी भी नेता की अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि, आम आदमी पार्टी के दिल्ली की ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने ट्वीट कर प्रियंका गांधी से सवाल किए हैं.क़रीब दो महीने पहले मंत्री डॉक्टर महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी और पीड़िता की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उस दौरान उनको लेकर ख़ूब चर्चा हुई थी.डॉक्टर महेश जोशी 2009 में जयपुर से लोकसभा सांसद रहे हैं. वह दूसरी बार विधायक रहे हैं और मंत्री मंडल विस्तार में उन्हें सरकार के मुख्य सचेतक से प्रमोट कर जलदाय विभाग का मंत्री बनाया गया.जबकि, रोहित जोशी युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव रह चुके हैं. वह वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य पद पर हैं.
(इस रिपोर्ट को तैयार करने में जयपुर से हमारे सहयोगी मोहर सिंह मीणा ने भी इनपुट दिया)
ये भी पढ़ें :-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)