You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
LIC के आईपीओ की क़ीमत और समय को लेकर उठ रहे सवाल- प्रेस रिव्यू
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर एलआईसी के मूल्यांकन और इसे बेचने में कथित जल्दबाज़ी को लेकर सवाल उठाए हैं.
अंग्रेज़ी अख़बार द टेलिग्राफ ने इस ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है.
कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार से सवाल किया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन फ़रवरी में 12-14 लाख रुपए था और केवल दो महीने में ये घटाकर छह लाख करोड़ रुपए कैसे कर दिया गया.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एलआईसी के आईपीओ की लॉन्चिंग से पहले सवाल किया, "हमारी आपत्ति सरकार की मंशा, उद्देश्य और तौर-तरीक़ों पर है. कम वैल्यूएशन, महत्वपूर्ण मूल्यांकन सूचकांकों पर विचार न करने, वैश्विक अनिश्चतताओं और एक अस्थिर बाज़ार होने के बावजूद एलआईसी का आईपीओ लाने की जल्दबाज़ी, इस पर सवाल खड़े करती है."
"दो महीने में कैसे घटा दिए शेयरों के दाम"
सुरजेवाला ने कहा, "अधिकांश विशेषज्ञों ने कहा है कि एलआईसी के शेयरों के दाम अब बहुत ही कम हैं. सरकार ने फ़रवरी में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में पाँच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 70,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था. लेकिन इसे अब घटाकर 21,000 करोड़ रुपए और हिस्सेदारी बिक्री को कम कर 3.5 प्रतिशत कर दिया गया है. सरकार ने फ़रवरी में एलआईसी का मूल्यांकन 12-14 लाख करोड़ रुपए आंका था और केवल दो महीने में इसे घटाकर छह लाख करोड़ रुपए क्यों कर दिया."
सुरजेवाला ने कहा कि इस साल फ़रवरी में जब आईपीओ के लिए प्रॉसपेक्टस जमा किया गया था, उस समय एलआईसी के विनिवेश के लिए मूल्यांकन (शुद्ध संपत्ति मूल्य जमा भविष्य में होने वाले लाभ का मौजूदा मूल्य) 2.5 गुना किया गया था, लेकिन बाद में आईपीओ का मूल्यांकन अंतर्निहित मूल्य (मूल्यांकन) का 1.1 गुना ही रखा गया.
उन्होंने कहा कि इसकी तुलना में एचडीएफ़सी लाइफ इंश्योरेंस मूल्यांकन के 3.9 गुना पर कारोबार कर रही है. एसबीआई लाइफ़ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ़ मूल्यांकन के क्रमश: 3.2 गुना और 2.5 गुना पर कारोबार कर रही हैं.
सुरजेवाला ने ये भी कहा कि फ़रवरी से लेकर अब तक एलआईसी के शेयरों के दाम 1100 रुपए से घटाकर 902-949 रुपये प्रति शेयर कर दिए गए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे सरकारी ख़ज़ाने को 30000 करोड़ रुपए का घाटा होगा.
"देश-विदेश में प्रचार के बाद क्यों कम किया मूल्यांकन"
फ़रवरी 2020 में सरकार ने एलआईसी के पाँच फ़ीसदी शेयरों को बेचकर 75,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था लेकिन अब इसे घटाकर 21,000 करोड़ कर दिया गया है. सरकार अब 3.5 फ़ीसदी शेयर ही बेचेगी.
सुरजेवाला ने ये भी कहा कि पाँच फ़ीसदी शेयर बेचने के लक्ष्य को घटाकर 3.5 फ़ीसदी करने के पीछे क्या कारण है, इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई. उन्होंने सवाल किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश-विदेश में प्रचार के बाद अचानक एलआईसी का मूल्यांकन और निर्गम का आकार कम क्यों कर दिया.
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि सितंबर, 2021 की स्थिति के अनुसार एलआईसी के 30 करोड़ पॉलिसीधारक हैं और उसकी कुल संपत्ति 39,60,000 करोड़ रुपए (526 अरब डॉलर) है. कंपनी के पास 52,000 करोड़ रुपए के शेयर हैं.
उन्होंने कहा कि एलआईसी को अपने निवेश पर अप्रैल-सितंबर, 2021 के दौरान 3.35 लाख करोड़ रुपए की आय हुई.
सुरजेवाला ने कहा कि कंपनी हर साल तीन करोड़ पॉलिसी जारी करती है, जो प्रतिदिन एक लाख पॉलिसी बैठता है और यह दुनिया का 10वां सबसे बड़ा बीमा ब्रैंड है.
सुरजेवाला ने कहा, "आख़िर सरकार क्यों ऐसे समय एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने जा रही है, जब रूस-यूक्रेन युद्ध समेत विभिन्न कारणों से घरेलू और वैश्विक वित्तीय बाज़ारों में उठा-पटक जारी है."
उन्होंने कहा, "सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के विनिवेश को देखने वाले सचिव ने कहा था कि अगर बाज़ार की स्थिति अनुकूल नहीं रही, तो सरकार सार्वजनिक उपक्रमों में हिस्सेदारी नहीं बेचेगी. फिर एलआईसी का आईपीओ इस नीति से अलग क्यों है? देश इसका जवाब चाहता है."
मध्य प्रदेश: गो हत्या के शक में दो आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या
मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले में गो हत्या के शक में 15-20 लोगों द्वारा पीटे जाने के बाद दो आदिवासियों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने पुलिस के हवाले से बताया है कि हमले में एक अन्य शख्स भी घायल हो गया है.
इस मामले में शिकायतकर्ता और विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हमलावर बजरंग दल से जुड़े हुए थे.
अख़बार ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि इस मामले में अब तक 20 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया जा चुका है. मामला सोमवार को कुराई पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले सिमरिया में देर रात ढाई से तीन बजे के बीच का है. छह अभियुक्तों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया की अगुवाई में पार्टी ने जबलपुर-नागपुर हाइवे पर विरोध प्रदर्शन किया. सिवनी एसपी और अन्य अधिकारी भी प्रदर्शन स्थल पहुँचे.
एडिशनल एसपी एसके मारावी के हवाले से कहा, "दो आदिवासियों की मौत हुई है. दावा किया जा रहा है कि 15-20 लोग पीड़ित के घर पहुँचे और उनपर गो हत्या का आरोप लगाकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया. दो लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई और एक अन्य शख्स को हल्की चोटें आई हैं. अभी पोस्टमॉर्टम कराया जाना है."
एसपी ने कहा, "कुराई पुलिस थाने में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की टीमें अभियुक्तों को खोज रही हैं. शिकायत में कुछ अभियुक्तों के नाम दर्ज हैं और कुछ अज्ञात हैं. हमने 2-3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पीड़ित के घर से क़रीब 12 किलो मीट बरामद किया गया है."
भारत में पहली बार कोरोना के XE वेरिएंट की पुष्टि हुई
भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट XE के पहले केस की पुष्टि हो गई गई है.
ये पहली बार है जब भारतीय SARS-CoV2 जीनोमिक्स सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम (INSACOG) द्वारा XE वेरिएंट की पुष्टि गई गई है.
द हिंदू की ख़बर के अनुसार, ये पुष्टि 25 अप्रैल के हेल्थ बुलेटिन में हुई है, जिसे मंगलवार को जारी किया गया है.
हालांकि, ये मामला कहाँ का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
बुलेटिन के मुताबिक़, बीते सप्ताह की तुलना में 12 राज्यों में कोरोना के मामलों में तेज़ी देखी गई है जबकि 19 राज्यों में कोरोना के केस घटे हैं.
दरअसल, इससे पहले महाराष्ट्र और गुजरात से XE वेरिएंट के दो अपुष्ट मामले सामने आए थे.
एक सरकारी अधिकारी ने अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "देश में अब तक मुट्ठी भर से कम रिकॉम्बिनेंट वेरिएंट का पता चला है. ये सभी भौगोलिक रूप से अलग-अलग क्षेत्रों से हैं. कोई क्लस्टर फॉर्मेशन नहीं देखा गया है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)