राजनाथ सिंह ने अमेरिका में चीन को लेकर क्या कहा- प्रेस रिव्यू

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, EPA

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि अगर भारत को नुक़सान हुआ तो भारत किसी को नहीं बख़्शेगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका में 2+2 बैठक के लिए गए हुए हैं. वह सेन फ्रांसिस्को में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित कर रहे थे. अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू में ये ख़बर प्रमुखता से दी गई है.

इस दौरान उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है और दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है.

इस दौरान राजनाथ सिंह ने चीन के साथ लगी सीमा पर भारतीय सेना के जवानों के शौर्य पर भी बात की. उन्होंने कहा, "मैं खुलकर नहीं बता सकता कि उन्होंने (सेना के जवानों ने) क्या किया और हमने क्या फ़ैसले लिए. लेकिन, चीन को ये बात ज़रूर समझ आ गई होगी कि अगर भारत को नुक़सान हुआ तो भारत किसी को नहीं बख़्शेगा."

उन्होंने अमेरिका को भी संदेश देते हुए कहा कि भारत एक की तर्ज पर दूसरे को चुनने वाली कूटनीति पर भरोसा नहीं करता. एक देश के साथ संबंध दूसरे देश की कीमत पर नहीं हो सकते.

उन्होंने कहा, "भारत ऐसे द्विपक्षीय संबंधों पर भरोसा करता है जिसमें दोनों देशों का फायदा होता हो. भारत की छवि बदली है. भारत की प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हुई है. अगले कुछ सालों में दुनिया की कोई भी ताकत भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से नहीं रोक सकती."

बुलडोज़र

इमेज स्रोत, MADHYA PRADESH POLICE VIA TWITTER

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

गुजरात में चला बुलडोज़र

गुजरात के आणंद ज़िले में शुक्रवार को कुछ अनाधिकृत दुकानें गिराई गईं. अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि इनमें से अधिकतर दुकानें 10 अप्रैल को राम नवमी के जुलूस के दौरान हिंसा करने वाले अभियुक्तों की थीं.

खंभात शहर में आठ से दस अवैध दुकानों और अन्य ढांचों पर बुलडोज़र चलाया गया है. ये मुस्लिम बहुल इलाक़ा है जहां से राम नवमी का जुलूस निकलने के दौरान पत्थरबाज़ी हुई थी. इसके बाद इलाक़े में हिंसा भड़क उठी. कई दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.

इस घटना में एक शख़्स की मौत हो गई. अभी तक इस मामले में 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

अधिकारियों के मुताबिक़ शुक्रवार को हिंसा में शामिल सभी अभियुक्तों की दुकानों नहीं गिराई गई हैं.

एस-400 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम

इमेज स्रोत, Getty Images

यूक्रेन युद्ध के कारण एस-400 की डिलिवरी में देरी

सतह से हवा में मार करने वाले एस-400 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम की पहली खेप आने के बाद उत्तर पश्चिमी भारत में उस पर काम लगभग शुरू हो गया है. लेकिन, रूस से आने वाली दूसरी खेप में यूक्रेन में चले रहे युद्ध के कारण देरी हो सकती है.

अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने रक्षा मंत्रालय के सूत्र के हवाले से लिखा है कि रूस ने एस-400 के ट्रेनिंग स्क्वाड्रन के लिए प्रशिक्षण संबंधी उपकरण भेजने शुरू कर दिए हैं. लेकिन, एस-400 की दूसरी खेप जून में आनी थी जिसमें एक महीने की देरी हो गई है.

भारतीय वायुसेना को आसमान और समुद्र के रास्ते दिसंबर में हज़ारों कंटेनर में पहले एस-400 की डिलीवरी मिली थी. भारत को छह-छह महीनों के अंतराल पर कुल पांच एस-400 दिए जाने हैं. इसके लिए रूस के साथ 2018 में 40 हज़ार करोड़ का सौदा हुआ है.

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, Reuters

इमरान ख़ान ने सत्ता परिवर्तन के लिए मांगा चंदा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों से मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाने में सहयोग के लिए चंदा मांगा है.

हिंदुस्तान टाइम्स लिखता है कि उन्होंने एक ट्विटर वीडियो संदेश के ज़रिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी को चंदा देने की अपील की है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इस वीडियो में इमरान ख़ान चंदे के लिए एक वेबसाइट की जानकारी देते हुए कह रहे हैं, "एक साजिश के तहत सत्ता परिवर्तन किया गया है और ये पाकिस्तान के सबसे अधिक भ्रष्ट लोग थे, एक पूरा खानदान जो या तो जमानत पर है या भागा हुआ था, ये लोग तीस साल से चोरी कर रहे थे, उन्हें हम पर थोपा गया है. हमारे कौम की तौहीन की गई."

"इसलिए मैं जागी हुई कौम को और जगा रहा हूं. मेरी पूरी कोशिश ये है कि हम इस साजिश को नाकाम करें. पाकिस्तान को चुनाव की तरफ़ लेकर चलें. एक ही हल है आवाम चुनाव के ज़रिए इसका फ़ैसला करे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)