बाबर आज़म की रिकॉर्डतोड़ साहसिक पारी के बाद फिर कोहली से तुलना

कराची टेस्ट

इमेज स्रोत, PCB

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करके नया इतिहास तो नहीं रच सकी लेकिन उसने उसने हौसलों का नया अध्याय ज़रूर लिख दिया है. कप्तान बाबर आज़म ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ और 196 रनों की साहसिक पारी खेली. मोहम्मद रिज़वान 104 रन बनाकर नाबाद रहे.

दोनों बल्लेबाज़ों के शानदार शतकों की मदद से पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कराची टेस्ट को ड्रॉ कराने में कामयाब रही.

बाबर आज़म की पारी के बाद सोशल मीडिया पर लोग भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली से उनकी तुलना करने लगे हैं. बाबर ने दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी बनाई है तो कोहली ढाई साल से टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी नहीं बना पाए हैं.

आज बाबर की सेंचुरी का सूखा तो ख़त्म हो गया पर क्रिकेटर फ़ैन्स को कोहली के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में निकलने वाली सेंचुरी का इंतज़ार कर रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

इग्लैंड के पूर्व कप्तान और अब क्रिकेट के कंमेंटेटर माइकल वॉन ने बाबर आज़म की ख़ूब तारीफ़ की है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बेशक़ बाबर आज़म इस वक्त दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं. क्रिकेट के हर फ़ोर्मेट में.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने पांचवे दिन 506 रनों का लक्ष्य दिया था. बहुत से लोगों को लग रहा था कि लक्ष्य तक पहुंचना तो दूर की बात है, यदि पाकिस्तान ने मैच बचा लिया तो ये भी बड़ी कामयाबी होगी.

लेकिन पाकिस्तान की टीम सात विकेट खोकर 443 रन तक पहुँच गई. और ये सब हुआ बाबर आज़म की रिकॉर्डतोड़ पारी की बदौलत.

बुधवार की सुबह बाहर आज़म और अब्दुल शफीक़ ने पाकिस्तान की दूसरी पारी को जब दो विकेट के नुक़सान पर 192 रनों से आगे बढ़ाया तो उनके सामने 90 ओवरों का मुश्किल सफर था. इसमें जीत की उम्मीद भी थी और हार का ख़तरा भी था. मैच का एक रास्ता ड्रॉ की तरफ़ भी जा रहा था.

दोनों ही बल्लेबाज़ों ने बेहद सुरक्षात्मक तरीके से पारी की शुरुआत की और कोई जोख़िम नहीं उठाया. इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाबर आज़म ने सातवें ओवर में पांचवे दिन का पहला चौका जमाया.

वीडियो कैप्शन, बाबर आज़म को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' न चुनने पर सवाल

.पहले सत्र में पाकिस्तान की टीम ने 28 ओवरों में 62 रन जोड़े और इस दौरान अब्दुल शफ़ीक आउट हो गए.

अब्दुल शफीक़ लंच ब्रेक से ठीक आठ मिनट पहले कमिंस की गेंद पर चकमा खा गए और स्लिप स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. हालांकि आउट होने से पहले वो ठीकठाक समय क्रीज़ पर बिता चुके थे और पाकिस्तान के लिए अपना काम कर चुके थे.

अब्दुल शफ़ीक सिर्फ़ चार रनों से अपना दूसरा टेस्ट शतक चूक गए. इस पारी में 20 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस ने उनका कैच छोड़ दिया था.

शफीक ने कुल सात घंटों 48 मिनट की पारी में 305 गेंदों का सामना किया और बाबर आज़म के साथ तीसरे विकेट के लिए 228 रन जोड़े.

पाकिस्तानी बल्लेबाज़

इमेज स्रोत, PCB

हालांकि उनके बाद आए फ़वाद आलम सिर्फ़ नौ रन के स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए. पाकिस्तान का चौथा विकेट 277 रन के स्कोर पर गिर गया था.

लेकिन पांचवे नंबर पर आए मोहम्मद रिज़वान ने बाबर आज़म के साथ विकेट पर खूंटा गाड़ दिया और मैच को धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलिया की पहुंच से दूर कर दिया.

मैच बचाने का दारोमदार भी इसी जोड़ी पर था क्योंकि पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की ये आख़िरी मज़बूत जोड़ी थी. यदि ऑस्ट्रेलिया इनमें से किसी एक को सस्ते में आउट कर लेती तो पाकिस्तान के लिए मैच बचाना मुश्किल हो जाता.

बाबर आज़म जब 157 रनों पर थे तब उनके ख़िलाफ़ एलबीडब्ल्यू की ज़बरदस्त अपील की गई. एंपायर अलीम डॉर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस लिया, हालांकि बाबर नॉट आउट ही रहे.

इसके बाद 161 रन के स्कोर पर लगातार दो गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई फ़ील्डर बाबर आज़म का कैच नहीं लपक सके.

आख़िरी सत्र का बदलता रंग

वीडियो कैप्शन, बाबर आज़म ने जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में कही ये बात

टी ब्रेक तक पाकिस्तानी टीम ने चार विकेट के नुक़सान पर 310 रन बना लिए थे. अब पाकिस्तान टीम के सामने 36 ओवर थे, उसे जीत के लिए 196 रन बनाने थे और हार से बचने के लिए अपने छह विकेट बचाने थे.

इसी दौरान मैच ने नाटकीय मोड़ तब लिया जब नेथन लेन ने बाबर आज़म और फ़हीम अशरफ़ को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन भेजकर सनसनी मचा दी.

बाबर आज़म मैराथन पारी खेलकर दोहरे शतक से सिर्फ़ चार रन दूर थे जब उन्हें मारिन लुबशिन ने कैच किया. उन्होंने दस घंटे 7 मिनट लंबी पारी में 425 गेंदों का सामना किया और 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 196 रन बनाए.

बाबर आज़म ने पांचवे विकेट के लिए मोहम्मद रिज़वान के साथ 115 रनों की शानदार और ज़रूरी साझेदारी की. मैच के बाद बाबर आज़म ने कहा कि पाकिस्तान की टीम को इस साझेदारी की बहुत सख़्त ज़रूरत थी. बाबर आज़म ने अपनी पारी को करियर की सबसे अहम पारी बताते हुए कहा कि अगर वो आउट नहीं होते तो लक्ष्य हासिल करने पर भी विचार किया जा सकता था.

टेस्ट मैच

इमेज स्रोत, PCB

पाकिस्तान की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब नाथन लेन ने साजिद ख़ान को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच करा दिया.

अभी पाकिस्तानी पारी के आठ ओवर बाकी थे लेकिन मोहम्मद रिज़वान और नोमान अली ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ों के हमलों को सह गए. दोनों बल्लेबाज़ों ने 46 गेंदों का सामना किया और 29 रन बनाए. मोहम्मद रिज़वान अपना शतक पूरा करने में भी कामयाब रहे.

मैच के बाद बाबर आज़म ने कहा कि फ़हीम अशरफ़ के विकेट के बाद भी उन्हें भरोसा था रिज़वान मैच बचा लेंगे.

आज़म ने कहा कि उन्हें अपने पिछलग्गू बल्लेबाज़ों पर भरोसा था कि वो आख़िरी ओवर तक मैच को ले जाएंगे.

कोहली और बाबर

इमेज स्रोत, Reuters

बाबर आज़म के करियर में उतार चढ़ाव

पाकिस्तान के लिए कराची टेस्ट बचाने वाले बाबर आज़म की साहसिक पारी की जमकर तारीफ़ हो रही है. लेकिन हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान उनकी ख़ूब आलोचना हुई. कराची किंग्स के लिए दस मैचों में वो सिर्फ़ दो अर्थशतक बना सके और उनकी टीम भी लीग में अंतिम स्थान पर रही.

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज बाबर आज़म के टेस्ट करियर के लिए भी अहम है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना अंतिम शतक 2020 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ रावलपिंडी टेस्ट में बनाया था. अब बीस पारियों के इंतेज़ार के बाद उन्होंने लंबी पारी खेली है.

बाबर आज़म

इमेज स्रोत, PCB

बाबर आज़म ने कराची टेस्ट में दस घंटे सात मिनट बल्लेबाज़ी की. क्रीज़ पर समय के हिसाब से ये चौथी पारी में किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ की सबसे लंबी पारी है.

इससे पहले साल 2006 में कोलंबो टेस्ट के दौरान शोएब मलिक ने 488 मिनट की पारी में 148 रन बनाए थे.

वहीं बाबर आज़म ने कुल 425 गेंदों का सामना किया और वो चौथी पारी में सर्वाधिक गेंदें खेलने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बन गए हैं.

वहीं रन बनाने के मामले में वो चौथी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तान बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. इससे पहले यूनुस ख़ान ने साल 2015 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट की चौथी पारी में 171 रन बनाए थे.

बाबर आज़म टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में सर्वाधिक रन बनाने बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान माइक एथरटन ने 1995 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 185 रनों की पारी खेली थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)