यूपी चुनाव: वीआईपी सीटों पर कौन आगे, कौन पीछे

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES/BBC
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. आज सभी उम्मीदवारों की क़िस्मत का फ़ैसला होने वाला है.
ऐसे तो किसी पार्टी के लिए हर उम्मीदवार की सीट मायने रखती है लेकिन कुछ वीआईपी सीटें हैं जिन पर सबकी निगाहें टिकी हैं.
जानते हैं इन सीटों पर कौन आगे चल रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
गोरखपुर शहरी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 साल बाद गोरखपुर शहरी सीट से अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं. किसी भी मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट जीतना नाक का सवाल होता है.
यहां से समाजवादी पार्टी ने सुभावती शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है. चेतना पांडे कांग्रेस उम्मीदवार हैं. वहीं, भीम आर्मी के चंद्रशेखर आज़ाद अपने राजनीतिक करियर का पहला चुनाव लड़ रहे हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. वह सुभावती शुक्ला से 46662 वोटों से आगे चल रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
करहल
सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है.
करहल अखिलेश यादव के पारिवारिक गांव सैफ़ई से सटी हुई सीट भी है.
अभी के रुझान देखें तो अखिलेश यादव 89293 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. उनके बाद बीजेपी के एसपी सिंह बघेल को 38691वोट मिले हैं.

इमेज स्रोत, TWITTER/AKHILESH YADAV
घोसी, मऊ
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे.
अब चौहान का मुक़ाबला बीजेपी के मौजूदा विधायक विजय राजभर, बीएसपी के वसीम अहमद और कांग्रेस की प्रियंका यादव से है.
चुनाव आयोग के मुताबिक़ फ़िलहाल इस सीट पर दारा सिंह चौहान इस सीट पर 52080 वोटों के साथ पहले नंबर पर है. बीजेपी प्रत्याशी विजय राजभर 50247 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर है.

इमेज स्रोत, ANI
ज़हूराबाद, ग़ाज़ीपुर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ग़ाज़ीपुर की ज़हूराबाद सीट से ताल ठोक रहे हैं. वह पिछले चुनाव में बीजेपी के साथ थे लेकिन इस बार सपा के साथ गठबंधन में उतरे हैं.
ज़हूराबाद सीट पर राजभर की टक्कर बीजेपी के कालीचरण और बीएसपी की सैयदा शादाब फ़ातिमा से है.
ओमप्रकाश राजभर 16 हज़ार से ज़्यादा वोटों के साथ फ़िलहाल आगे चल रहे हैं. बीजेपी के कालीचरण दूसरे नंबर पर हैं.

इमेज स्रोत, ANI
मऊ सदर सीट
माफ़िया डॉन और बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी तो जेल में हैं, लेकिन उनके बेटे अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से मैदान में हैं.
इस बार अब्बास अंसारी यहां सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
अब्बास अंसारी 85790 वोटों के साथ फिलहाल आगे चल रहे हैं. बीजेपी के अशोक सिंह 47709 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES
रामपुर
सपा ने रामपुर विधानसभा सीट से आज़म ख़ान को टिकट दिया है. ज़मीन क़ब्ज़ाने से लेकर तमाम दूसरे मामलों में आज़म ख़ान पिछले कई महीनों से जेल में हैं.
रामपुर से आजम खान बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. उनके पक्ष में फ़िलहाल क़रीब 48891 हज़ार वोट पड़े हैं.
दूसरे नंबर पर बीजेपी के आकाश सक्सेना हैं जिन्हें 9795 वोट मिले हैं.

इमेज स्रोत, TWITTER/@SWAMIPMAURYA
फाज़िलनगर
फाज़िलनगर सीट तब चर्चा में आई जब सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनावी मैदान में उतारा था. स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे और वो चुनाव से पहले सपा में शामिल हो गए.
फाज़िलनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य का सामना बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह कुशवाहा से है.
इस सीट पर बसपा के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा करीब 58734 हज़ार वोटों के साथ आगे हैं. उनके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य 32191 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

इमेज स्रोत, TWITTER/@SINGHRPN
पडरौना
पडरौना विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मनीष जायसवाल क़िस्मत आजमा रहे हैं. उन्हें बीजेपी में चुनाव से पहले शामिल हुए आरपीएन सिंह का समर्थन है.
मनीष जायसवाल को सपा के विक्रम यादव टक्कर दे रहे हैं.
फिलहाल यहां से मनीष जायसवाल 76893 सीटों के साथ आगे हैं. उनके बाद सपा के विक्रम यादव 45576 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

इमेज स्रोत, FACEBOOK
जसवंतनगर सीट
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव अपनी पारंपरिक जसवंत नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने शिवपाल यादव के सामने विवेक शाक्य को मैदान में उतारा है.
इस सीट पर शिवपाल यादव को अब तक 136682 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले हैं.
उनके बाद बीजेपी के विवेक शाक्य को क़रीब 56814 हज़ार वोट मिले हैं.

इमेज स्रोत, TWITTER/ASIM ARUN
कन्नौज
भाजपा ने कानपुर के कमिश्नर और उत्तर प्रदेश के आतंक विरोधी दस्ते के पूर्व प्रमुख असीम अरुण को वीआरएस दिलवा कर कन्नौज से मैदान में उतारा है.
असीम अरुण के सामने यहाँ लगातार तीन बार सपा विधायक रहे अनिल दोहरे खड़े हैं.
अब तक की मतगणना में असीम अरुण 120876 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं जबकि अनिल कुमार 114786 वोटों से दूसरे नंबर हैं.

अमेठी
कभी कांग्रेस में रहे संजय सिंह इस बार भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने यहां से आशीष शुक्ला को मैदान में उतारा है.
वहीं, समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी महरजी देवी को टिकट दिया है.
अमेठी में सपा आगे चल रही है. महरजी देवी 66598 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर संजय सिंह को अब तक 56002 वोट मिले हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
अयोध्या
अयोध्या ज़िले में विधानसभा की पांच सीटें दरियाबाद, रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर और अयोध्या हैं. इन सीटों पर जीत दर्ज करना बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल हो जाता है.
अयोध्या सीट से वेद प्रकाश 94365 वोट लेकर आगे हैं. समाजवादी पार्टी के तेज नारायण 75200वोट लेकर दूसरे नंबर पर है. दरियाबाद, रुदौली और बीकापुर में भी भाजपा आगे चल रही है. मिल्कीपुर में सपा आगे है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















