यूपी विधानसभा चुनाव: पांचवें दौर का मतदान, कई दिग्गजों की किस्मत सील

इमेज स्रोत, ANANT ZHANANE
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को पांचवें चरण का मतदान हुआ. योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा मोती सिंह, नंद गोपाल नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री और चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय जैसे चर्चा में रहने वाले नेताओं किस्मत की वोटिंग मशीनों में क़ैद हो गई.
पांचवें चरण में जिन सीटों पर वोट डाले गए, उनमें सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती और गोन्डा प्रमुख हैं.
रविवार को12 ज़िलों की कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान हुआ, इनमें अयोध्या, प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र भी शामिल हैं.
इनके अलावा कुंडा सीट पर भी सबकी नज़रें बनी रहीं. यहां से जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया चुनाव मैदान में हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, पांचवे चरण में पांच बजे तक 53.98 फ़ीसदी वोट डाले गए

प्रयागराज में 5 बजे तक 50.89% वोटिंग
बीबीसी संवाददाता सलमान रावी के मुताबिक प्रयागराज में शाम 5 बजे तक 50.89 प्रतिशत वोटिंग हुई. बारा विधानसभा में सबसे ज़्यादा मतदान हुआ तो इलाहबाद उत्तर सीट पर सबसे कम वोट डाले गए.

इमेज स्रोत, ECI
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया. शुरुआती घंटों में प्रयागराज में धीमा मतदान दर्ज किया गया.
प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए और मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ.


इमेज स्रोत, ANANT ZHANANE
उत्तर प्रदेश की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है.
उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. पिछला चुनाव फरवरी-मार्च 2017 में हुआ था जिसमें बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने 325 सीटें जीती थीं. वहीं पांचवें चरण में जिन 61 सीटों में मतदान हो रहा है 2017 में उनमें से 50 सीटों पर बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने जीत दर्ज की थी.
पांचवे चरण के चुनाव में कुंडा सीट से उममीदवार राजा भैया ने बेनटी बूथ पर मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है और वो ये चुनौती पूरी करेंगे.

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फ़रवरी को हुआ था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनकी राजनीतिक तकदीर का फ़ैसला क़रीब 2.24 करोड़ मतदाताओं के हाथ में है.

कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना, अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की किस्मत का फ़ैसला भी इसी चरण में होना है. अराधना मिश्रा प्रतापगढ़ में कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.
यूपी चुनाव के पांचवें चरण में जिन विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ, उनमें अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















