जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस बस पर हमला, दो की मौत, कई घायल

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार शाम पुलिस की एक बस पर हुए हमले में एक एएसआई समेत दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.

कश्मीर ज़ोन पुलिस ने इसे चरमपंथी हमला बताया है. पुलिस के मुताबिक हमला श्रीनगर के ज़ेवन इलाक़े में हुआ. पुलिस ने जानकारी दी है कि हमले में घायल हुए 12 जवानों का इलाज किया जा रहा है और इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई है.

पुलिस के मुताबिक बस में कुल 14 लोग सवार थे. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध चरमपंथी अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भाग निकले.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले के बारे में ब्योरा मांगा है. वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि 'हमला करने वालों को सज़ा मिलेगी.'

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है, "शुरुआती जांच से जानकारी हुई है कि तीन चरमपंथियों ने एक पुलिस वाहन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इस वाहन में 9वीं बटालियान के पुलिस जवान थे. हमला श्रीनगर में ज़ेवन पांथा चौक के करीब हुआ. "

पुलिस ने बताया है, "पुलिस दल ड्यूटी के बाद कैंपस की ओर लौट रहे थे. "

पुलिस ने बताया है कि हमलावर अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भाग निकले.

एएसआई की मौत

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस हमले की पहली जानकारी सोमवार शाम को दी.

कश्मीर ज़ोन पुलिस ने कुछ देर बाद दो पुलिसकर्मियों की मौत होने की पुष्टि की.

पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी, "घायल हुए पुलिसकर्मियों में से एक एएसआई और एक सेलेक्शन ग्रेड कॉन्सटेबल की मौत हो गई."

इससे पहले पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी गई थी कि हमले में कुल 14 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

हमले के बाद शुरुआती जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, "श्रीनगर के पांथा चौक इलाक़े में ज़ेवन के पास चरमपंथियों ने पुलिस के वाहन पर फ़ायरिंग की. हमले में 14 जवान घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई है."

बाद में पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों की मौत की पुष्टि की.

प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस बस पर हुए हमले के बारे में जानकारी मांगी है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर जानकारी दी, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चरमपंथी हमले से जुड़ी जानकारी मांगी है. उन्होंने इस हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों के परिवार वालों के प्रति संवेदना ज़ाहिर की है."

वहीं, जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुलिस बस पर हुए हमले की निंदा की है और कहा है कि हमला करने वालों को सज़ा दी जाएगी. उन्होंने हमले में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है.

सिन्हा ने कहा, "यह हमारी दृढ़ प्रतिज्ञा है कि इस हमले को अंजाम देने वालों को हर हाल में सज़ा मिलेगी. इस मामले में संबंधित अधिकारियों को घायल हुए पुलिसकर्मियों के बेहतर से बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए गए हैं."

उप-राज्यपाल ने कहा, "इस हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों के साथ मेरी पूरी संवेदना है और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं."

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के लिए संवेदना प्रकट की है.

हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि पूरे इलाक़े की घेराबंदी की गई है.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)