You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जम्मू-कश्मीर: एक हफ़्ते से जारी है मुठभेड़, अब तक नौ जवानों की मौत
- Author, माजिद जहांगीर
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, श्रीनगर से
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बीते सोमवार से सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ चल रहा है. यह मुठभेड़ सीमावर्ती इलाके पुंछ में चल रहा है और अब तक इसमें सेना के दो अधिकारियों समेत नौ जवान मारे गए हैं.
सेना ने बीते सोमवार को पुंछ से क़रीब सौ किलोमीटर दूर सरनकोट के एक गांव में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान शुरू किया था. अभियान के पहले दिन सेना के पांच जवान मारे गए थे, जिनमें एक जूनियर कमीशंड अफसर (जेसीओ) भी शामिल थे. चरमपंथियों के ख़िलाफ जारी अभियान में दो दिनों के बाद फिर से गोलीबारी हुई जिसमें सेना के दो और जवान मारे गए.
सात दिनों से चल रहा मुठभेड़
अबतक सेना के दो जूनियर कमीशंड अफसर (जेसीओ) और अन्य सात जवान मारे गए हैं.
सेना के अधिकारियों के मुताबिक़ बीते सोमवार को सूचना मिलने पर सेना ने सुरनकोट के जंगलों में चरमपंथियों को खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था. इसी दौरान सेना और चरमपंथियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ शुरू हुई. पहली मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अफसर (जेसीओ) समेत पांच जवान मारे गए थे.
चरमपंथियों को खोजने के लिए सेना की टुकड़ियों को एनकाउंटर स्थल की तरफ़ रवाना किया गया और एरियल सर्वे किए गए. चरमपंथियों के ख़िलाफ़ ये ऑपरेशन पूँछ -राजौरी के घने जंगलों में जारी है.
राजौरी पूंछ के डीआईजी (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल) विवेक गुप्ता ने शनिवार को मीडिया सम्मेलन के दौरान बताया कि पूंछ के भाठा धुराइन के घने जंगलों में ऑपरेशन अब भी जारी है. उनका कहना था कि इलाके की सख्त परिस्थितियों के चलते सुरक्षाबल बहुत एहतियात से काम ले रहे हैं.
रविवार को दो ग़ैर कश्मीरियों की हत्या
इस बीच कश्मीर के कुलमाग में रविवार को दो ग़ैर कश्मीरियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई. बीते लगभग एक पखवाड़े के दौरान कश्मीर में पांच ग़ैर-स्थानीय लोगों की हत्या की गई है.
शनिवार देर शाम को श्रीनगर और पुलवामा में दो गैर-कश्मीरी मज़दूरों की संदिग्ध चरमपंथीयों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मारे गए मज़दूरों की पहचान उत्तर प्रदेश के सहरानपुर के सगीर अहमद जबकि बिहार के बांका इलाके के अरविन्द कुमार के तौर पर हुई.
तीस वर्ष के अरविन्द कुमार श्रीनगर के ईदगाह इलाके में गोल-गप्पे बेचते थे. शनिवार शाम को नज़दीक से उनके सर में गोली मारी गई. उन्हें इलाज के लिए एक नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित किया गया.
क़रीब एक घंटे के बाद दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में संदिग्ध चरमपंथियों ने सगीर अहमद नामक एक कारपेंटर की गोलीमार हत्या कर दी. पुलिस ने इन चरमपंथी हमलों के बाद घटनास्थल को घेरा लिया और हमलावरों के ख़िलाफ़ अभियान शुरू किया.
आम लोगों को निशाना बनाने पर कश्मीर के राजनीतिक दलों ने सख्त नाराज़गी जताई है और इन हत्याओं को निंदनीय बताया है. हत्याओं के बाद पुलिस ने 13 चरमपंथियों को मारने का दावा किया है.
गिलानी के पोते को नौकरी से किया गया बर्खास्त
एक ओर चरमपंथियों और सेना के बीच एनकाउंटर जारी है तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त करने का अभियान भी जारी है.
ताज़ा घटनाक्रम में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी के पोते और एक अन्य शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त किया है.
जम्मू कश्मीर के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (जीएडी) ने शनिवार को आदेश जारी कर गिलानी के पोते अनीस उल इस्लाम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया.
प्रशासन ने अपने आदेश में बताया कि राज्य की सुरक्षा के हित में ये ज़रूरी नहीं है कि इस्लाम के मामले में जाँच बिठाई जाए. अनीस उल इस्लाम शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेएसीसी) में रिसर्च अफ़सर के पद पर तैनात थे.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)