किसान आंदोलन: दिल्ली से घर लौटे जत्थे, बरसाए गए विमान से फूल

दिल्ली से लौटते किसान

इमेज स्रोत, ANI

संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन स्थगित करने का एलान किया और क़रीब एक साल से राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर जमे किसान शनिवार से घर लौटने लगे.

सिंघू बॉर्डर और ग़ाजीपुर बॉर्डर समेत तमाम सीमाओं पर लगे किसानों के तंबू डेरे हटने लगे. घर लौटते किसानों के जत्थों की तस्वीरें भी कहानियां बयान कर रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते महीने तीन कृषि क़ानूनों को वापस लेने का एलान किया था. संसद ने क़ानूनों की वापसी के बिल पर मुहर लगा दी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस पर अपनी मंजूरी दे दी.

लेकिन किसान सगंठनों ने आंदोलन ख़त्म नहीं किया. इसके बाद केंद्र सरकार ने किसानों को उनकी पांच मांगों को लेकर लिखित आश्वासन दिया और संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन स्थगित करने का एलान किया.

घर लौटते आंदोलनकारी

इमेज स्रोत, ANI

किसान नेताओं का कहना है कि 15 जनवरी को एक बार फिर वे स्थिति की समीक्षा करेंगे और अगर केंद्र सरकार वादे पूरे नहीं करती है, तो वे फिर आंदोलन करेंगे.

किसान नेताओं ने कहा, "15 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा समीक्षा बैठक करेगा, अगर केंद्र सरकार ने बातें नहीं मानीं तो आंदोलन फिर शुरू होगा."

छोड़िए Facebook पोस्ट

सामग्री् उपलब्ध नहीं है

सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट Facebook समाप्त

किसानों ने शनिवार से घर लौटने का एलान किया था और सुबह से ही आंदोलनकारियों की वापसी शुरु हो गई.

किसान इसे अपनी जीत मान रहे हैं और लौटते समय मिठाई बांट रहे हैं और जश्न मना रहे हैं.

अरदास

इमेज स्रोत, ANI

प्रार्थना के बाद वापसी

दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा ग़ाज़ीपुर पर किसानों ने वापसी का रुख करने के पहले 'अरदास' की. इसके बाद अपने टैंट हटाए.

ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर मौजूद कई किसानों ने एलान किया है कि वो रविवार से वापस जाएंगे.

राकेश टिकैत

इमेज स्रोत, ANI

मीडिया रिपोर्टों में किसान नेता राकेश टिकैत के हवाले से जानकारी दी गई है कि वो 15 दिसंबर को वापस जाएंगे.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

सिंघु बॉर्डर, जो दिल्ली और हरियाणा की सीमा है, किसान आंदोलन के दौरान लगातार चर्चा में रहा.

शनिवार सुबह यहां से घर लौटते किसानों का जोश देखते बना. ट्रैक्टर और ट्रॉलियों में सवार किसान नारे लगा रहे थे. कई किसानों ने कहा कि अगर ज़रूरत हुई तो वो 'फिर वापस आएँगे.'

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

किसानों की वापसी का असर ट्रैफिक पर भी दिखा. सिंघु बॉर्डर के पास स्थित केएमपी फ्लाई ओवर पर शनिवार सुबह के समय ट्रैफिक की रफ़्तार धीमी रही.

दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने वापस लौटने के पहले, वहां बनाए गए अस्थाई निर्माण को हटा दिया. कई किसान ख़ुद इस काम में जुटे नज़र आए.

विमान से बरसे फूल

किसानों के लौटते जत्थे जब पंजाब और हरियाणा की सीमा शंभू बॉर्डर पर पहुंचे तो उनका अनूठे अंदाज़ में स्वागत हुआ.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, एक अप्रवासीय भारतीय ने एक विमान का इंतज़ाम किया था, जिसके ज़रिए किसानों पर फूल बरसाए गए.

इस तरह से किए गए स्वागत को लेकर किसान काफी खुश नज़र आए

लंगर

इमेज स्रोत, ANI

वहीं, किसानों के लिए सिंघु बॉर्डर पर एक साल से भंडारा चला रहे एक रेस्त्रां के मालिक राणा रामपाल सिंह ने कहा कि वो अब दोबारा अपना रेस्टोरेंट खोंलेगे. प्रदर्शन की वजह से उनका रेस्त्रां बंद था.

उन्होंने ये भी कहा, "किसान मेरा परिवार हैं. जब तक यहां एक भी किसान है, लंगर चलता रहेगा "

महिला किसान

इमेज स्रोत, Getty Images

किन पांच मांगों पर किसानों की सरकार से बनी सहमति

किसान नेताओं ने बताया कि कृषि सचिव संजय अग्रवाल की तरफ से उन्हें चिट्टी आई है जिसमें उनकी कई मांगों पर सहमति बन गई है.

ये पांच मांगें हैं -

एमएसपी- केंद्र सरकार इसे लेकर एक किसान कमेटी बनाएगी जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि लिए जाएंगे. जिन फललों पर अभी एमएसपी मिल रहा है वो जारी रहेगा.

किसानों से केस वापसी- हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड सरकार केस वापसी पर सहमत हो गई है. दिल्ली, अन्य प्रदेश और रेलवे भी तत्काल केस वापसी करेंगे.

मुआवज़ा- यूपी और हरियाणा में सहमति बन गई है. पंजाब की तर्ज पर यहां भी पांच लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा.

बिजली बिल- किसानों पर असर डालने वाले प्रावधानों पर पहले सभी पक्षों के साथ चर्चा होगी. किसान मोर्चा से चर्चा होने के बाद ही बिल संसद में पेश किया जाएगा.

पराली- भारत सरकार ने जो क़ानून पारित किए हैं उसकी धारा 14 और 15 में क्रिमिनल लाइबिलिटी से किसानों को मुक्त किया गया है.

घर लौटते आंदोलनकारी

इमेज स्रोत, ANI

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)