समीर वानखेड़े पहनते हैं लाखों के कपड़े, करते हैं उगाही- नवाब मलिक का नया हमला

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को एक बार फिर ड्रग्स मामले में एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला है.

उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े देवेंद्र फडणवीस के करीबी हैं और ड्रग्स के फर्जी मामलों बनाकर करोड़ों रुपये की उगाही करते हैं.

समीर वानखेड़े ने इसके बाद अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि ड्रग्स माफ़िया उन्हें और उनके परिवार को फँसाने की कोशिश कर रहा है.

नवाब मलिक ने कहा, "जब वानखेड़े विभाग में आया तो उसने अपनी एक प्राइवेट आर्मी खड़ी की. उसमें किरन गोसावी, मनीष भानुशाली, फ्लेचर पटेल, आदिल उस्मानी, सैम डिसूजा और ईलू पठान शामिल थे. प्राइवेट आर्मी इस शहर में धड़ल्ले से ड्रग का कारोबार भी करती है, छोटे-छोटे मामले उजागर होते हैं, लोगों को फंसाया जाता है, और बड़े मामले चलते रहते हैं."

"वानखेड़े के जरिए हज़ारों करोड़ों रुपये की उगाही हुई है. आर्यन ख़ान के मामले में जो साईल का बयान है कि 18 करोड़ की डील में आठ करोड़ वानखेड़े के लिए मांगा गया था, सैम डिसूजा सामने आ गया है, वो कह रहा है कि इस तरह की डील थी. हालांकि, उसे सिखाकर भेजा गया है और उसने कहा कि एनसीबी के लोग उसमें शामिल नहीं थे."

नवाब मलिक ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि इसे वानखेड़े के कार्यकाल में दर्ज किया गया था जिसमें सेलिब्रिटी बुलाए गए.

उन्होंने सवाल किया,"इस केस में एक साल से कुछ क्यों नहीं हो रहा है? इसी मामले में हज़ारों करोड़ की वसूली की गई है. हमने कहा कि उगाही मालदीव और दुबई में हुई है. वानखेड़े मालदीव गए थे और उनकी बहन दुबई गई थीं."

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर महंगे कपड़ों को लेकर भी आरोप लगाया और कहा कि एक ईमानदार अधिकारी ऐसे कपड़े नहीं पहन सकता.

उन्होंने कहा, "किसी भी अधिकारी की कमीज़ 1000-500 रुपये से महंगी नहीं होती लेकिन समीर वानखेड़े की कमीज़ 70 हज़ार रुपये की क्यों होती है? हर दिन नया कपड़ा पहनकर क्यों आते हैं? मोदी साहब से भी आगे निकल गए. पैंट लाख रुपये की, पट्टा (बेल्ट) दो लाख का, जूता ढाई लाख का, घड़ी पचास लाख की. जिस तरह के कपड़े उन्होंने इन तमाम दिनों में पहने उसकी कीमत ही पांच-दस करोड़ रुपये की है. "

नवाब मलिक ने ये भी दावा किया, ''महाराष्ट्र के जेएनपीटी बंदरगाह पर 51 टन पोप सीड 15 दिनों से पड़ा है. हम राजस्व खुफ़िया विभाग से जवाब चाहते हैं कि आपने इतने दिनों में केस क्यों नहीं दर्ज किया?''

समीर वानखेड़े ने दी सफ़ाई

नवाब मलिक की प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बाद समीर वानखेड़े ने सफ़ाई देते हुए अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत बताया है.

उन्होंने कहा, "हमें जाल में फंसाने की कोशिश करने वाले लोगों ने हमारे ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस में फ़र्ज़ी शिकायत की थी जिसका कुछ भी नतीजा नहीं निकला. उसके बाद ड्रग पेडलर्स ने मेरे परिवार को फंसाने की कोशिश की. ऐसी कोशिशें चल रही हैं, इनके पीछे ड्रग्स माफ़िया है."

"सलमान नाम के एक पेडलर ने मेरी बहन से संपर्क किया था लेकिन वो एनडीपीएस के मामले नहीं लेती हैं इसलिए उन्होंने उसे वापस भेज दिया. सलमान ने हमें एक मिडलमैन के ज़रिए फंसाने की कोशिश की थी. वो गिरफ़्तार हो चुका है और जेल में है. उसकी व्हाट्सऐप चैट के ज़रिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं."

महंगे कपड़ों को लेकर वानखेड़े ने कहा, "जहां तक मेरे महंगे कपड़े पहनने की बात है, तो ये केवल अफ़वाह है. उनकी जानकारी कम है और उन्हें इस बारे में और पता करना चाहिए."

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने भी उनकी संपत्ति को लेकर बचाव करते हुए ट्विट किया है. उन्होंने लिखा, ''समीर की पूरी संपत्ति उनकी मां की बनाई हुई है, जब वो ज़िंदा थीं, जो 50 और 100 करोड़ की है. समीर के पास वो 15 साल की उम्र से है. नियम के मुताबिक सभी दस्तावेज हर साल सरकार को सौंपे जाते हैं. वो बेनामी नहीं है. सावन के अंधे को हरीयाली दिखती है.''

अंडरवर्ल्ड से संबंधों पर नवाब मलिक का जवाब

इससे पहले सोमवार को नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर जयदीप राणा नाम के ड्रग पैडलर से संबंध होने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस के ड्रग्स कारोबारियों से संबंध हैं और गोवा-महाराष्ट्र में खुलकर ड्रग्स का व्यापार होता है.

उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी की जयदीप राणा के साथ फोटो भी जारी की थी.

देवेंद्र फडणवीस ने इन आरोपों से इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि एक फोटो आ जाने से अगर बीजेपी का ड्रग कनेक्शन बनता है तो नवाब मलिक के दामाद के घर से गांजा मिलने पर तो पूरी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ही ड्रग कारोबार में शामिल होनी चाहिए.

साथ ही फडणवीस ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का आरोप भी लगाया और कहा कि वो दिवाली के बाद बम फोड़ेंगे.

नवाब मलिक ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "मैंने कोई भी आरोप हवा में नहीं लगाया. कल देवेंद्र जी ने कहा कि नवाब मलिक के दामाद के घर से गांजा बरामद हुआ. देवेंद्र जी वानखेड़े आपका निकटतम है, उनसे पंचनामा मंगा लीजिए, नवाब मलिक के दामाद के घर से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है."

उन्होंने अंडरवर्ल्ड से संबंधों को लेकर कहा कि देवेंद्र जी ने कहा, "मेरे अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं, वो दिवाली के बाद बम फोड़ेंगे. उन्हें इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है. मैं पूछता हूं कि अगर आपको मेरे संबंधों की जानकारी थी तो आपने अपने कार्यालय में मेरे ऊपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?"

मुंबई में ड्रग्स को लेकर एक क्रूज जहाज पर हुई छापेमारी के बाद से नवाब मलिक नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर फर्जी मामला बनाने का आरोप लगा रहे हैं.

इस मामले में शाह रुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान सहित आठ लोगों की गिरफ़्तारी हुई थी. इसमें मामले में शामिल आर्यन ख़ान, अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को करीब एक महीने बाद कोर्ट से जमानत मिल पाई है.

नवाब मलिक एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े पर ड्रग्स के फर्जी मामले बनाने, उगाही करने और बड़े पैडलर्स को छोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि वानखेड़े ने अनुसूचित जाति से होने को लेकर गलत जानकारी दी है.

हालांकि, समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी ने इन आरोपों से इनकार करते आ रहे हैं.

(कॉपीः कमलेश मठेनी)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)