You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नवाब मलिक के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस का जवाब- दिवाली के बाद फोड़ेंगे बम
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सकार में मंत्री नवाब मलिक ने ड्रग्स मामले में एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस के ड्रग कारोबारियों से घनिष्ठ रिश्ते हैं. महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के और भी ऐसे नेता हैं जिनके ड्रग्स कारोबारियों से संबंध हैं.
हालांकि, देवेंद्र फडणवीस ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है.
नवाब मलिक ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "महाराष्ट्र में जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे तब उनकी पत्नी ने 'चल-चल मुंबई' नाम से एक रिवर सॉन्ग बनाया था. उसमें सोनू निगम और देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने गाना गाया था. उसमें देवेंद्र फडणवीस और वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने भी अभिनय किया था."
"इस गाने के फाइनेंस हेड जयदीप राणा थे. दिल्ली के 2020 के एक मामले में जयदीप राणा जेल में बंद है. उनकी ड्रग तस्करी के केस में गिरफ़्तारी हुई है. देवेंद्र फडणवीस और जयदीप राणा के बहुत घनिष्ठ संबंध थे. गणपति दर्शन के लिए देवेंद्र फडणवीस और जयदीप राणा साथ में हैं जिसकी तस्वीर है."
नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के कुछ फोटो ट्वीट किए हैं जिसमें दोनों एक शख़्स के साथ दिख रहे हैं. इस शख़्स को नवाब मलिक ने जयदीप राणा बताया है.
साथ ही उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी के जयदीप राणा से संबंध स्थापित करने के लिए एक दस्तावेज़ भी जारी किया.
जयदीप राणा को लेकर नवाब मलिक ने कहा, "रिवर सॉन्ग की डिटेल जो जयदीप राणा को इसका फाइनेंस हेड दिखाती है. ये गाना अमृता फडणवीस ने गया था. वीडियो में देवेंद्र फडणवीस और सुधीर मुनगंटीवार एक्टर के तौर पर हैं."
उन्होंने अमृता फडणवीस की जयदीप राणा के साथ तस्वीर डालते हुए लिखा है, "चलो आज बीजेपी और ड्रग्स पेडलर के रिश्तों पर चर्चा करते हैं."
नवाब मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस में एक और शख़्स नीरज गुंडे का भी नाम लिया और आरोप लगाया कि वो देवेंद्र फडणवीस के लिए तबादले और उगाही का काम करते हैं.
उन्होंने कहा, "देवेंद्र फडणवीस का एक करीबी नीरज गुंडे इसी शहर में रहता है जिसकी पिछली सरकार में मुख्यमंत्री निवास और कार्यालय में पूरी तरह से पहुंच थी. पुलिस और अधिकारियों के ट्रांस्फर वो तय करता था. उसी के ज़रिए महाराष्ट्र में उगाही की जाती थी. देवेंद्र जी जब भी पुणे की तरफ जाते थे तो शाम को उनके घर हाजिरी लगती थी. वो लगातार नीरज गुंडे के घर पर बैठते थे. वहीं से देवेंद्र फडणवीस का मायाजाल चलता था."
नवाब मलिक ने ये भी आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े का तबादला भी देवेंद्र फडणवीस के कहने पर हुआ है.
उन्होंने कहा, "सरकार बदलने के बाद नीरज गुंडे सभी केंद्रीय एजेंसियों में फिरता नज़र आ रहा है. समीर वानखेड़े का तबादला करने के पीछे भी देवेंद्र फडणवीस हैं. उसे इसलिये लाया गया है कि पब्लिसिटी करके नाजायज़ लोगों को फंसाया जाए और ड्रग का खेल मुंबई और गोवा में चलता रहे."
उन्होंने कुछ लोगों के नाम लेते हुए ये भी पूछा कि बड़े-बड़े ड्रग पेडलर को क्यों छोड़ दिया जाता है.
देवेंद्र फडणवीस ने दिया जवाब और लगाए आरोप
अब पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने नवाब मलिक के आरोपों से इनकार किया है और मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध बताए हैं. उन्होंने कहा कि वो दिवाली के बाद बम फोड़ेंगे.
देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेस में कहा, "नवाब मलिक ने जो आरोप लगाए हैं वो हास्यास्पद हैं. मुंबई के रिवर मार्च संगठन ने एक रिवर एनथम तैयार किया था उसके लिए जो टीम हमारे पास आई थी. पूरी टीम ने हमारे साथ फोटो खिंचवाई. उस व्यक्ति को चार साल बाद एनसीबी ने गिरफ़्तार किया है. उसके आधार पर वो संबंध जोड़ना चाहते है."
"उस शख़्स के मेरे साथ भी फोटो हैं लेकिन उन्होंने वो ट्वीट नहीं किए. क्योंकि उन्हें पता था कि मेरे साथ वैल्यू कम हो जाती है. मुख्यमंत्री के साथ तो किसी का भी फोटो खींचा जा सकता है. इसलिए मेरी पत्नी के साथ का फोटो उन्होंने ट्वीट किया है."
उन्होंने कहा, "मैं पूछना चाहता हूं कि अगर तीसरे आदमी के साथ फोटो आ जाने से बीजेपी का ड्रग कनेक्शन बनता है तो एनसीपी के मंत्री नवाब मलिक के साथ रहने वाले जंवाई के पास गांजा मिलने पर पूरी एनसीपी ड्रग कारोबार में शामिल होनी चाहिए. नवाब मलिक की अवस्था खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे वाली हो गई है."
देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन होने के भी आरोप लगाए और उसके सबूत भी देने का दावा किया.
उन्होंने कहा, "अब नवाब मलिक ने एक फुलझड़ी जलाई है तो बम तो फूटेगा और दिवाली के बाद फूटेगा. नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ क्या संबंध हैं इसके सबूत मैं मीडिया और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा."
नीरज गुंडे को लेकर उन्होंने कहा कि नवाब मलिक को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पूछना चाहिए कि कितनी बार नीरज गुंडे उनके यहां या वो खुद नीरज गुंडे के यहां गए हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि नवाब मलिक अपने दामाद के ख़िलाफ़ दायर की गई चार्जशीट को लेकर वो एनसीबी अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पर सवाल
इससे पहले नवाब मलिक ने अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलधर के समीर वानखेड़े के घर जाने को लेकर भी सवाल उठाया.
उन्होंने कहा, "उनके घर पर जाकर कागज़ात उलट-पलटकर देखते हैं और क्लीनचिट दे देते हैं कि दस्तावेज सही हैं. उसके बाद देश के सामाजिक न्याय राज्य मंत्री स्वयं बैठकर वानखेड़े के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित करते हैं. जिसने फर्जीवाड़ा करके सर्टिफिकेट लिया है उसका समर्थन करते हैं ये दुर्भाग्यपूर्ण है. अरुण हलधर जी भारतीय जनता पार्टी के नेता होंगे लेकिन उन्हें समझना पड़ेगा कि एससी कमीशन की क्या ज़िम्मेदारी है."
नवाब मलिक ने कहा कि अगर किसी का सर्टिफिकेट फर्जी है उसे जांचने और प्रमाणित करने का अधिकार अनुसूचित आयोग को नहीं है.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी समीर वानखड़े की पत्नी क्रांती खेड़कर से मिले थे और परिवार का समर्थन किया था.
नवाब मलिक के समीर वानखेड़े के ऊपर अनुसूचित जाति का फर्जी सर्टिफिकेट देने का आरोप लगाया है. हालांकि, समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी ने इससे इनकार किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)