You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आर्यन खान को गिरफ़्तार करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े कौन हैं?
- Author, मयंक भागवत
- पदनाम, बीबीसी मराठी संवाददाता
बॉलीवुड स्टार शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग रैकेट मामले में गिरफ़्तार किया है.
एनसीबी की कार्रवाई तभी से राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों के कारण विवाद का विषय रही है. और इस विवाद के केंद्र में एनसीबी के मुंबई ज़ोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े हैं.
पिछले कुछ दिनों से एनसीबी ने बॉलीवुड में ड्रग रैकेट के ख़िलाफ़ अभियान शुरू किया है. इसलिए ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि समीर वानखेड़े चर्चा में रहने के लिए बॉलीवुड के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रहे हैं.
समीर वानखेड़े और विवाद कोई नई बात नहीं है.
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग में रहते हुए उन्होंने कुछ बॉलीवुड सेलीब्रिटीज़ के ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी.
कौन हैं समीर वानखेड़े?
मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले समीर वानखेड़े 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं. राजस्व सेवा में आने से पहले वे साल 2006 में पहली बार केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) में शामिल हुए थे.
इंटेलीजेंस ब्यूरो, सीबीआई, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी), नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ), नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी जैसे कुछ और महकमे सीपीओ के तहत आते हैं. समीर वानखेड़े के पिता भी एक पूर्व पुलिस अधिकारी हैं.
भारतीय राजस्व सेवा में आने के बाद वानखेड़े को सीमा शुल्क विभाग में तैनात किया गया था. उन्होंने कुछ सालों तक मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर असिस्टेंट कमिश्नर (कस्टम) के रूप में काम किया.
उन्होंने राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय (डीआरआई) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ भी काम किया है. एनआईए आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित मामलों की जांच करने वाली सरकारी एजेंसी है.
साल 2020 में समीर वानखेड़े को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में मुंबई ज़ोन के डायरेक्टर की ज़िम्मेदारी दी गई. उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट जांच के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
बॉलीवुड में ड्रग्स और एनसीबी की कार्रवाई?
समीर वानखेड़े पहली बार 2020 में तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने बॉलीवुड से जुड़े एक ड्रग्स रैकेट केस की जांच की कमान संभाली. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन एनसीबी की रडार पर आया था.
उस बॉलीवुड के ड्रग्स से जुड़ाव की चर्चा जोरों पर थीं और सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया गया था. एनसीबी मुंबई ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ़्तार किया. उसके बाद समीर वानखेड़े ने इस जांच का फ़ोकस बॉलीवुड की ओर कर दिया.
एनसीबी ने पूछताछ के लिए दीपिका पादुकोण, सारा अली ख़ान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए तलब किया. मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को नशीले पदार्थों के सेवन के मामले में गिरफ़्तार किया गया.
एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल से भी पूछताछ की. टीवी एक्ट्रेस प्रतिका चौहान के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की गई. पिछले एक साल में एनसीबी के मुंबई ज़ोनल ऑफ़िस ने कई ड्रग्स मामलों में कार्रवाई की.
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री और एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक के दामाद को भी ऐसे ही एक मामले में गिरफ़्तार किया गया.
समीर वानखेड़े ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "इस साल एनसीबी ने मुंबई में 94 और गोवा में 12 ऑपरेशन चलाए हैं. इनमें से 12 ड्रग रैकेट गिरोहों को पकड़ा गया है."
समीर वानखेड़े पर ये आरोप लगाया जाता है कि वे प्रचार पाने के लिए बॉलीवुड को निशाने पर ले रहे हैं.
वानखेड़े और विवाद
समीर वानखेड़े जब मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात थे तो उन पर बॉलीवुड को टारगेट करने का आरोप लगा था.
हवाई अड्डे पर सहायक आयुक्त रहते हुए समीर वानखेड़े ने विदेश से आने वाले बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के कस्टम ड्यूटी से बचने को लेकर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी. समीर वानखेड़े ने मिनिषा लांबा और सिंगर मीका सिंह पर टैक्स चोरी का जुर्माना लगाया था.
वानखेड़े पर उस समय बॉलीवुड को निशाना बनाने का भी आरोप लगा था लेकिन उन्होंने अपनी कार्रवाई जारी रखी.
कहा जाता है कि साल 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची तो उसे कस्टम ड्यूटी के भुगतान के बाद ही एयरपोर्ट से बाहर ले जाने दिया गया था. समीर वानखेड़े उस समय वहीं पर कस्टम विभाग में तैनात थे.
समीर वानखेड़े का बॉलीवुड कनेक्शन?
समीर वानखेड़े पर हमेशा बॉलीवुड को निशाना बनाने के आरोप लगते रहे हैं. लेकिन समीर वानखेड़े की पत्नी मराठी और हिंदी फिल्मों की एक अभिनेत्री हैं. समीर वानखेड़े ने कुछ साल पहले अभिनेत्री क्रांति रेडकर से शादी की थी.
आर्यन ख़ान केस के बाद समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगे. उसके बाद क्रांति रेडकर ने एनसीबी की तारीफ़ करते हुए एक पोस्ट लिखा है.
अभिनेत्री क्रांति रेडकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के काम की प्रशंसा करते हुए लिखा, "आपके सभी का सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद. हम सभी ने एनसीबी के काम और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की है. हालांकि, केवल बॉलीवुड का ज़िक्र किया गया है क्योंकि लोग इसमें रुचि रखते हैं. हालांकि, मीडिया पहले ही रिपोर्ट कर चुका है कि एनसीबी ने बड़े गैंगस्टरों को पकड़ा है. सभी को ये ध्यान में रखना चाहिए. समाज में कुछ लोग हैं, जो कहते हैं कि एनसीबी सिर्फ़ बॉलीवुड को निशाना बना रहा है. मैं ऐसे लोगों से कहूंगी कि वो थोड़ा पढ़ लें... घर बैठकर और अपने महंगे फ़ोन से आलोचना करना आसान है. हालांकि जब आप ऐसा कर रहे होते हैं तब एनसीबी के लोग सबसे आगे लड़ रहे होते हैं. हमें उन लोगों का सम्मान करना चाहिए जो हमारे देश के लिए लड़ रहे हैं."
अपने पति के काम की ज़्यादा चर्चा न करने वाली क्रांति ने अब उनके काम की तारीफ़ करते हुए इंस्टाग्राम पर अपने आलोचकों को जवाब दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)