कर्नाटक: क्या अमरीन से मोहब्बत बनी रवि के क़त्ल की वजह?

रवि निमबारगी

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

इमेज कैप्शन, रवि निमबारगी और अमरीन बेगम के प्रेम संबंधों को लेकर अमरीन का परिवार नाराज़ था
    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए

कर्नाटक में चार हफ़्तों से भी कम समय में दूसरे धर्म के व्यक्ति के साथ प्रेम संबंधों को लेकर हत्या का एक और मामला सामने आया है.

कर्नाटक के विजयपुरा में 32 साल के एक शख़्स का शव मिला है जिसकी एक मुस्लिम महिला के परिवार ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी.

मृतक का नाम रवि निमबारगी था जो एक किसान थे. पुलिस को उनका शव अभियुक्तों के एक रिश्तेदार के कुंए में मिला है.

बताया जा रहा है कि रवि निमबारगी और अमरीन बेगम के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन उनका परिवार इस बात से नाराज़ था.

अमरीन के भाई और चाचा अंतर-धार्मिक संबंधों के ख़िलाफ़ थे.

वीडियो कैप्शन, मौत के ख़तरे के बीच अंतरजातीय शादी और प्यार की कहानी

रवि को दी थी चेतावनी

फिलहाल उन्हें विजयपुरा ज़िला पुलिस ने रवि की हत्या के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया है. लेकिन, पुलिस का ये भी कहना है कि ये 'ऑनर किलिंग' का मामला नहीं है.

अमरीन का परिवार इस बात से नाराज़ था कि रोकने के बाद भी पांच सालों से रवि और अमरीन का प्रेम संबंध चल रहा है.

विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक एच.डी. आनंद कुमार ने बताया, "रवि को ये संबंध बनाए रखने को लेकर चेतावनी दी गई थी."

विजयपुरा पुलिस के मुताबिक तीन दिन पहले रवि की अमरीन के परिवार से बहस हुई थी. उस समय रवि सिंदगी तालुक में बालगानुर गांव में सब्जियां खरीद कर लौट रहे थे.

एक पुलिस अधिकारी ने पहचान छुपाने की शर्त पर बीबीसी हिंदी को बताया, "रवि ने तुरंत अमरीन को फ़ोन किया जो उस वक़्त मौके पर नहीं थीं. अमरीन ने पुलिस को फ़ोन करके बताया कि उनका परिवार रवि के साथ मारपीट कर रहा है."

वीडियो कैप्शन, ज़मीन के झगड़ों में ऑनर किलिंग का नाम

अधिकारियों के मुताबिक परिवार के आठ सदस्यों ने "रवि की क्रूरता से हत्या" की है. इसमें अमरीन का छोटा भाई इमाम भी शामिल है.

एक अधिकारी ने बताया, "हमें उनके एक रिश्तेदार के कुएं में शव मिला है. अभियुक्तों ने एक प्लास्टिक की रस्सी का इस्तेमाल किया था. हमने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है और एक फरार है."

अधिकारी ने कहा, "रवि और अमरीन के रिश्ते को ख़त्म करने के लिए पंचायत भी बुलाई गई थी. लेकिन, रवि के परिवार और उनके समुदाय के दूसरे लोगों ने ये रिश्ता स्वीकार कर लिया था. लेकिन ऐसा लगता है कि अमरीन के छोटे भाई को ये पसंद नहीं था."

रवि के दो भाई भी हैं जो शादीशुदा हैं. रवि के परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है. वहीं, अमरीन को भी सुरक्षा में एक सरकारी सुविधा में रखा गया है.

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

रेलवे ट्रैक पर मिला था एक शव

कर्नाटक में इतने कम समय में आया ये अंतर-धार्मिक संबंधों का दूसरा मामला है.

करीब चार हफ़्तों पहले पुलिस को पड़ोस के ज़िले बेलगावी में 24 साल के अरबाज़ मुल्ला का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था.

बताया जाता है कि एक हिंदू महिला से अरबाज़ के कथित तौर पर प्रेम संबंध थे.

पुलिस के मुताबिक़, एक हिंदू महिला के परिवार ने उन्हें मारने के लिए किराए पर हत्यारे भेजे थे क्योंकि अरबाज़ ने रिश्ता ख़त्म करने से इनकार कर दिया था.

महिला के परिवार वालों ने कथित तौर पर अरबाज़ की हत्या के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन से संपर्क किया था.

शुरुआत में ये एक आत्महत्या का मामला लग रहा था लेकिन पोस्टमॉर्टम में अरबाज़ के गले और पीठ पर चाकू के निशान मिले थे.

पुलिस के मुताबिक़, अरबाज़ की हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया ताकि ये आत्महत्या लगे.

दलित युवक सायबन्ना ने एक मुसलमान लड़की से शादी की थी.

इमेज स्रोत, IMRAN QURESHI

इमेज कैप्शन, दलित युवक सायबन्ना ने एक मुसलमान लड़की से शादी की थी.

पांच साल पहले एक और हत्या

पांच साल पहले विजयपुरा के एक और गांव में रमज़ानबी (मां) और परिवार के अन्य सदस्यों ने साढ़े आठ महीने की अपनी गर्भवती बेटी बानो बेगम के पेट पर बड़े-बड़े पत्थर मारकर अजन्मे बच्चे की जान ले ली थी.

उन्होंने बानो बेगम को कथित तौर पर जला भी दिया था. ये घटना गुंडकनाला गांव की है.

बानो बेगम ने अपने बचपन के दोस्त और दलित युवक सायाबन्ना से शादी की थी लेकिन उनका परिवार इस बात से नाराज़ था.

हालांकि, विजयपुरा पुलिस ने कहा है कि रवि का मामला 'ऑनर किलिंग' का नहीं है.

पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा, "ये ऑनर किलिंग का मामला नहीं है. ये हत्या का मामला है. इस हत्या में शामिल लोग महिला के परिवार से हैं. महिला ने रवि को पीटे जाने की शिकायत की थी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)