कैप्टन अमरिंदर सिंह- अमित शाह की मुलाक़ात और कांग्रेस के सामने खड़े सवाल

अमित शाह और कैप्टन अमरिंदर सिंह

इमेज स्रोत, Twitter/@RT_Media_Capt

क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी के साथ जाएंगे?

क्या नवजोत सिंह सिद्धू इस्तीफ़ा वापस लेंगे या पार्टी आलाकमान उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगा?

क्या कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आज़ाद जैसे 'जी-23' के नेता सीधे 'गांधी परिवार' को चुनौती दे रहे हैं?

कांग्रेस पार्टी की अंदरुनी खींचतान के बीच ये वो सवाल हैं जिनकी गूंज बुधवार को लगातार सुनाई देती रही और इसकी वजह रही लगातार बदलते घटनाक्रम.

किसानों के आंदोलन की कड़ी थामे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शाम को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की. हालांकि, उन्होंने मंगलवार को बताया था कि वो किसी से मुलाक़ात के लिए दिल्ली नहीं आए हैं.

अमित शाह से मुलाक़ात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि वो किसानों के आंदोलन को लेकर गृहमंत्री से मिले और 'कृषि क़ानूनों को रद्द करने की मांग की.'

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

हालांकि, इस मुलाक़ात को लेकर अटकलें पूरे ज़ोर पर रहीं और कांग्रेस ने गृह मंत्री को 'दलित विरोधी' बताते हुए उन पर तीखा हमला किया.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

अटकलें नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर भी लगाई जाती रहीं जिन्होंने मंगलवार को अचानक पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

सिद्धू ने बुधवार को एक वीडियो बयान जारी किया. सीनियर नेता कपिल सिब्बल और ग़ुलाम नबी आज़ाद के बयानों की तपिश भी महसूस की गई.

वीडियो कैप्शन, पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आखिरी दम तक लड़ूंगा

कांग्रेस में दिक्कतों का ये दौर लंबे समय से जारी है. हालिया प्रकरण की शुरुआत जुलाई में पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस की बागडोर सौंपने से हुई.

उन्हें पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया जिसे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी तौहीन माना क्योंकि सिद्धू खुलेआम उनकी आलोचना करते रहे हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफ़ा दे दिया और साथ ही यह भी कहा कि वो नवजोत सिंह सिद्धू को विधानसभा चुनाव जीतने से रोकने के लिए पूरी ज़ोर लगा देंगे.

जानकारों की राय में यह वो मोड़ था जहां पार्टी हाई कमान के फ़ैसले से पलड़ा सिद्धू के पक्ष में झुकता दिखा और लगने लगा कि पंजाब कांग्रेस में स्थिति संभल जाएगी. लेकिन अभी नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का सत्ता संभालना, सिद्धू की कैप्टन को हटाने की कामयाबी के जश्न जैसा लग ही रहा था कि वे एक बार फिर नाराज़ हो गए और ट्विटर के ज़रिए पंजाब के कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

सिद्धू के समर्थन में पंजाब की कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी इस्तीफा दे दिया.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

सिद्धू का इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया गया है लेकिन उनके इस्तीफ़े के बाद से पंजाब कांग्रेस में आया यह नया भूचाल और बड़ा होता गया और इसे लेकर दिल्ली में मची खलबली पर बुधवार को पूरे देश की निगाह टिकी रही.

सिद्धू का वीडियो आया, क्या बोले?

सिद्धू के अचानक आए इस्तीफ़े पर अभी कयास ही लगाए जा रहे थे कि चन्नी सरकार के गठन के बाद वहां नियुक्तियों के मामले में तवज्जो न दिए जाने पर उन्होंने अपना इस्तीफ़ा दिया है कि बुधवार को उन्होंने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया.

इसमें सिद्धू ने पुलिस महानिदेशक और राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्तियों पर सवाल उठाए और बोले, "दाग़ी अफ़सरों और लीडरों का सिस्टम हमने तोड़ दिया था. दोबारा उन्हीं को लाकर, वो सिस्टम एक बार फिर खड़ा नहीं किया जा सकता, मैं इसका विरोध करता हूं."

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि "मैं हक़-सच की लड़ाई आख़िरी दम तक लड़ता रहूंगा."

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

सिद्धू ने और क्या कहा, "प्यारे पंजाबियों, 17 साल के राजनीतिक सफ़र एक उद्देश्य के साथ तय किया है. पंजाब के लोगों की ज़िंदगियों को बेहतर करना और मुद्दे की राजनीति पर एक स्टैंड लेकर खड़े रहना. यही मेरा धर्म और फ़र्ज़ रहा है और आज तक मेरा किसी से निजी झगड़ा नहीं रहा है."

"मेरी लड़ाई मुद्दों की और पंजाब के एजेंडे की है. मैं हमेशा हक़ की लड़ाई लड़ता रहा हूं और इससे कोई समझौता नहीं किया है. मेरे पिता ने यही सिखाया है जब भी कोई द्वंद्व हो तो सच के साथ रहो और नैतिकता रखो. नैतिकता के साथ कोई समझौता नहीं है."

सिद्धू ने कहा कि वो देख रहे हैं कि मुद्दों के साथ समझौता हो रहा है.

"मैं देखता हूं कि छह-छह साल पहले जिन्होंने बादलों को क्लीन चिट दे दी उन्हें उत्तरदायित्व दिया गया है. मैं न हाई कमान को गुमराह कर सकता हूं और न ही गुमराह होने दे सकता हूं. गुरु के इंसाफ़ के लिए, पंजाब के लोगों की ज़िंदगी बेहतर करने के लिए मैं किसी भी चीज़ की कुर्बानी दूंगा."

चरणजीत सिंह चन्नी

इमेज स्रोत, CHARANJEET SINGH CHANNI/FACEBOOK

इमेज कैप्शन, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

सीएम चन्नी बोले- "आओ, बैठकर बात करो"

सिद्धू के इस्तीफे को लेकर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि बैठ कर बातें करते हैं.

चरणजीत सिंह चन्नी ने संवाददाताओं से कहा, "जो प्रधान होता है, वो पार्टी का हेड होता है. हेड को परिवार में बैठकर अपनी बातों को मजबूती के साथ आगे रखना चाहिए."

"मैंने आज भी सिद्धू साहब से टेलीफ़ोन पर बात की है. सिद्धू साहब ने जो सवाल उठाए हैं, उन्हें मिल कर दूर किया जाएगा."

उन्होंने आगे कहा, "पार्टी ही हमेशा सुप्रीम होती है, सरकार पार्टी की बात को मानती है. आप आओ, बैठकर बात करो, जिस तरह से आपको कोई ग़लतियां लग रही हैं, आप पहले भी उन्हें उठा सकते थे, अब भी उठा सकते हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

कैप्टन की अमित शाह से मुलाक़ात

बुधवार को सिद्धू के इस वीडियो के बाद यह भी ख़बर आई कि कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे.

हालांकि कैप्टन ने अपनी मुलाक़ात में अमित शाह के साथ लंबे समय से चल रहे किसानों के आंदोलन, तीन नए कृषि क़ानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी जैसे मुद्दों पर चर्चा की.

सीएम पद छोड़ने के बाद कैप्टन का रुख क्या होगा यह तो आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा. लेकिन इस बीच पूरे प्रकरण पर कांग्रेस के भीतर ही बयानबाज़ी शुरू हो गई.

मनीष तिवारी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मनीष तिवारी

तेज़ हुई गुटबाजी, सामने आए तिवारी-सिब्बल

कुछ वरिष्ठ नेताओं ने ख़ुल कर बयान दिए. सबसे पहले वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी का अमरिंदर सिंह के पक्ष में बयान आया.

उन्होंने कहा कि पंजाब को इस समय किसी सुरक्षित हाथों में दिया जाना चाहिए था.

मनीष तिवारी ने नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिए बग़ैर कहा, "जिन लोगों को राज्य की देखभाल की ज़िम्मेदारी दी गई थी उन्हें पूरे हालात का अंदाज़ा भी नहीं था."

मीडिया से मनीष तिवारी ने कहा, "पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और इसे सुरक्षित हाथों में सौंपा दिया जाना चाहिए था लेकिन यह मामला बुरी तरह से हैंडल किया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है."

कपिल सिब्बल

इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी बोले. उन्होंने पंजाब के बारे में कहा कि वहां जो कुछ भी हो रहा है उसका फ़ायदा पाकिस्तान उठा सकता है.

उन्होंने कहा, "हमें पंजाब का इतिहास मालूम है और वहां उग्रवाद के दिन भी याद हैं. कांग्रेस की कोशिश होनी चाहिए कि वो एकजुट रहें."

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके एक वरिष्ठ सहयोगी जल्द ही पार्टी अध्यक्ष को चिट्ठी लिखने वाले हैं जिसमें वे तुरंत सेंट्रल वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाने की बात कहेंगे ताकि पार्टी की मौजूदा हालत पर चर्चा की जा सके.

सिब्बल ने कहा कि उनकी पार्टी में कोई अध्यक्ष नहीं है, इसलिए उन्हें नहीं मालूम कि कांग्रेस में फ़ैसले कौन कर रहा है.

उन्होंने कहा, "हमें मालूम भी है और नहीं भी."

इसके बाद समाचार एजेंसी एएनआई ने कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी कि पार्टी के वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस कार्यसमिति की आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग की है.

अजय माकन

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अजय माकन

"पार्टी ने जो पहचान दी है, उसे कमज़ोर न करें"

पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाने के बाद वरिष्ठ नेताओं का नाम लिए बग़ैर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया जो पार्टी के अंदर बढ़ती गुटबाजी के काफी हद तक संकेत दे रहा है. उन्होंने लिखा, "सुनिए 'जी-हुजूर':- पार्टी की 'अध्यक्ष' और 'नेतृत्व' वही है, जिन्होंने आपको हमेशा संसद पहुंचाया, पार्टी के अच्छे वक़्त में आपको 'मंत्री' बनाया, विपक्ष में रहे, तो आपको राज्यसभा पहुंचाया, अच्छे-बुरे वक़्त में सदैव जिम्मेदारियों से नवाजा.. और जब 'वक़्त' संघर्ष का आया, तो..."

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन भी बोले, "बिना किसी सांगठनिक पृष्ठभूमि के सोनिया गांधी ने कपिल सिब्बल को मंत्री बनाया. पार्टी में हर किसी की सुनी गई है. मैं कपिल सिब्बल और अन्य नेताओं से ये कहना चाहता हूं कि पार्टी ने जो पहचान उन्हें दी है, वे उसे कमज़ोर न करें."

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बना कर कांग्रेस वहां की राजनीति में दलित सिख और जाट सिख की जुगलबंदी के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही थी लेकिन अब यह नया घमासान शुरू हो गया है.

पार्टी के भीतर चल रहा यह संकट आगे क्या रुख लेगा इस पर पूरे देश की नज़र टिकी है क्योंकि यह कैप्टन, सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के साथ साथ कांग्रेस के मजबूत क़िले (पंजाब) में उसका भविष्य भी निर्धारित करेगा.

कॉपी: अभिजीत श्रीवास्तव

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)