एएमयू पोस्टर विवाद: योगी सरकार के मंत्री बोले मंजूर नहीं 'तालिबानी सोच', होगी कड़ी कार्रवाई

इमेज स्रोत, Amu
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोक्टर प्रोफ़ेसर मोहम्मद वसीम अली ने बताया है कि कुलपति प्रोफ़ेसर तारिक़ मंसूर के ख़िलाफ़ लगाए गए पोस्टर हटा दिए गए हैं. ये पोस्टर 23 और 24 अगस्त के बीच की रात में लगाए गए थे.
प्रोक्टर वसीम अली के मुताबिक यूनिवर्सिटी के कुलपति ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 'कल्याण सिंह ने निधन पर शोक व्यक्त किया' था. ये पोस्टर इसके बाद ही लगाए गए थे और इनमें कुलपति के शोक जाहिर करने को 'शर्मनाक़' बताया गया था.
इन पोस्टरों की जानकारी सामने आने के बाद से अलीगढ़ से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक बयानों का दौर शुरू हो गया और एक नया विवाद शुरू हो गया.
उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे 'माहौल बिगाड़ने की कोशिश' बताते हुए पोस्टर लगाने वालों को चेतावनी दी है और कहा है कि यूनिवर्सिटी में 'तालिबानी मानसिकता' नहीं चलने दी जाएगी.
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'देश और समाज विरोधी लोगों से निपटना जानते हैं.'

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया था. 89 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस लेने वाले कल्याण सिंह अलीगढ़ के रहने वाले थे और उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत भी यहीं से की थी.
कल्याण सिंह के निधन के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति ने शोक जाहिर किया था. विवाद की वजह बने पोस्टर इसी के बाद लगाए गए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पोस्टर में क्या लिखा था?
यूनिवर्सिटी के प्रोक्टर प्रोफ़ेसर वसीम अली ने बताया, "ये पोस्टर यूनिवर्सिटी की जामा मस्जिद की बाहरी दीवार पर लगाए गए थे. दो-तीन पोस्टर एक दूसरी जगह ज़मीन पर मिले थे. मैं अपने सूत्रों के जरिए पता कर रहा हूं कि ये पोस्टर किसने लगाए थे. "
उन्होंने आगे कहा, "जब ये (पोस्टर लगाना) मेरी जानकारी में आया तो मैंने पोस्टर हटवा दिए."
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पोस्टर में लिखा था, "अपराधी के लिए दुआ करना ना काबिल-ए-माफी अपराध है. "
पोस्टर में लिखा था, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर एएमयू के वीसी का शोक संवेदना जाहिर करना न सिर्फ़ शर्म का मामला है बल्कि इससे हमारे समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भी चोट पहुंचती है. "
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
पोस्टर में आरोप लगाया गया, "कल्याण सिंह न सिर्फ़ बाबरी मस्जिद ध्वंस के मुख्य दोषी हैं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने के भी अपराधी हैं. "

इमेज स्रोत, Twitter/Mohsinrazabjpup
सरकार की चेतावनी
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा ने इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि कुलपति ने 'हमारी संस्कृति' के मुताबिक व्यवहार किया. लेकिन ऐसे पोस्टर लगाना माहौल को दूषित करने की कोशिश है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने कहा, " ये हिंदुस्तान की यूनिवर्सिटी है. यहां तालिबान नहीं हैं. ये माहौल को दूषित करने की कोशिश है. अगर वहां (यूनिवर्सिटी में) कुछ लोग तालिबानी सोच के हैं तो हम उनका इलाज उसी के मुताबिक करेंगे."
मंत्री ने कहा, "इस मामले की जांच की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि ये मामला दूसरों के लिए मिसाल बन सके."
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी ने क्या कहा?
भारतीय जनता पार्टी ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
पार्टी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अच्छी तरह से जानते हैं कि देश विरोधी और समाज विरोधी लोगों से कैसा बर्ताव करना है. ये लोग प्रधानमंत्री मोदी के विकास की योजना को रोकना चाहते हैं लेकिन इन्हें कभी कामयाबी नहीं मिलेगी."

इमेज स्रोत, Getty Images
कल्याण सिंह का अलीगढ़ से नाता
कल्याण सिंह का जन्म अलीगढ़ ज़िले की अतरौली तहसील के मढ़ौली गाँव में पाँच जनवरी 1935 को हुआ था.
वे साल 1967 में जनसंघ के टिकट पर अतरौली सीट से पहली बार विधानसभा पहुँचे और साल 1980 तक लगातार इस सीट से जीतते रहे.
अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ध्वंस के समय वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. वो दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.
उनका निधन 21 अगस्त को लनखऊ में हुआ और उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को बुलंदशहर के नरौरा में किया गया.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















