अफ़ग़ानिस्तान से भारत का निकलना शुरू, अधर में भारी निवेश - प्रेस रिव्यू

काबुल हवाई अड्डा

इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN

रविवार को तालिबान के काबुल में प्रवेश करने के बाद राजधानी के केंद्र में मौजूद डिप्लोमैटिक एरिया में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह ख़त्म हो गई. इसी इलाक़े में मौजूद भारतीय दूतावास के बक्सों में बंद सामान रखा देखा गया.

अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक ख़बर के अनुसार भारत सरकार अपने दूतावास के सभी कर्मचारियों को रविवार रात को एक विशेष उड़ान के ज़रिए ईरान से होते हुए भारत वापस लाने की योजना बनाई है.

अख़बार के मुताबिक भारतीय दूतावास के दरवाज़े सम्राट अशोक के स्तंभ की छह फ़ीट की प्रतिमूर्ति और दर्जनों सील किए हुए कार्टन रखे थे.

अख़बार कहता है कि भारत के लिए ये केवल भारतीयों के वहां से निकालने की प्रक्रिया नहीं है बल्कि बीते दो दशकों में अफ़ग़ानिस्तान के साथ बनाए अपने रिश्तों पर फिर से विचार करने का वक्त है.

इन सालों में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में क़रीब 500 छोटी-बड़ी परियोजनाओं में निवेश किया है जिनमें, स्कूल, अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, बच्चों के होस्टल और पुल शामिल हैं. यहां तक कि भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में गणतंत्र की निशानी के तौर पर खड़ा संसद भवन, सलमा बांध और ज़रांज-देलाराम हाइवे में भी भारी निवेश किया है.

इनके अलावा भारत करोड़ों रुपये निवेश कर ईरान के चाबहार बंदरगाह के विकास का काम कर रहा है जिसे जोड़ने वाली सड़क अफ़ग़ानिस्तान से होकर जाती है.

एक भारतीय राजनयिक के हवाले से अख़बार ने लिखा है कि 'उन्हें नहीं पता कि अब इन परियोजनाओं का भविष्य क्या होगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इन परियोजनाओं को नुक़सान पहुंचा तो हानि आम नागरिकों को ही होगी.'

अख़बार कहता है कि भारत का नुक़सान इससे कहीं अधिक है क्योंकि तालिबान के सत्ता में आने से अफ़ग़ानिस्तान में उसका प्रभाव भी ख़त्म हो सकता है.

अख़बार के अनुसार भारत इस पूरे मामले में कैसी प्रतिक्रिया देता है ये इस बात पर निर्भर करेगा कि तालिबान भारत के प्रति क्या रुख़ अख़्तियार करता है.

हैती में भूकंप

इमेज स्रोत, REUTERS/Ralph Tedy Erol

हैती में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1297 हुई

हैती की सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने बताया है कि शनिवार को आए 7.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या 1297 हो गई है.

इस शक्तिशाली भूकंप की वजह से कस्बों से लेकर शहरों में कई इमारतें तबाह हो गई हैं और बचाव अभियान में लगे दल मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन भूकंप के बाद से लगातार हल्के झटके आ रहे हैं.

अंग्रेजी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़, सोमवार को आपदा प्रभावित इलाके से एक ट्रॉपिकल तूफ़ान ग्रेस के टकराने का पूर्वानुमान सामने आया है.

प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने आपातकाल की घोषणा करते हुए कहा है कि वह अपने प्रशासन के सभी संसाधनों को पीड़ितों की मदद के लिए लगाएंगे."

भूकंप और उसके बाद आने वाले झटकों की वजह से कई चर्च, होटल, अस्पताल और घर तबाह हो गए हैं. इसकी वजह से भूस्खलन की एक भयानक घटना भी सामने आई है जिससे लेस कायेस शहर से जेरेमी तक जाने वाला मुख्य मार्ग बंद हो गया है.

रविंद्र जडेजा का विकेट चटकाने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन इली

इमेज स्रोत, Reuters/Paul Childs

इमेज कैप्शन, रविंद्र जडेजा का विकेट चटकाने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन इली

भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरे टेस्ट के चौथे दिन क्या हुआ?

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने 82 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए हैं.

भारतीय टीम की ओर से चौथे दिन सबसे ज़्यादा रन अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने बनाए हैं. उन्होंने 146 बॉल पर 61 और 206 बॉल पर 45 रन बनाए.

अंग्रेजी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़, कप्तान कोहली से लेकर रोहित शर्मा और केएल राहुल कोई ख़ास करिश्मा नहीं दिखा सके. और इसकी झल्लाहट कप्तान विराट कोहली के चेहरे पर साफ़ नज़र आई.

शर्मा का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कोहली ने आते आते तीन चौके जड़ दिए. ऐसा लग रहा था कि वह अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं लेकिन इसके बाद मात्र 20 रन के कुल स्कोर पर कोहली पवेलियन रवाना हो गए. ये एक ऐसा झटका था जिससे टीम इंडिया उबर ही नहीं पाई.

इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने तीन विकेट, मोइन अली ने दो और सैम कुरन ने एक विकेट लिया.

टीम इंडिया सोमवार को स्कोर कार्ड को 181 रन से आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी. लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में भारत की ओर से पहले 364 रन बनाए गए थे. इसके बाद इंग्लैंड ने 391 रन बनाए थे.

स्कूली छात्राएं
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में आज से खुलेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सोमवार 16 अगस्त से स्कूलों को एक बार फिर खोलने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.

हिंदी अख़बार दैनिक जागरण के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश में माध्यमिक कक्षाओं के लिए स्कूलों को आज, 16 अगस्त 2021 से खोला जा रहा है. उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए राज्य के सभी शासकीय और निजी विद्यालयों को खोले जाने के लिए शासनादेश 2 अगस्त 2021 को ही जारी कर दिया गया था.

इसके अनुसार छात्र हित में, सत्र को नियमित करने और छात्रों का शिक्षण कार्य सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्यों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल पालन करते हुए राज्य के स्कूलों में शिक्षण कार्य आज से शुरू किये जाएंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, आंध्र प्रदेश में भी सोमवार से स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. राज्य सरकार ने बीती 23 जुलाई को मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के साथ हुई एक बैठक में ये फैसला लिया है.

शिक्षा मंत्री अदिमूलापु सुरेश ने बताया है कि स्कूलों में सोमवार के दिन को एक महोत्सव की तरह मनाया जाएगा और कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)