भारत के हाथ से ऐसे फिसला कांस्य पदक - देखें तस्वीरों में

भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में इतिहास बनाने से चूक गई. कांस्य पदक के लिए मुक़ाबला कर रही भारतीय टीम की ब्रिटेन के हाथों 4-3 से हार हो गई.

टोक्यो हॉकी मैच

इमेज स्रोत, ANNE-CHRISTINE POUJOULAT/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, पहले क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन की टीम आक्रामक रही, लेकिन भारतीय टीम ने भी जमकर बचाव किया. ब्रिटेन को पैनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन गोल नहीं हो पाया. दोनों टीम 0-0 पर रहीं.
टोक्यो हॉकी मैच

इमेज स्रोत, Clive Mason/Getty Images

इमेज कैप्शन, लेकिन, दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही ब्रिटेन की एलेना रेयर ने पहला गोल दागकर भारत पर बढ़ बना ली.
टोक्यो हॉकी मैच

इमेज स्रोत, ANNE-CHRISTINE POUJOULAT/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय टीम ने पैनल्टी कॉर्नर भी बचाए, लेकिन अभी तक कोई गोल नहीं हो पाया.
टोक्यो हॉकी मैच

इमेज स्रोत, Clive Mason/Getty Images

इमेज कैप्शन, क़रीब 10 मिनट बाद ब्रिटेन ने एक गोल और करके भारत पर 2-0 की बढ़त बना ली. ये गोल ब्रिटेन की खिलाड़ी सारा रॉबर्टसन ने किया.
टोक्यो हॉकी मैच

इमेज स्रोत, Clive Mason/Getty Images

इमेज कैप्शन, लेकिन, भारतीय टीम ने भी इसके बाद शानदार वापसी की. गुरजीत कौर ने लगातार मिले पैनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए भारत को 2-2 की बराबरी पर ला दिया.
टोक्यो हॉकी मैच

इमेज स्रोत, Alexander Hassenstein/Getty Images

इमेज कैप्शन, पहला हाफ़ ख़त्म होते-होते भारत ने ब्रिटेन पर बढ़त हासिल कर ली. भारतीय खिलाड़ी वंदना कटारिया ने एक गोल दागकर भारत को 3-2 से आगे कर दिया.
टोक्यो हॉकी मैच

इमेज स्रोत, Clive Mason/Getty Images

इमेज कैप्शन, हाफ़ टाइम के बाद ब्रिटेन की टीम ने आक्रामक खेल शुरू किया. भारत ने पैनल्टी कॉर्नर भी बचाया, लेकिन ग्रेट ब्रिटेन की कप्तान होली पीयर्न ने एक गोल करके ब्रिटेन को बराबरी पर ला खड़ा किया.
टोक्यो हॉकी मैच

इमेज स्रोत, Alexander Hassenstein/Getty Images

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन की टीम लगातार हावी रहते हुए गोल की कोशिशें करती रही और भारतीय गोलकीपर सविता ने उन्हें विफल भी किया. तीसरे क्वार्टर के आख़िर तक दोनों टीम 3-3 की बराबरी पर थीं.
टोक्यो हॉकी मैच

इमेज स्रोत, Alexander Hassenstein/Getty Images

इमेज कैप्शन, चौथा क्वार्टर निर्णायक साबित हुआ और ब्रितानी खिलाड़ी ग्रेस बाल्सडन ने चौथा गोल कर ब्रिटेन को मैच में 4-3 से आगे कर दिया.
टोक्यो हॉकी मैच

इमेज स्रोत, Alexander Hassenstein/Getty Images

इमेज कैप्शन, इस बीच भारत की दो खिलाड़ियों उदिता को येलो कार्ड और शर्मिला को ग्रीन कार्ड मिलने के कारण कुछ देर के लिए मैच से बाहर भी होना पड़ा.
टोक्यो हॉकी मैच

इमेज स्रोत, ANNE-CHRISTINE POUJOULAT/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत ने आख़िरी समय में जबर्दस्त कोशिश की, लेकिन गोल करने में सफ़ल नहीं हो सकी और ब्रिटेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)