टोक्यो ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम ने कैसे रचा इतिहास - देखें तस्वीरों में

टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक के मुक़ाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद कोई पदक जीता है.

पहले क्वार्टर में ही तिमुर ओरुज़ ने गोल दागकर जर्मनी को भारत पर 1-0 की बढ़त दिलाई थी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पहले क्वार्टर में ही तिमुर ओरुज़ ने गोल दागकर जर्मनी को भारत पर 1-0 की बढ़त दिलाई थी
दूसरे क्वार्टर में सिमरनजीत सिंह ने शानदार रिवर्स फ्लिक लगाते हुए स्कोर 1-1 पर बराबरी पर कर दिया

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दूसरे क्वार्टर में सिमरनजीत सिंह ने शानदार रिवर्स फ्लिक लगाते हुए स्कोर 1-1 पर बराबरी पर कर दिया
दूसरे क्वार्टर में जब भारत ने स्कोर 1-1 पर बराबर कर लिया तो जर्मनी ने लगातार 2 गोल करके भारत पर 3-1 की बढ़त बना ली

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दूसरे क्वार्टर में जब भारत ने स्कोर 1-1 पर बराबर कर लिया तो जर्मनी ने लगातार 2 गोल करके भारत पर 3-1 की बढ़त बना ली
भारत जब जर्मनी से 1-3 से पिछड़ चुका था तब सिमरनजीत सिंह और हार्दिक सिंह ने भारत को वापसी दिलाते हुए हाफ़ टाइम 3-3 से बराबरी पर समाप्त कर दिया

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, भारत जब जर्मनी से 1-3 से पिछड़ चुका था तब सिमरनजीत सिंह और हार्दिक सिंह ने भारत को वापसी दिलाते हुए हाफ़ टाइम 3-3 से बराबरी पर समाप्त कर दिया
तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया और रुपिंदर पाल सिंह ने उसे गोल में तब्दील करने में कोई कमी नहीं छोड़ी और इसी के साथ ही भारत ने जर्मनी पर 4-3 की बढ़त बना ली थी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया और रुपिंदर पाल सिंह ने उसे गोल में तब्दील करने में कोई कमी नहीं छोड़ी और इसी के साथ ही भारत ने जर्मनी पर 4-3 की बढ़त बना ली थी
तीसरे क्वार्टर के दौरान सिमरनजीत सिंह ने अपना दूसरा गोल करते हुए भारत को जर्मनी पर 5-3 की बढ़त दिला दी. एक समय जर्मनी से 3-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम ने तीसरा क्वार्टर 5-3 पर ख़त्म किया

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, तीसरे क्वार्टर के दौरान सिमरनजीत सिंह ने अपना दूसरा गोल करते हुए भारत को जर्मनी पर 5-3 की बढ़त दिला दी. एक समय जर्मनी से 3-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम ने तीसरा क्वार्टर 5-3 पर ख़त्म किया
चौथे क्वार्टर में जर्मनी ने वापसी करते हुए शुरुआती मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में सफलता पाई और स्कोर 5-4 पर ला दिया

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, चौथे क्वार्टर में जर्मनी ने वापसी करते हुए शुरुआती मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में सफलता पाई और स्कोर 5-4 पर ला दिया
चौथे क्वार्टर के आख़िरी मिनटों में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वो उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई और भारत ने 5-4 से जीत दर्ज की.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, चौथे क्वार्टर के आख़िरी मिनटों में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वो उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई और भारत ने 5-4 से जीत दर्ज की.
पूरे ओलंपिक में गोलकीपर पी श्रीजेश के प्रदर्शन की ख़ासी तारीफ़ की गई और उन्होंने जर्मनी के ख़िलाफ़ एक बार फिर अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पूरे ओलंपिक में गोलकीपर पी श्रीजेश के प्रदर्शन की ख़ासी तारीफ़ की गई और उन्होंने जर्मनी के ख़िलाफ़ एक बार फिर अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया.